बीते दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक युवक महेंद्र प्रजापति की हत्या कर दी गयी। वहीं सोशल मीडिया में इस मामले को जातिगत रंग दिया गया। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि महेंद्र प्रजापति की हत्या की वारदात को उसकी ही जाति और परिवार के सदस्य ने अंजाम दिया था।
अनुज इन्द्र्वाल ने एक्स पर लिखा, ‘उत्तरप्रदेश अब बन चुका हत्या प्रदेश प्रयागराज के कुसवां निवासी छोटू उर्फ महेंद्र_प्रजापति (28) पुत्र काशीप्रसाद प्रजापति की सिर कूंचकर हत्त्या प्रजापति समाज की हत्याओं का गढ़ बना उप्र. ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था’
उत्तरप्रदेश अब बन चुका हत्या प्रदेश#प्रयागराज के कुसवां निवासी छोटू उर्फ #महेंद्र_प्रजापति (28) पुत्र #काशीप्रसाद प्रजापति की सिर कूंचकर हत्त्या
— Anuj Indrawal (@anuj_indrawal) April 13, 2025
प्रजापति समाज की हत्याओं का गढ़ बना उप्र.
ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था @Uppolice @dgpup @myogiadityanath @UPGovt pic.twitter.com/V3eIcE52iU
आलोक प्रजापति ने लिखा, ‘प्रयागराज के कुसवां निवासी छोटू उर्फ महेंद्र प्रजापति (28) पुत्र काशी प्रसाद प्रजापति की सिर कूंचकर हत्त्या प्रजापति समाज की हत्याओं का गढ़ बना उत्तर प्रदेश’
#प्रयागराज के कुसवां निवासी छोटू उर्फ महेंद्र #प्रजापति (28) पुत्र काशी प्रसाद प्रजापति की सिर कूंचकर हत्त्या
— Alok Kumar Prajapati (@alokkprajapati) April 12, 2025
प्रजापति समाज की हत्याओं का गढ़ बना उत्तर प्रदेश@Uppolice pic.twitter.com/1Hv5nQYIvD
अजय प्रजापति ने लिखा, ‘प्रयागराज के कुसवां निवासी छोटू उर्फ महेंद्र प्रजापति (28) पुत्र काशी प्रसाद प्रजापति की सिर कूंचकर हत्त्या प्रजापति समाज की हत्याओं का गढ़ बना उत्तर प्रदेश’
#प्रयागराज के कुसवां निवासी छोटू उर्फ महेंद्र #प्रजापति (28) पुत्र काशी प्रसाद प्रजापति की सिर कूंचकर हत्त्या
— Ajay Prajapati, अजय प्रजापति (@AjaySPST) April 12, 2025
प्रजापति समाज की हत्याओं का गढ़ बना उत्तर प्रदेश@Uppolice pic.twitter.com/XPE7U1Kblt
प्रजापति इंद्र बजरंगी ने लिखा, ‘इसका जवाब हम 27 में देंगे #प्रयागराज के कुसवां निवासी छोटू उर्फ महेंद्र #प्रजापति (28) पुत्र काशी प्रसाद प्रजापति की सिर कूंचकर हत्त्या प्रजापति समाज की हत्याओं का गढ़ बना उत्तर प्रदेश’
इसका जवाब हम 27 में देंगे#प्रयागराज के कुसवां निवासी छोटू उर्फ महेंद्र #प्रजापति (28) पुत्र काशी प्रसाद प्रजापति की सिर कूंचकर हत्त्या
— Prajapati Inder Bajrangi (@prajaptiinder) April 13, 2025
प्रजापति समाज की हत्याओं का गढ़ बना उत्तर प्रदेश@Uppolice @yadavakhilesh @myogiadityanath @palshyamLalsp pic.twitter.com/NsfyTVrNAL
इसके आलावा संदीप मौर्या, शिवबचन यादव ने भी इसे पोस्ट किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया तो हिंदुस्तान और न्यूज18 की वेवसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। 12 अप्रैल 2025 को प्रकाशित इन रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुसवां गांव निवासी पिकअप चालक महेंद्र प्रजापति की हत्या रिश्ते के भांजे ने ही साथी संग मिलकर की थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के रिश्ते के भांजे आकाश प्रजापति पुत्र रामप्रकाश, उसके चचेरे भाई रोहित प्रजापति पुत्र चुलबुल व इनके साथी छोटू उर्फ विजय भारती पुत्र रामचंद्र को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आकाश ने बताया कि वह अपनी मामी की बहन यानी साली से प्यार करता था। इसी को लेकर मामा महेंद्र उसे धमकाने लगा था। डर और गुस्से में आकर आकाश ने अपने चचेरे भाई रोहित और दोस्त विजय भारती उर्फ छोटू के साथ मिलकर महेंद्र को शराब पिलाई और फिर ईंट से सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

इस मामले में एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा लिखे जाने के कुछ घंटे बाद मनौरी स्थित रेलवे पुलिया के पास से गिरफ्तार किए गए नामजद आरोपियों ने ही वारदात को अंजाम देने का जुर्म कुबूल किया। सीओ चायल सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का राजफाश कर तीनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।
दावा | हकीकत |
यूपी प्रजापति समाज की हत्याओं का गढ़ बन गया है, प्रयागराज में महेंद्र प्रजापति की हत्या कर दी गयी। | प्रयागराज में महेंद्र प्रजापति की हत्या की वारदात को उसकी ही जाति और परिवार के सदस्य आकाश प्रजापति, रोहित प्रजापति और उनके साथी विजय भारती ने अंजाम दिया था। |