प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड रवाना हो गए हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान बैंकॉक में वह थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के साथ वार्ता करेंगे और शुक्रवार को छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में पीएम मोदी के एयरपोर्ट पहुँचने पर मोदी मोदी के नारों की आवाज आ रही है। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि एयरपोर्ट पर कोई मौजूद नहीं था लेकिन इस वीडियो में ‘मोदी-मोदी’ के नारों को एडिट कर जोड़ा दिया गया।
अमित यादव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यह वीडियो यह ANI के द्वारा पोस्ट की गई है ANI वालों कुछ तो शर्म करो भाई… एयरपोर्ट पर बैकग्राउंड में मोदी मोदी म्यूजिक चलने की क्या जरूरत थी भाई ?? दूर-दूर तक कोई दिख नहीं रहा है और बैकग्राउंड में मोदी मोदी’
यह वीडियो यह ANI के द्वारा पोस्ट की गई है
— Amit Yadav (Journalist) (@amityadavbharat) April 3, 2025
ANI वालों कुछ तो शर्म करो भाई…
एयरपोर्ट पर बैकग्राउंड में मोदी मोदी म्यूजिक चलने की क्या जरूरत थी भाई ??
दूर-दूर तक कोई दिख नहीं रहा है और बैकग्राउंड में मोदी मोदी 😁😁 pic.twitter.com/STaQXqbnYp
सूर्या समाजवादी ने लिखा, ‘मोदी जी बैंकॉक पहुंच चुके है कोई दिख नहीं रहा है लेकिन मोदी मोदी की आवाज आ रही ऐसा लग रहा है ANI वालों ने बैकग्राउंड म्यूजिक लगाया है’
मोदी जी बैंकॉक पहुंच चुके है
— Surya Samajwadi (@surya_samajwadi) April 3, 2025
कोई दिख नहीं रहा है लेकिन मोदी मोदी की आवाज आ रही ऐसा लग रहा है ANI वालों ने बैकग्राउंड म्यूजिक लगाया है 😂 pic.twitter.com/JezuIkK00K
सुहैल आजाद ने लिखा, ‘देख रहे हो हमारे PM का जलवा मोदी जी बैंकॉक पहुंच चुके है कोई दिख नहीं रहा है लेकिन मोदी मोदी की आवाज आ रही ऐसा लग रहा है ANI वालों ने बैकग्राउंड म्यूजिक लगाया है’
देख रहे हो हमारे PM का जलवा
— Suhail Azad (@suhailazad01) April 3, 2025
मोदी जी बैंकॉक पहुंच चुके है
कोई दिख नहीं रहा है लेकिन मोदी मोदी की आवाज आ रही ऐसा लग रहा है ANI वालों ने बैकग्राउंड म्यूजिक लगाया है 😂 pic.twitter.com/omawmvk9la
इसके अलावा राघव सिंह, सुमन ने भी इस वीडियो को एडिट बताते हुए पोस्ट किया है।
क्या है हकीकत? अपनी पड़ताल में हमे एक दूसरा वीडियो WION के पत्रकार सिद्धांत सिब्बल के एक्स प्रोफाइल पर मिला। इस वीडियो में एयरपोर्ट पर भारतीय प्रवासी नजर आ रहे हैं, इस दौरान भारतीय प्रवासी ‘मोदी-मोदी’ के नारें लगाते हैं। कुछ देर बाद एयरपोर्ट पर ही पीएम मोदी उनसे मुलाकात भी करते हैं।
PM Modi reaches Bangkok, being welcomed by members of the Indian diaspora. Indian PM is in Thailand for 6th BIMSTEC summit, & is expected to have a number of bilaterals. https://t.co/nLlscQFSyb pic.twitter.com/F19dzFz14w
— Sidhant Sibal (@sidhant) April 3, 2025
दावा | हकीकत |
पीएम मोदी के बैंकॉक में एयरपोर्ट पर पहुँचने पर कोई मौजूद नहीं था। उनके वीडियो में एडिट कर ‘मोदी-मोदी’ के नारों को जोड़ा गया। | बैंकॉक में एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत में मोदी मोदी के नारों का वीडियो एडिटेड नहीं है। |