Breaking
27 Jan 2026, Tue

पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के पोस्टर पर कालिख पोतने का यह वीडियो यूजीसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नहीं है

यूजीसी के नए नियम को लेकर बवाल मच गया है। यूनिवर्सिटी कॉलेज से लेकर सड़कों तक भी इसके विरोध के स्‍वर सुनाई देने लगे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के पोस्टर पर कालिख पोतते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ दावा है कि यह विरोध प्रदर्शन यूजीसी को लेकर है।

मिस्टर त्यागी ने लिखा, ‘कभी यह नहीं सोचा था कि जिस पार्टी और जिन नेताओं को सपोर्ट करने के लिए हमने अपने दोस्तों से गालियाँ खाईं, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए, आज उसी पार्टी और उसी नेता के अपमान पर खुशी मिलेगी.. मोदी जी, अगर कुछ नहीं दे सकते तो कम से कम इस्तीफ़ा ही दे दो प्लीज़’ 

सुशील कुमार शर्मा ने लिखा, ‘जो बोया है वहीं तो काटा जाएगा,। सवर्ण का विरोध अब खुल कर सामने आएगा,।। जिस सवर्ण ने दिन_रात मेहनत की जिताने को, क्या सवर्ण ही मिला यूजीसी में फंसाने को,।। सवर्ण नेताओं शर्म है तो समाज का दो साथ,। वरना एक दिन समाज छोड़ देगा तुम्हारा हाथ’

अनुज अग्निहोत्री ने लिखा, ‘तानाशाही के खिलाफ जनता का आक्रोश।’

इसके अलावा माय हीरो राहुल गाँधी, नीरज दिवाकर, शीतल यादव, राहुल हिंदू, क्रिश, ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में इस वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो यह वीडियो हमे छत्तीसगढ़ के रायपुर की पत्रकार ‘Jigyasa Chandra‘ के फेसबुक पेज पर मिला। इस वीडियो को 17 दिसम्बर 2025 को पोस्ट किया गया था। वीडियो के साथ बताया गया है कि नेशनल हेराल्ड केस के मामले में मोदी और शाह के पोस्टर पर स्याही फेंकी गयी।

हमने इन कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया तो इस सम्बन्ध में एक माह पुरानी दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली। रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मौजूद रहे। भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि नेशनल हेराल्ड मामले में राजनीतिक द्वेष के तहत कार्रवाई की जा रही है। लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के पोस्टर पर कालिख पोती गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *