Breaking
5 Feb 2025, Wed

वायरल वीडियो चित्तौड़गढ़ के अश्लील वीडियो वाले प्रधानाचार्य की पिटाई का नहीं है

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सरकारी स्कूल की महिला शिक्षक और प्रधानाचार्य को को अश्लील और अनैतिक आचरण के आरोपों में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद की गई। इस बीच सोशल मीडिया में मारपीट का एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि लोगों ने प्रधानाचार्य को पीटा है हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।

वंदना सोनकर ने लिखा, ‘प्रधानाचार्य की हो गई कुटाई’

ममता राजगढ़ ने लिखा, ‘प्रधानाचार्य की पिटाई जनता कर रही है यह क़ानून का उल्लंखन है’

कम्मो मेघवाल ने लिखा, ‘जनता को न्याय करने का कोई हक नहीं है जब उस अश्लील प्रधानाचार्य को हटा दिया गया है तो जनता को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए। कानून का सम्मान किया जाना चाहिए तभी सभ्य समाज का निर्माण होगा।’

जैन ने लिखा, ‘चितौड़गढ़ के प्रिंसिपल साहब को लोगो ने कूट दिया और मैडम जी पीटने से बचा रही मै होती तो कहती इसे भी लपेट दो’

अभिमन्यु ने लिखा, ‘प्रधानाचार्य तो कूटे गए, मैडम भी कुछ कम ना थी।’

इसके अलावा दिव्या कुमारी, कुलदीप, अनिका पाण्डेय ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट्स को गूगल रिवर्स सर्च किया तो यह वीडियो हमे अमर उजाला की रिपोर्ट में मिला। 20 सितम्बर 2024 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर के बिझडी बाजार में पंजाब नंबर की एक गाड़ी से उतरे लोगों ने स्कूटी सवार युवाओं को पीटा था। वार्ड पंच व उप प्रधान से भी यह लोग उलझ पड़े। पुलिस चौकी बिझड़ी के प्रभारी अनिल शर्मा ने कहा कि दोनों पार्टियों में समझौता हो गया है।

इस सम्बन्ध में न्यूज 18 की रिपोर्ट में बताया गया है कि बिझडी बाजार में पंजाब नंबर की एक गाड़ी से आईटीआई सवार युवाओं की स्कूटी की टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद गाड़ी सवार लोग स्कूटी सवार युवाओं से उलझ पड़े। बीच बाजार हंगामा होते देख स्थानीय दुकानदारों ने जब बीच बचाव करना चाहा तो हंगामा और बढ़ गया। हालांकि, दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता होने के बाद मामला दर्ज नहीं हो सका है। एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है।

दावा चित्तौड़गढ़ में सरकारी स्कूल के अश्लील वीडियो वाले प्रधानाचार्य को लोगों ने पीटा।
हकीकतयह वीडियो हिमाचल प्रदेश का हमीरपुर जनपद का है। सितम्बर 2024 में दो वाहनों की टक्कर के बाद मारपीट हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *