Breaking
6 Feb 2025, Thu

दिल्ली मेट्रो में सिख युवक को कृपाण के साथ रोकने का वीडियो दो साल से ज्यादा पुराना है

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि दिल्ली मेट्रों में एक सिख युवक को कृपाण के साथ अंदर जाने से रोक दिया गया। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो दो साल से ज्यादा पुराना है।

तनवीर रंगरेज ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर सिक्योरिटी के द्वारा एक सिख लड़के को परेशान करने का मामला सामने आया उसको किरपान को बाहर निकाल कर दिखाने के लिए बोला गया जबकि किरपान को बाहर निकलना एलाऊ नहीं है ऐसा कहा सिख युवा ने’

इन्द्रजीत ने लिखा, ‘एक युवा सिक्ख को कृपाण के साथ स्टेशन में नहीं जाने दिया। ये अलाउड है तो इसे जाने देना चाहिए। बाकी सिक्खों से नफरत करने वाले देश में हर जगह हैं।’

इसके अलावा एके भदौरिया, अशो ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को गूगल सर्च किया तो हमे यह वीडियो ‘पटियाला पोलिटिक्स’ नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को दो अप्रैल 2020 को अपलोड किया गया था।

इसके बाद हमे इस सम्बन्ध में दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर CRPF जवान द्वारा अमृतधारी सिख को कृपाण के साथ जाने से रोकने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ऐतराज जताया है। SGPC के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इसकी निंदा की है। प्रधान एडवोकेट धामी ने कहा कि दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर अमृतधारी सिख नौजवान को किरपाण के साथ अंदर जाने से रोकने की घटना देश के संविधान की उल्लंघना है। ऐसा करने वाले कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

दावा दिल्ली मेट्रो में एक सिख युवक को कृपाण के साथ जाने से रोका गया।
हकीकतदिल्ली मेट्रो का वायरल वीडियो दो साल से ज्यादा पुराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *