Breaking
5 Feb 2025, Wed

हिंदू मंदिर पर नीले झंडे लहराने का वीडियो 9 माह पुराना है

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में कुछ लोग एक हिंदू मंदिर पर नीले झंडे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो करीबन 9 महीने पुराना है।

अनामिका पाण्डेय ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘देश के लिए खतरा बनते जा रहे हैं भीम आर्मी वाले.. (सरकार और हिंदू अगर आंख बंद करके बैठे हैं) . भीम आर्मी एक आतंकवादी संगठन घोषित कर देना चाहिए. भीम आर्मी वालों ने अलवर के राम मंदिर पर नीला झंडा लहरा कर जय भीम के नारे लगाए’

अमरेन्द्र ने लिखा, ‘अलवर में मंदिर पर दलितों ने लहराया नीला झंडा नीले कबूतरों यही तुम मस्जिद के ऊपर करके दिखाओ 2 मिनट में औकात पता चल जाएगी..’

अनूप शुक्ला ने लिखा, ‘यह वीडियो अलवर का बताया जा रहा है,जिसमें कुछ लोगों द्वारा मंदिर पर जय भीम का झंडा फहराया गया!’

इसके अलावा आजाद सिंह चौहान, पूजा ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें यह वीडियो यूट्यूब मिला, इस वीडियो को टिंकू गौतम हरियाणवी नाम के यूट्यूब चैनल पर 18 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया है। इस चैनल पर यह वीडियो राजस्थान के अलवर का बताया गया है।

हमने गूगल मैप पर भी यह लोकेशन अलवर में मिली। यह इमारत वायरल वीडियो से मिलान खाती है।

इस इमारत के सम्बन्ध में न्यूज18 की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अलवर में दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर इस इमारत को बनाया गया है। यह इमारत सन 1940 में अलवर के महाराजा तेज सिंह ने बनवाई थी। आज अलवर को जानने वाले लोग इस इमारत को होप सर्कस के नाम से जानते हैं। इसकी ऊपरी मंजिल पर भगवान शिव का मंदिर बना हुआ है। इस इमारत के बनने से पहले यहां पर एक मिट्टी का टीला हुआ करता था, जिसकी यहां रहने वाले लोग पूजा करते थे। आज होप सर्कस की ऊपरी इमारत को कैलाश बुर्ज के नाम से भी जाना जाता है। यह इमारत ऐतिहासिक विरासत में भी शामिल है।

दावा राजस्थान के अलवर में हिंदू मंदिर पर नीले झंडे लगाए गए है।
हकीकतअलवर के होप सर्कस पर शिव मंदिर पर नील झंडे लगाने का वीडियो करीबन 9 पुराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *