छत्तीसगढ़ में हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने राज्य के सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ 24 अगस्त को बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने यहाँ एक सभा को संबोंधित किया, इस सभा का एक वीडियो सोशल मीडिया में साझा किया जा रहा है। दावा है कि तेजस्वी के भाषण के दौरान ‘भूपेश बघेल जिंदाबाद’ का नारा लगाया गया था।
कांग्रेस नेता अमन दुबे ने ट्वीट कर लिखा कि छत्तीसगढ़ में युवा मोर्चा
के आंदोलन में लगे “भूपेश बघेल ज़िंदाबाद” के नारे। तेजस्वी बोले ~ भूपेश
बघेल। जनता बोली ~ ज़िंदाबाद। कांग्रेस नेता आरपी सिंह ने 13 सेकेंड्स के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि ये छत्तीसगढ़ है भाईसाहब, भूपेश बघेल जी दिलों और दलों दोनों पर राज करते हैं। इस वीडियो को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी रीट्वीट किया है।
आनंद लें.. https://t.co/wAJ4aNuzK6
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 25, 2022
क्या है हकीकत: पड़ताल में हमे BJYM के ट्वीटर हैंडल पर तेजस्वी सूर्या की इस सभा का एक वीडियो मिला। इस वीडियो में 2:14 मिनट पर तेजस्वी सूर्या कहते हैं, ‘भूपेश बघेल चीफ मिनिस्टर नहीं हैं, वो सोनिया गाँधी का कलेक्शन मास्टर है।’ इस वीडियो में ‘भूपेश बघेल जिंदाबाद’ का नारा नहीं लगाया गया है। वीडियो के इसी हिस्से में जिंदाबाद का नारा एडिट कर जोड़ा गया है।
Highlights of BJYM National President Shri @Tejasvi_Surya‘s speech during BJYM’s Halla Bol Ghero of CM’s residence.
#BhupeshHaiThugesh pic.twitter.com/zsyv3ivjY7
— BJYM (@BJYM) August 24, 2022
निष्कर्ष: तेजस्वी सूर्या की सभा में ‘भूपेश बघेल जिंदाबाद’ नारा नही लगाया गया था।