सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो एक युवती का कहना है कि वो अपने भाई से प्यार करती थी इसीलिए उससे शादी कर ली है। लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए भाई बहन के रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकी पड़ताल में पता चलता है कि इस वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है।
सनातनी ब्राह्मणी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भाई बहन के जैसा पवित्र रिश्ता और कोई रिश्ता होता ही नहीं, उस रिश्ते को कलंकित कर दिया इन निर्लज्ज कुकर्मियों ने। थू है ऐसे घटिया कृत्य पर। मनुवादियों के मनुस्मृति में यह कुसंस्कार नहीं, यह केवल बेटियार व नीलबाबा के अनुयायियों के कृत्य हो सकते हैं।’
भाई बहन के जैसा पवित्र रिश्ता और कोई रिश्ता होता ही नहीं, उस रिश्ते को कलंकित कर दिया इन निर्लज्ज कुकर्मियों ने। थू है ऐसे घटिया कृत्य पर।
— बेटी महाकाल की (सनातनी ब्राह्मणी) (@RBPPandey879) January 5, 2025
मनुवादियों के मनुस्मृति में यह कुसंस्कार नहीं, यह केवल बेटियार व नीलबाबा के अनुयायियों के कृत्य हो सकते हैं।
इसीलिए #मनुस्मृति_सर्वश्रेष्ठ_है pic.twitter.com/4g6OKxEa69
जेरी ने लिखा, ‘भाई बहन ने शादी करके सनातन की परम्परा को निभाते हुए सनातन को मज़बूत किया’
भाई बहन ने शादी करके
— Jerry (@muk_jerry) January 3, 2025
सनातन की परम्परा को निभाते हुए
सनातन को मज़बूत किया 🤮🤮🤮🤮 pic.twitter.com/4QN05fenlM
अभी ने लिखा, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है…#बहन ने #भाई से की शादी.. आप भी सुनिए भाई बहन की प्यार की कहानी… बहन अपने ही भाई के #बच्चे की मां बनने वाली… भाई बहन दोनों ने आपस में कि शादी..!’
ये रिश्ता क्या कहलाता है…#बहन ने #भाई से की शादी..
— Abhi (journalist ) (@Abhikumarlive) January 4, 2025
आप भी सुनिए भाई बहन की प्यार की कहानी… बहन अपने ही भाई के #बच्चे की मां बनने वाली… भाई बहन दोनों ने आपस में कि शादी..!#viral #viralvideo #viralvideo #Bhaibahan #BhaiBahanShaadi #ViVi国宝級イケメンランキング pic.twitter.com/kQIHAROMRT
इसके अलावा दिव्या कुमारी ने भी इस पोस्ट को पोस्ट किया है।
क्या है हकीकत? अपनी पड़ताल में हमने इस वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो हमे यह वीडियो फेसबुक पर ‘कन्हैया कश्यप उर्फ कन्हैया सिंह’ के फेसबुक अकाउंट पर मिला। इस वीडियो के 9 सेकेंड्स पर एक डिस्क्लेमर में बताया गया है कि वीडियो को केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है।
वहीं कन्हैया ने अपनी बाओ में वो बताया है कि वो प्रेंक वीडियो बनाते हैं।
दावा | भाई बहन ने शादी की। |
हकीकत | यह वीडियो स्क्रिप्टेड है, इसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है। |