Breaking
12 Mar 2025, Wed

यह वीडियो मध्यप्रदेश में किसानों पर लाठीचार्ज का नहीं है

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी कुछ लोगों पर लाठीचार्ज करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि मध्यप्रदेश के सिंगरौली में सीएम मोहन यादव की सरकार में किसानों को पीटा गया।

सपा नेता मनोज यादव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अपने आका अडानी को खुश करने के लिए सिंगरौली के किसानों की दुश्मन बनी मोहन सरकार !! अडानी की कंपनी के लिए किसानों से जमीनें छीन ली गई, ना उन्हें सही विस्थापन मिला ना अपनी जमीन का सही दाम! नौकरी का वादा भी पूरा नहीं किया और हक मांगने पर लाठियां बरसा दी गई! आकाओं को खुश करने में अन्नदाताओं पर मोहन सरकार की पुलिस का यह अत्याचार कायराना है!’

राहुल सिंह ने लिखा, ‘मध्यप्रदेश के सिंगरौली से भयानक और डरावनी खबर आ रही है। मध्यप्रदेश पुलिस ने किसानों को बुरी तरह पीटा है। किसान अपनी जमीन का मुआवजा मांग रहे थे लेकिन उन्हें उसके बदले में पुलिस की लाठियां मिलीं।’

अशोक ने लिखा, ‘अडानी को खुश करने के लिए सिंगरौली के किसानों की दुश्मन बनी मोहन सरकार अडानी की कंपनी के लिए किसानों से जमीनें छीन ली गई, ना उन्हें सही विस्थापन मिला ना अपनी जमीन का सही दाम! नौकरी का वादा भी पूरा नहीं किया और हक मांगने पर लाठियां बरसा दी गई!’

एमपी यूथ कांग्रेस ने लिखा, ‘सिंगरौली अडानी की कंपनी अत्याचार विस्थापितों को जमीन का वाजिब दाम नहीं! फिर पीड़ित परिवारों को नौकरी भी नहीं! निहत्थे अन्नदाताओं पर पुलिस के डंडे! मोहन यादव जी, दिल्ली के आदेश पर ये अत्याचार क्यों? किसान ‘सरकारी गुंडागर्दी’ को कब तक सहन करेगा?’

नई दिल्ली कांग्रेस ने लिखा, ‘अडानी को खुश करने के लिए सिंगरौली के किसानों की दुश्मन बनी मोहन सरकार! अडानी की कंपनी के लिए किसानों से जमीनें छीन ली गई,ना सही विस्थापन मिला ना जमीन का सही दाम!नौकरी का वादा भी पूरा नहीं किया और हक मांगने पर लाठियां बरसा दी गई! गरीबों को लूटकर अडानी की जेब भर रही है मोदी सरकार।’

इसके अलावा सुमन, दीपेश, शिव कुमार पटेल ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? अपनी पड़ताल में हमने इस वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो यह वीडियो हमे राजस्थान के नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल के एक्स हैंडल पर पर मिला। 8 जनवरी 2025 को इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि किसान विरोधी भाजपा सरकार में बैठे कुछ दलाल प्रवृति के नेताओं की सह तथा JSW सीमेंट कंपनी से सांठ -गांठ करके आज जिला पुलिस अधीक्षक नागौर ने किसानों का धरना उठाने के लिए बर्बरतापूर्वक लाठियां चलवाई, जिससे कई किसान व महिलाएं घायल हो गई | नागौर जिले में सरासनी गांव की सरहद पर JSW सीमेंट कंपनी के खिलाफ लोकतांत्रिक रूप से चल रहे धरने में पुलिस के माध्यम से आंदोलन को कुचलने का जो प्रयास कुछ लोगो ने किया, उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा, पुलिस की यह लाठी किसानों की आत्मा पर चोट है।

इसके बाद हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो 9 जनवरी 2025 को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि नागौर में सीमेंट प्लांट लगाने के लिए कंपनी जेएसडब्ल्यू द्वारा किसानों से खरीदी जमीन का उचित दाम नहीं देने के विरोध में 135 दिनों से चल रहा धरना-प्रदर्शन हिंसक हो गया। सुरपालिया थाना क्षेत्र के सरासनी गांव में धरने पर बैठे किसानों को खदेड़ने के लिए सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई।

इस सम्बन्ध में हमे ईटीवी भारत की वेबसाइट पर भी एक रिपोर्ट मिली। 8 जनवरी 2025 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस पूरे मामले के बाद नागौर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में कंपनी और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं किसानों के प्रतिनिधि मंडल को बुलाया गया है। पंचायत समिति में मीटिंग चल रही है। किसान इस बात पर अड़े हैं कि जमीनों के जो पैसे हैं उनके दाम बढ़ाकर दिए जाएं, फिलहाल पूरे मामले में जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित नजर बनाए हुए हैं।

दावा मध्यप्रदेश के सिंगरौली में सीएम मोहन यादव की सरकार में किसानों पर लाठीचार्ज किया गया।
हकीकतयह वीडियो मध्य प्रदेश का नहीं, राजस्थान के नागौर का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *