Breaking
4 Apr 2025, Fri

बैंकॉक एयरपोर्ट पर पीएम के स्वागत में ‘मोदी-मोदी’ नारे का वीडियो एडिटेड नहीं है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड रवाना हो गए हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान बैंकॉक में वह थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के साथ वार्ता करेंगे और शुक्रवार को छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में पीएम मोदी के एयरपोर्ट पहुँचने पर मोदी मोदी के नारों की आवाज आ रही है। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि एयरपोर्ट पर कोई मौजूद नहीं था लेकिन इस वीडियो में ‘मोदी-मोदी’ के नारों को एडिट कर जोड़ा दिया गया।

अमित यादव ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यह वीडियो यह ANI के द्वारा पोस्ट की गई है ANI वालों कुछ तो शर्म करो भाई… एयरपोर्ट पर बैकग्राउंड में मोदी मोदी म्यूजिक चलने की क्या जरूरत थी भाई ?? दूर-दूर तक कोई दिख नहीं रहा है और बैकग्राउंड में मोदी मोदी’

सूर्या समाजवादी ने लिखा, ‘मोदी जी बैंकॉक पहुंच चुके है कोई दिख नहीं रहा है लेकिन मोदी मोदी की आवाज आ रही ऐसा लग रहा है ANI वालों ने बैकग्राउंड म्यूजिक लगाया है’

सुहैल आजाद ने लिखा, ‘देख रहे हो हमारे PM का जलवा मोदी जी बैंकॉक पहुंच चुके है कोई दिख नहीं रहा है लेकिन मोदी मोदी की आवाज आ रही ऐसा लग रहा है ANI वालों ने बैकग्राउंड म्यूजिक लगाया है’

इसके अलावा राघव सिंह, सुमन ने भी इस वीडियो को एडिट बताते हुए पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? अपनी पड़ताल में हमे एक दूसरा वीडियो WION के पत्रकार सिद्धांत सिब्बल के एक्स प्रोफाइल पर मिला। इस वीडियो में एयरपोर्ट पर भारतीय प्रवासी नजर आ रहे हैं, इस दौरान भारतीय प्रवासी ‘मोदी-मोदी’ के नारें लगाते हैं। कुछ देर बाद एयरपोर्ट पर ही पीएम मोदी उनसे मुलाकात भी करते हैं।

दावा हकीकत
पीएम मोदी के बैंकॉक में एयरपोर्ट पर पहुँचने पर कोई मौजूद नहीं था। उनके वीडियो में एडिट कर ‘मोदी-मोदी’ के नारों को जोड़ा गया।बैंकॉक में एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत में मोदी मोदी के नारों का वीडियो एडिटेड नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *