इजराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच शनिवार से जंग जारी है। इस पर अलग-अलग देशों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। जहां एक तरफ पश्चिमी देश इजराइल का समर्थन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ ईरान और कतर जैसे अरब इस्लामिक देश फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं। इस बीच सोशल मीडिया में लोग दावा कर रहे हैं कि कतर ने चेतावनी दी है कि अगर गाजा पर बमबारी बंद नहीं की गयी तो दुनिया भर में गैस की सप्लाई बंद कर दी जाएगी। हालाँकि हमारी पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।
सदफ आफरीन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कतर के राजा तमीम बिन हमद अल थानी ने गाजा पर बमबारी नहीं रुकने पर दुनिया को गैस आपूर्ति बंद करने की धमकी दी’
BREAKING NEWS:
King of Qatar Tamim bin Hamad Al Thani “Threatened to stop gas supplies to the WORLD if the bombing on Gaza did not stop”#Gaza_under_attack #FreePalastine #Gaza #IsraelPalestineWar pic.twitter.com/nT3GKCRDR9
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) October 11, 2023
‘एआईएमआईएम नेता मोहम्मद नसरुद्दीन ने लिखा, ‘कतर के अमीर ने ऐलान किया
है कि अगर गाजा पर बमबारी नहीं रुकी तो वह दुनिया को गैस की सप्लाई रोक
देंगे. “फ़िलिस्तीन का मुद्दा उन लोगों का मुद्दा है जो अपनी ज़मीन से
उजड़ गए हैं और अपनी मातृभूमि से विस्थापित हो गए हैं।’
कतर के अमीर ने ऐलान किया है कि अगर गाजा पर बमबारी नहीं रुकी तो वह दुनिया को गैस की सप्लाई रोक देंगे.
“फ़िलिस्तीन का मुद्दा उन लोगों का मुद्दा है जो अपनी ज़मीन से उजड़ गए हैं और अपनी मातृभूमि से विस्थापित हो गए हैं।”#PalestineUnderAttack #Qatar #طوفان_الاقصى_ #غزة_الآن #FreeGaza pic.twitter.com/ui34MS8Lot
— Mohammed Naseeruddin (@naseerCorpGhmc) October 13, 2023
काशिफ अर्श्लान ने लिखा, ‘कतर ने गाजा पर बमबारी नहीं रुकने पर दुनिया को गैस आपूर्ति बंद करने की धमकी दी।’
“The State of Qatar threatened to stop gas supplies to the world if the bombing of Gaza did not stop”.@TamimBinHamad pic.twitter.com/7ajjouVYpn
— Kashif Arsalaan (@KashifArsalaan) October 12, 2023
मोहम्मद तनवीर ने लिखा, ‘कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने कड़े कदम उठाते हुए कहा है। जबतक इजरायल फ़लस्तीन पर हमले करना बंद नही करेगा तब तक यूरोप को गैस नही दी जाएगी। शुक्रिया कतर सभी अरब देशों को कड़े फैसले लेने होंगे कतर की तरहा।’
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने कड़े कदम उठाते हुए कहा है।
जबतक इजरायल फ़लस्तीन पर हमले करना बंद नही करेगा तब तक यूरोप को गैस नही दी जाएगी।
शुक्रिया कतर सभी अरब देशों को कड़े फैसले लेने होंगे कतर की तरहा।#Gazagenocide #FreePalestine https://t.co/596gjs41nM
— Muhammad Tanveer | تنوير (@Tanvirpost) October 13, 2023
मोहम्मद मुश्तकीम ने लिखा, ‘कतर ने धमकी दी कि अगर फिलिस्तीन पर बमबारी नहीं रुकी तो वह दुनिया के देशों को गैस का निर्यात बंद कर देगा…’
कतर ने धमकी दी कि अगर फिलिस्तीन पर बमबारी नहीं रुकी तो वह दुनिया के देशों को गैस का निर्यात बंद कर देगा…#FreePalestine #IsraelPalestineWar #IsraelTerrorists pic.twitter.com/iEj8ZkI4as
— Mohd Mustaqeem Mewati (@MustaqeemMewati) October 13, 2023
इसके अलावा कविश अजीज, चांदनी, वाजिद खान, काशिफ कामरान खान समेत कई यूजर्स ने यह दावा किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने सबसे पहले कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमे यह वीडियो Aljazeera Mubasher के यूट्यूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को 14 मई 2017 को अपलोड किया गया है। जिसका टाईटल हैं ‘क़तर के अमीर: फ़िलिस्तीनी मुद्दा अपनी ज़मीन से उजड़े और अपनी मातृभूमि से विस्थापित लोगों का मुद्दा है’ (अरबी से हिंदी ट्रांसलेशन)
इसके बाद हमे इस वीडियो से सम्बंधित अल जजीरा की एक रिपोर्ट मिली। 14 मई, 2017 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक अमीर ने कहा, ‘शरणार्थी संकट क्षेत्रीय संघर्ष, गृह युद्ध और नस्लीय, जातीय, सांप्रदायिक आधार पर हो रहे अत्याचार का नतीजा है। उनमें से कुछ दशकों पुराने हैं, जैसे 1948 में फिलिस्तीनी नकबा में फिलिस्तीनी शरणार्थियों का विस्थापन, जिसका उल्लेख इन दिनों किया जाता है इसलिए यह कहना सही है कि फिलिस्तीनी मुद्दा अपनी जमीन से अलग किए गए लोगों के मुद्दे के रूप में शुरू हुआ।’
14 मई 2017 को अल जजीरा पर प्रकाशित रिपोर्ट |
इस रिपोर्ट के मुताबिक कतर के प्रमुख फिलिस्तीन से पलायन कर रहे लोगों को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने अपने भाषण में गैस सप्लाई बंद करने जैसी कोई बात नहीं कही। इसके अलावा, हमे कतर की एक समाचार बेबसाईट ‘दोहा न्यूज़‘ की एक रिपोर्ट मिली। जिसमे कतर के गैस सप्लाई बंद करने की धमकी देने के दावे का खंडन किया गया है।
निष्कर्ष: कतर ने दुनिया भर को गैस सप्लाई बंद करने की धमकी नहीं दी है। कतर के अमीर का वायरल वीडियो 6 साल पुराना है जिसमे उन्होंने फिलिस्तीन शरणार्थियों के मुद्दे की बात की।
Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)