सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो के साथ दावा है कि तुर्की के इस्तांबुल में फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया गया। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एक साल पुराना है।
सदफ आफरीन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘तुर्की के इस्तांबुल की आज की तस्वीर है ये!’
तुर्की के इस्तांबुल की आज की तस्वीर है ये!#Palestine #FreePalestine #GazaGenocidepic.twitter.com/oLX2me3Jra
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) January 1, 2025
असरा नाज ने लिखा, ‘InshaAllah इंशाअल्लाह फिलिस्तीन आज़ाद होगा और दुश्मन ज़लील भी होगा आज की ये वीडियो बताती है कि सब चाहते हैं जल्दी से गाज़ा फिलिस्तीन में अमन कायम हो तुर्की के इस्तांबुल की नए साल की तस्वीर है ये’
InshaAllah इंशाअल्लाह फिलिस्तीन आज़ाद होगा और दुश्मन ज़लील भी होगा
— Asra Naaz (@Asra_naazz) January 1, 2025
आज की ये वीडियो बताती है कि सब चाहते हैं जल्दी से गाज़ा फिलिस्तीन में अमन कायम हो
तुर्की के इस्तांबुल की नए साल की तस्वीर है ये#Palestine #FreePalestine #GazaGenocide #HappyNewYear2025 #NatalMacabro #InshaAllah pic.twitter.com/A1ws3SaeRx
Motasem A Dallou ने लिखा, ‘स्टैनबुल आज.. मुझे गाना समझ नहीं आया, लेकिन मुझे यह पसंद आया.. मुझे लगता है कि यह इटैलियन है..’
Istanbul today..
— Motasem A Dalloul (@AbujomaaGaza) January 1, 2025
I don’t understand the song, but I liked it.. I think it is Italian.. pic.twitter.com/ereKwoWxqe
M P Tuba ने लिखा, ‘आज इस्तांबुल में तुर्किये फ़िलिस्तीन के लिए एकजुट हुए’
Today in Istanbul, Turkiye stood united for Palestine 🇹🇷❤️🇵🇸 #ForFairFuture #FreePalestine pic.twitter.com/Apy95Dlu9f
— M P Tuba DURGUT (@pervintuba) January 1, 2025
Babak Taghvaee ने लिखा, ‘आज एक बार फिर, तुर्की ने इस्तांबुल में एक और इजरायल विरोधी विरोध प्रदर्शन का आयोजन करके इजरायल पर युद्ध की घोषणा की, जिसके दौरान बिलाल एर्दोगन ने तुर्क और फिलिस्तीनियों से वादा किया कि एक दिन वे यरूशलम और इजरायल पर कब्जा कर लेंगे।’
Once again today, #Turkey declared war on #Israel by organizing another anti-Israeli protest in #Istanbul during which Billal #Erdogan promised Turks and Palestinians that one day they will take over #Jerusalem & #Israel. pic.twitter.com/j2mThyEp2v
— Babak Taghvaee – The Crisis Watch (@BabakTaghvaee1) January 2, 2025
इसके अलावा अकिल खान, Tannie ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे यह वीडियो एक्स पर गाजा नोटिफिकेशन की प्रोफाइल पर मिला। इस वीडियो को एक जनवरी 2024 को पोस्ट किया गया था। पोस्ट में लिखा गया है कि तुर्की में नए साल का पहला दिन, इस्तांबुल रैली हमारे शहीदों के लिए दया, फ़िलिस्तीन के लिए समर्थन! कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हज़ारों लोग गलाटा ब्रिज तक पैदल चले। वायरल वीडियो और एक साल पुराने इस वीडियो में एक समान द्रश्य हैं।
First day of the new year in Turkey, Istanbul Rallying
— Gaza Notifications (@gazanotice) January 1, 2024
Tens of thousands of people walked to Galata Bridge to attend the event Mercy for Our Martyrs, Support for Palestine! pic.twitter.com/4Ta3rW1yeJ
इन कीवर्ड्स की मदद से हमने गूगल सर्च किया तो मिडिल ईस्ट की मीडिया संस्थान की एक रिपोर्ट मिली। एक जनवरी 2024 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक में तुर्की के इस्तांबुल में बोस्फोरस पर स्थित गलाटा ब्रिज पर हजारों लोग फिलिस्तीन के समर्थन में इक्कठा हुए थे। साथ ही इराक में कुर्द द्वारा तुर्की सैनिकों की हत्या के विरोध में मार्च निकाला।
दावा | तुर्की के इस्तांबुल में लोगों विरोध प्रदर्शन किया। |
हकीकत | इस्तांबुल में लोगों के विरोध प्रदर्शन का वायरल वीडियो एक साल पुराना है। |