Breaking
24 Dec 2024, Tue

अंकिता सिंह को जलाने वाले शाहरुख को ‘इंडिया टुडे’ ने बताया अभिषेक

 

झारखंड के दुमका में अंकिता सिंह (17) को एक युवक ने जला दिया गया। घर में साेते समय खिड़की से पेट्रोल डालकर उसे आग में झोंक दिया, बाद में अंकिता की मौत हो गयी। ‘इंडिया टुडे’ ने अपनी रिपोर्ट में आरोपी का नाम ‘अभिषेक’ बताया है जबकि असल में उसका नाम ‘शाहरुख’ है।

इंडिया टुडे ने  झारखंड के दुमका में अंकिता को आग लगाने वाला शख्स पुलिस हिरासत में मुस्कुराता नजर आया’ शीर्षक से एक स्टोरी प्रकाशित की। इसके फोटो कैप्शन में ‘इंडिया टुडे’ ने लिखा, “आरोपित अभिषेक को पुलिस की कस्टडी में हँसते हुए देखा जा सकता है। साथ ही स्टोरी के कंटेंट में आरोपी का नाम अभिषेक बताया।

 

क्या है हकीकत: पड़ताल में हमे सबसे पहले अंकिता का एक वीडियो मिला। अपनी मौत से पहले अंकिता ने इस वीडियो में आरोपी का नाम शाहरुख बताया है। अंकिता ने आखिरी बयान कहा कि ‘जैसे मैं मर रही हूं, वैसे ही शाहरुख मरे।’

#BigNews: अस्पताल में दम तोड़ने से पहले अंकिता का आखिरी बयान- ‘जैसे मैं मर रही हूं.. वैसे ही शाहरुख मरे..’@spbhattacharya @AnchorAnurag #Dumka #Jharkhand #Crime #Ankita pic.twitter.com/HcHDKCMkxG

— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) August 29, 2022

NBT की रिपोर्ट

अंकिता की बहन इशिता ने भी अपने बयान में बताया है कि पिछले 10-15 दिनों से शाहरुख कुछ ज्यादा ही उग्र हो गया था। वह हाथ धोकर अंकिता के पीछे लग गया था। वह बार-बार बात करने के लिए और दोस्ती करने के लिए दबाव बना रहा था। इस पर अंकिता ने कहा कि तुम अलग धर्म से हो इसलिए हमारी दोस्ती नहीं हो सकती है।

EXCLUSIVE: अंकिता की मौत के बाद आया बहन का बड़ा बयान, कहा- लगातार मारने की धमकी देता था शाहरुख़#Ankita #AnkitaSingh #Dumka #Jharkhand pic.twitter.com/bu93SGVAd0

— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) August 29, 2022

दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने भी अपने बयान में आरोपी का नाम शाहरुख बताया है। उन्होंने कहा कि शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम फास्ट ट्रायल के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में आवेदन करेंगे। लोग हमारा सहयोग कर रहे हैं। हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। स्थिति नियंत्रण में है और धारा 144 लागू कर दी गई है।

The accused Shahrukh has been arrested. We’ll apply at fast track court for a fast trial. People are cooperating with us. We appeal to people to maintain peace. The situation is under control and Sec 144 has been imposed: Dumka SP Ambar Lakda (28.08) pic.twitter.com/tyaloVpShB

— ANI (@ANI) August 28, 2022

पड़ताल में यह भी सामने आया कि आरोपी का नाम अभिषेक बताने के बाद इंडिया टुडे ने अपनी स्टोरी को एडिट कर नाम शाहरुख लिख दिया था हालाँकि इस पर कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है।

निष्कर्ष: अंकिता को शाहरुख़ नाम के युवक ने जलाया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी का नाम अभिषेक नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *