Breaking
25 Dec 2024, Wed

तेलांगना चुनाव में ‘कांग्रेस’ की जीत के दावे के साथ वायरल ग्राफिक्स फर्जी है

तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रचार अभियान आज यानी मंगलवार शाम पांच बजे थम जाएगा। तेलंगाना से पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग हो चुकी है। पांचों राज्यों के चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को ही आएंगे। इस बीच सोशल मीडिया में एग्जिट पोल के नाम पर एक ग्राफिक करते हुए दावा किया जा रहा है कि NDTV के सर्वे में तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बन रही है। हालाँकि ग्राफिक की जब जांच की गई तो पता चला कि यह फर्जी है।

कांग्रेस नेता सुपिया श्रीनेत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एनडीटीवी पोल ऑफ पोल्स इस बात की पुष्टि करता है कि हम तेलंगाना में ज़मीनी स्तर पर क्या देख रहे हैं। @INCIndia ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए पूरी तरह तैयार है! 𝐏𝐨𝐥𝐥 𝐨𝐟 𝐏𝐨𝐥𝐥𝐬 ◆कांग्रेस: 68-76 ◆बीजेपी: 3-5 ◆बीआरएस: 30-35 ◆एआईएमआईएम: 5-7 ◆IND : 2-4 कुल सीटें: 119 बहुमत: 60’

NDTV Poll of Polls confirms what we are seeing on the ground in Telangana.@INCIndia is all set to record a historic win!

𝐏𝐨𝐥𝐥 𝐨𝐟 𝐏𝐨𝐥𝐥𝐬

◆INC: 68-76
◆BJP: 3-5
◆BRS: 30-35
◆AIMIM: 5-7
◆IND : 2-4

Total Seats: 119
Majority: 60#Congress75inTelangana

— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) November 27, 2023

कांग्रेस समर्थक स्वाति दीक्षित ने लिखा, ‘एनडीटीवी पोल ऑफ पोल्स तेलंगाना में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दे रहा है। पूरे देश में राहुल गांधी और कांग्रेस की लहर जोरों पर है. #तेलंगाना में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है’ 

NDTV Poll of Polls is giving clear majority to Congress in Telangana.

Rahul Gandhi’s and Congress wave is in full speed across the country.

Congress is going to make government in #Telangana with clear majority 🔥🔥👍🏻#TelanganaElection2023 pic.twitter.com/lY1LskqwFQ

— Swati Dixit ಸ್ವಾತಿ (@vibewidyou) November 27, 2023

कांग्रेस समर्थक अंशुमन ने लिखा, ‘तेलंगाना में हर सर्वे पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार दिखा रहा है। एनडीटीवी पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक तेलंगाना में कांग्रेस को 68-76 सीटें, बीआरएस को 30-35, एआईएमआईएम को 5-7, बीजेपी को 3-5 सीटें मिल सकती हैं। तेलंगाना में कांग्रेस को भारी बढ़त.’

Every survey in Telangana is showing a Congress Govt with full majority.

NDTV Poll of Polls suggests 68-76 seats for Congress in Telangana with BRS at 30-35, AIMIM at 5-7, BJP at 3-5. Massive momentum in Telangana for Congress. pic.twitter.com/iM5IKCPN8H

— Anshuman Sail Nehru (@AnshumanSail) November 27, 2023

सुरभि ने लिखा, ‘ एनडीटीवी पोल ऑफ पोल में तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत* अधिकांश *ओपिनियन पोल* भविष्यवाणी कर रहे हैं कि तेलंगाना में, केसीआर सरकार के खिलाफ भारी सत्ता विरोधी लहर के कारण बीआरएस अपनी सबसे बड़ी हार की ओर देख रहा है। आज *एनडीटीवी पोल ऑफ पोल्स ट्रैकर* ने 75 सीटें मिलने की संभावना के साथ कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक जीत की भविष्यवाणी की। ◆कांग्रेस: *68-76* ◆भाजपा: *3-5* ◆बीआरएस: *30-35* ◆एआईएमआईएम: *5-7* ◆IND : *2-4* कुल सीटें: *119* बहुमत: *60*’

BREAKING NOW –

NDTV Poll of Polls gives Majority to Congress in TELANGANA*

Most *Opinion Polls* are predicting that in Telangana, BRS is staring at their biggest defeat due to huge anti-incumbency against KCR govt.

Today, the *NDTV Poll of Polls Tracker* predicted a historic… pic.twitter.com/6y5LIYmhzI

— Surbhi (@SurrbhiM) November 27, 2023

इसके अलावा कांग्रेस नेता संदीप गुप्ता, श्रीनिवासन बीवी, नरगिस बानो, लालू यादव(Parody), Spirit of Congress, आयुष जैन, सामा राम मोहन, Congress for telangana समेत कई यूजर्स ने इसी तरह का दावा किया है।  

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो हमे NDTV का ऐसा कोई पोल नहीं मिला। इसके बाद हमे NDTV के एक्स हैंडल को खंगाला तो एक पोस्ट मिला। NDTV ने वायरल ग्राफिक्स बताया है कि एनडीटीवी ने Telangana2023 के लिए कोई पोल नहीं कराया है। कृपया फर्जी खबरें न फैलाएं।

#FakeNewsAlert | NDTV has not carried any poll of polls for #Telangana2023. Please don’t spread fake news.

For fastest and most accurate election results, do log on to https://t.co/Fbzw6n9j4d on Sunday pic.twitter.com/7ehK3ysdeQ

— NDTV (@ndtv) November 28, 2023

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि NDTV ने तेलांगना विधानसभा चुनाव के लिए पोल नहीं है। वायरल ग्राफिक्स फर्जी है।

 Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *