Breaking
24 Dec 2024, Tue

अरविन्द केजरीवाल सरकार में स्कूल की नई बिल्डिंग बनी? दोनों तस्वीर अलग-अलग स्कूल की हैं

सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल है। इस तस्वीर दो अलग-अलग बिल्डिंग नजर आ रही हैं। एक बिल्डिंग को 2013 और दूसरी बिल्डिंग को 2019 का बताया गया है, तस्वीर के साथ दावा है कि दोनों बिल्डिंग एक ही स्कूल है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।

मेघा मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने दिल्ली में अपनी शिक्षा की आधी अवधि अन्य सरकार के कार्यकाल में गुजारी है और आधी अवधि आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार के कार्यकाल में…यकीनन जो  शानदार बदलाव आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा न केवल स्कूल के दृश्य में बल्कि शिक्षा में भी आया है उसको मैंने स्वयं अनुभव किया है

मुझे बहुत ख़ुशी है आपको अपने स्कूल में दी जा रही शिक्षा में बहुत बदलाव महसूस हो रहा है और आप उससे खुश हैं। दिल्ली शिक्षा क्रांति में सभी टीचर्स और पेरेंट्स का बहुत अहं योगदान है। भगवान से प्रार्थना करता हूँ आपके सभी सपने पूरे करें और आप आगे चलकर देश की खूब सेवा करें। https://t.co/7qYmw3msgX

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 7, 2023

मेघा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने लिखा कि मुझे बहुत ख़ुशी है आपको अपने स्कूल में दी जा रही शिक्षा में बहुत बदलाव महसूस हो रहा है और आप उससे खुश हैं। दिल्ली शिक्षा क्रांति में सभी टीचर्स और पेरेंट्स का बहुत अहं योगदान है। भगवान से प्रार्थना करता हूँ आपके सभी सपने पूरे करें और आप आगे चलकर देश की खूब सेवा करें।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल की दोनों बिल्डिंग को अलग-अलग कर गूगल पर रिवर्स सर्च किया तो पता चलता है कि जिस बिल्डिग को 2019 को बताया गया है, वो दिल्ली के  Govt Boys Sr. Sec. School, Narela की है। इस तस्वीर को दिल्ली सरकार के हैंडल ने ट्वीट किया है, साथ ही यह तस्वीर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी की फेसबुक प्रोफाइल पर भी है।

The building of Govt Boys Sr. Sec. School, Narela#DelhiGovtSchool pic.twitter.com/wI5I9Buuuu

— Delhi Govt School Pictures (@DelhiGovtSchool) March 18, 2019

जाहिर है कि यह स्कूल लड़कों के लिए हैं तो मेघा शर्मा इस स्कूल की छात्रा नहीं हो सकतीं।  इसके बाद हमे दूसरी बिल्डिंग वाली तस्वीर एक बेबसाईट EduGorrila पर मिली। बेबसाईट के मुताबिक यह तस्वीर Govt. Sarvodaya Kanya Vidyalaya – Ashok Vihar की है।

EduGorrila Screenshot

निष्कर्ष: मेघा मिश्रा द्वारा शेयर की गयी तस्वीर में दो अलग-अलग स्कूल हैं।

Fact Myths is an Independent information fact-check and verification
portal that is committed to debunking fake news, misinformation and
propaganda against India. Please do donate generously and contribute to
this fight against fake news. UPI ID: FactMyths@unionbank

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *