Breaking
29 Oct 2025, Wed

यह वीडियो वोट चोरी को लेकर मणिपुर-कोलकाता में पीएम मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नहीं है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर के चुराचांदपुर और इंफाल पहुंचे। मणिपुर में मई, 2023 में हिंसा भड़कने के बाद पीएम PM मोदी का यह पहला दौरा है। इस बीच सोशल मीडिया में सड़को पर लोगों के हुजूम का एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो के साथ दावा है कि मणिपुर में लोग पीएम का विरोध कर रहे हैं। इसी वीडियो को कोलकाता में विरोध प्रदर्शन के दावे के साथ भी वायरल किया गया है। इस वीडियो में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जैसे नारें सुनाई देते हैं।

डॉ. विलास खारत ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मणिपुर की जनता ने मोदी, RSS, भाजपा को नकारा है अब नेपाल जैसा ही जनांदोलन भारत में होने का संकेत है यह’ 

मोहम्मद समीर ने लिखा, ‘ये लो कोलकाता में भी “वोट चोर गद्दी छोड़” का जनसैलाब उमड़ आया,  अब जनता को रोक पाना उतना ही मुश्किल है जितना हाथी को चड्डी पहनाना’

नाजनीन अख्तर ने लिखा, ‘ये लो कोलकाता में भी #वोटचोर_गद्दीछोड़ का  जनसैलाब उमड़ आया,  अब जनता को रोक पाना उतना ही मुश्किल है जितना हाथी को चड्डी पहनाना..  इसलिए प्रिय मोदी जी को चाहिए अब प्रेम से गद्दी छोड़ दें, बाकी मोदी जी खुद समझदार है’

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो यह वीडियो हमे ‘Trisha Roy‘ के यूट्यूब चैनल पर मिला। Trisha Roy ने इस वीडियो को 14 अप्रैल 2025 को कोलकाता का बताते हुए अपलोड किया था। इस वीडियो में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जैसे नारें नहीं हैं।

पड़ताल में हमे वायरल वीडियो से मिलता जुलता वीडियो एक दूसरे यूट्यूब चैनल ‘Imran official‘ पर मिला। इस वीडियो को 15 अप्रैल को अपलोड किया गया था, वीडियो के कैप्शन में बंगाली में लिखा है कि वक्फ अधिनियम को निरस्त करने की मांग को लेकर आईएसएफ का विशाल मार्च।

इसके बाद हमे इस सम्बन्ध में टाइम्स की तस्वीर भी मिली। 14 अप्रैल की इस तस्वीर के साथ बताया गया है कि कोलकाता में इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के समर्थकों ने भारी संख्या में वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के विरोध में प्रदर्शन किया। यह विरोध मार्च 14 अप्रैल 2025 को सीलदह स्टेशन क्षेत्र से शुरू होकर रामलीला मैदान तक गया और रेड रोड पर लंबे समय तक यातायात ठप कर दिया।

यहाँ बता दें कि वोट चोरी का मुद्दा 7 अगस्त 2025 को सामने आया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग और भाजपा पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में फर्जी मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं और पारदर्शिता की कमी है।

दावा हकीकत
मणिपुर और कोलकाता में पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन हुआ, वोट चोर गद्दी छोड़ के नारें लगाए गये।यह वीडियो पश्चिम बंगाल के कोलकाता में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ आईएसएफ के विरोध प्रदर्शन का है। अप्रैल माह के इस वीडियो में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जैसे नारों को अलग से जोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *