Breaking
2 Apr 2025, Wed

योगी सरकार में कुंभ में 800 करोड़ के घोटाले का दावा भ्रामक, अखबार की कटिंग होली का व्यंग है

तीर्थराज प्रयाग की धरा पर डेढ़ माह तक चले महाकुंभ का समापन हो चुका है। इस बीच सोशल मीडिया में एक अखबार की कटिंग शेयर की जा रही है। इस खबर का शीर्षक है, ‘800 करोड़ का कुंभ घोटाला’। इस कटिंग को पोस्ट करते हुए प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।

बदरी पाल ने लिखा, ‘जहां पर उत्तर प्रदेश सरकार कुंभ मेले का सफल आयोजन बता रही है। वहीं पर कुंभ मेले में 800 करोड़ का घोटाला हुआ है और सरकार ने इसकी सीबीआई से जांच करने के आदेश दे दिया है।’

शिववचन यादव ने लिखा, ‘हम तों पता कर रहा हूं, वह कौन लुटेरा आया, महाकुंभ में 800 करोड़ लूट कर हमारे सनातन धर्म को चला गया, रतिया में करंइ चोरी, दिनवा में जपे माला, लूट कर चला गया, कमल छाप जपें माला’

अंजू यादव ने लिखा, ‘लो भैया अब यह भी देख लो… अंदेशा तो पहले ही था’

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे अखबार की यह कटिंग अमर उजाला की वेबसाइट पर मिली। 21 मार्च 2019 को होली के मौके प्रयागराज सिटी एडिशन के चौथे पृष्ठ पर वायरल खबर छापी गई थी। इस पृष्ठ को ‘बुरा ना मानो होली है’ नाम दिया गया था। पृष्ठ की सारी खबरें होली के मौके पर किया गया महज एक मजाक है।

वहीं 800 करोड़ के घोटाले की खबर में लिखा गया है, ‘भंग की तरंग में लिखी गई इन खबरों को सच मानें तो आप अपने जोखिम पर। हमारा ऐसा कोई दावा नहीं है।’

दावा हकीकत
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के महाकुंभ में 800 करोड़ का घोटाला हुआ है।हिंदी अखबार की कटिंग 21 मार्च 2019 की है। इसे होली के मौके पर मजाक के तौर पर लिखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *