प्रयागराज के महाकुंभ की आभा लोगों को बरबस अपनी ओर खींच रही है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया में एक वायरल है, इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोग आर्मी वालों पर चप्पल मार रहे हैं।
इन्द्रजीत ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकी! ये मुसलमान होते तो आज सभी सरकारी मीडिया चैनलों पर यही खबर होती , लेकिन इस धर्म के लोगों को ये सब अलाउड है शायद।’
कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकी!
— Inderjeet Barak🌾 (@inderjeetbarak) February 12, 2025
ये मुसलमान होते तो आज सभी सरकारी मीडिया चैनलों पर यही खबर होती , लेकिन इस धर्म के लोगों को ये सब अलाउड है शायद।#KumbhMela2025 pic.twitter.com/tcDFLQyeXO
सुनील ने लिखा, ‘कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकी! ये मुसलमान होते तो आज सभी सरकारी मीडिया चैनलों पर यही खबर होती, लेकिन इस धर्म के लोगों को ये सब अलाउड है शायद।’
कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकी!
— SUNIL (@sunil1997_) February 13, 2025
ये मुसलमान होते तो आज सभी सरकारी मीडिया चैनलों पर यही खबर होती ,
लेकिन इस धर्म के लोगों को ये सब अलाउड है शायद।@AnilYadavmedia1@BasavanIndia@priyanka2bharti#KumbhMela2025 pic.twitter.com/sZIqar3Fek
लोकेश मीणा ने लिखा, ‘कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकी! ये मुसलमान होते तो आज सभी सरकारी मीडिया चैनलों पर यही खबर होती , लेकिन इस धर्म के लोगों को ये सब अलाउड है शायद।’
कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकी!
— lokesh meena (@LOKESHMEEN46402) February 13, 2025
ये मुसलमान होते तो आज सभी सरकारी मीडिया चैनलों पर यही खबर होती , लेकिन इस धर्म के लोगों को ये सब अलाउड है शायद।#KumbhMela2025 pic.twitter.com/al1hs5SfSp
राज सिंह ने लिखा, ‘योगी सरकार द्वारा आयोजित कुम्भ में अव्यवस्था का यह आलम है कि परेशान जनता सेना के जवानो पर जूते चप्पले फेंक रही है।’
योगी सरकार द्वारा आयोजित कुम्भ में अव्यवस्था का यह आलम है कि परेशान जनता सेना के जवानो पर जूते चप्पले फेंक रही है।#MismanagedKumbh#योगी_इस्तीफा_दो https://t.co/JzfM1reT7a
— राज सिंह चौधरी ਰਾਜ ਸਿੰਘ ਚੌਧਰੀ راج سنگھ چوہدری (@RajSingh_Jakhar) February 13, 2025
इसके अलावा राहुल, सच्चाई की आवाज, डिम्पी, ललित, जन सवांद, सोनिया ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।
क्या है हकीकत? अपनी पड़ताल में हमे वायरल वीडियो से मिलता जुलता वीडियो एएनआई के एक्स हैंडल पर मिला। इस वीडियो को 17 नवम्बर 2024 को पोस्ट किया गया था।
#WATCH | Bihar: Security personnel use baton charge to control the massive crowd that has gathered at Gandhi Maidan in Patna to catch a glimpse of Allu Arjun and Rashmika Mandanna at the trailer launch event of 'Pushpa 2: The Rule'. pic.twitter.com/5uJ2ljVEWw
— ANI (@ANI) November 17, 2024
इसके बाद हमे दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर रिपोर्ट मिली, इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले द्रश्यों को देखा जा सकता है। नवम्बर 2024 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना के गांधी मैदान में फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। फिल्म के लॉन्चिंग से पहले पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। गांधी मैदान में फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई। करीब 1 लाख लोग गांधी मैदान पहुंचे थे। इस दौरान भीड़ ने स्टेज की तरफ चप्पल फेंकी, जिसके बाद लोग बेकाबू होने लगे। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठी चलाई।
इस सम्बन्ध में एनबीटी, ईटीवी, इंडिया टीवी की वेबसाइट पर भी प्रकाशित की गयी है।
दावा | प्रयागराज के कुंभ में लोगों ने आर्मी के जवानों को चप्पल मारी। |
हकीकत | यह वीडियो बिहार के पटना का है। बीते साल पटना में पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च किया गया, इस दौरान गांधी मैदान में बेकाबू भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। तभी किसी ने चप्पल फेंक दी थी। |