Breaking
30 Aug 2025, Sat

बिहार में कांग्रेस मंच से पीएम मोदी को गाली देने वाला युवक भाजपा कार्यकर्त्ता नहीं है

बिहार के दरभंगा जिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के स्वागत लिए बने मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दिए जाने के मामले में सियासी बवाल बढ़ रहा है। इस बीच सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल है। इस तस्वीर में एक युवक भारतीय जनता पार्टी का पटका पहने हुए हैं। लोग दावा कर रहे है कि पीएम मोदी को गाली देने वाला शख्स भाजपा कार्यकर्त्ता है।

कांग्रेस समर्थक निम्मो यादव ने एक्स पर तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बिहार में कांग्रेस की एक रैली में मोदी को गाली देने वाला व्यक्ति भाजपा का सदस्य निकला। पूरी आईटी सेल रात भर रोती रही, कांग्रेस के खिलाफ एक कहानी गढ़ने की कोशिश करती रही, लेकिन एक ही दिन में उसका पर्दाफाश हो गया। यही सोशल मीडिया की ताकत है।’

सूर्या समाजवादी ने लिखा, ‘पीएम मोदी को गाली देने वाला बीजेपी का नेता निकला अब बीजेपी वालों की गंदी राजनीति को आप समझ सकते है, पूरी तरह बौखलाए हुए है’

बिट्टू शर्मा ने लिखा, ‘मोदीजी की माताजी को गाली देने वाला मोहम्मद रिज़वी असल में नागपुरी संतरा निकला.. अब आईटी सेल वालों, और जोर से रोओ’

प्रतीक पटेल ने लिखा, ‘दरभंगा में कांग्रेस के मंच पर ज़बरदस्ती चढ़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने वाला व्यक्ति मोहम्मद रिज़वी निकला भाजपा का ही कार्यकर्ता. वोट चोरी के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा इतना नीचे गिर सकती है ये नहीं सोचा था’

टीम साथ ने लिखा’मोदी एंड कंपनी ने ही इस पूरे गाली-गलौज प्रकरण की साजिश रची। भाजपा के ही एक सदस्य को मंच पर मोदी को गाली देने के लिए भेजा गया।’

तरुण गौतम ने लिखा, ‘बिहार में नरेंद्र मोदी को गाली देने वाला व्यक्ति भाजपा का सदस्य निकला। उसका नाम मोहम्मद रिज़वी है। तो, भाजपा की योजना थी कि – अपनी ही पार्टी के सदस्य से गाली खाएँ – सहानुभूति बटोरने के लिए गोदी मीडिया का इस्तेमाल करें – इसे और सांप्रदायिक बनाने के लिए मुसलमानों का इस्तेमाल करें लेकिन उनकी पोल खुल गई’

इसके अलावा हारून, अमोक, श्रुति धोरे, मोहित चौहान, सुरभि, हरमीत कौर, दिव्या कुमारी, जीतेश, प्रीति देवी, आयशा खान, मोहसिन खान, नितिन, वंदना मीणा, अयोध्या वाले, मनीष आरजे ने भी इसे पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे इस सम्बन्ध में ‘फर्स्टबिहार‘ की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने के मामले में दरभंगा के सिमरी थाने में केस दर्ज हुआ है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रिजवी पुत्र मोहम्मद अनीश को गिरफ्तार किया है। साथ ही, अमर उजाला की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि पुलिस ने आरोपी की पहचान सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भोपुरा गांव निवासी रिजवी उर्फ राजा के रूप में की है।

इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च पर खोज की। यह तस्वीर हमे फेसबुक पर ‘नेक मोहम्मद रिजवी’ नाम के अकाउंट पर मिली। प्रोफाइल के अनुसार, वे मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं।

हमने फेसबुक के जरिए ‘नेक मोहम्मद रिजवी’ से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उनकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल किया गया है। वे मध्यप्रदेश के जिला अनुपपुर, थाना कोतमा के पचरकुरा गांव के निवासी हैं। उनके पिता का नाम गुलशेर मोहम्मद है। वे भाजपा कार्यकर्ता हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे कभी बिहार नहीं गए हैं। बिहार में दर्ज केस से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

दावाहकीकत
बिहार में कांग्रेस मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने वाला आरोपी मोहम्मद रिजवी भाजपा कार्यकर्त्ता है।वायरल तस्वीर एमपी के भोपाल निवासी और भाजपा कार्यकर्त्ता मोहम्मद रिजवी की हैं। जबकि पीएम मोदी को गाली देने वाले आरोपी बिहार के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भोपुरा गांव निवासी मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा है। दोनों अलग अलग शख्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *