उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में धार्मिक गतिविधियों के बाद विवाद जारी है। इस बीच लखनऊ पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि हिंदू युवकों ने मुस्लिम बनकर मॉल में नमाज पढ़ी थी। हालाँकि यह दावा गलत है।
कांग्रेस नेता डॉ. पूजा त्रिपाठी ने ट्वीट कर लिखा है कि लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढने का मामला याद होगा। CCTV में अब उन नमाज पढने वालों के नाम पता चले हैं। सरोज नाथ योगी, कृष्ण कुमार पाठक, गौरव गोस्वामी। ये लोग मुस्लिम बनकर नमाज पढ़ रहे थे। धर्म की अफीम चटा कर इस देश की बर्बादी का मंजर देख रहे हैं कुछ लोग। पूजा त्रिपाठी के इस ट्वीट को वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेर ने साझा करते हुए लिखा कि यह पुरानी संघी तकनीकी है। गोडसे भी बुर्कानशी होकर गाँधी की हत्या का षड्यंत्र रच रहा था।
Both @Pooja_Tripathii and @Pawankhera is spreading fake news which is now viral.
For Namaz unnamed FIR was registered, This tweet is for those who arrested after reading hanuman chalisa. @Uppolice pic.twitter.com/Ijmzn4l0A1
— Lala 🇮🇳 (@FabulasGuy) July 18, 2022
कांग्रेस नेता अमन दुबे ने ट्वीट कर लिखा है कि लखनऊ पुलिस के मुताबिक़ -सरोज नाथ योगी, कृष्ण कुमार पाठक, गौरव गोस्वामी। यह 4 में से यह तीन “नमाज़ अदा” कर रहे थे?
लखनऊ पुलिस के मुताबिक़ –
• सरोज नाथ योगी
• कृष्ण कुमार पाठक
• गौरव गोस्वामीयह 4 में से यह तीन “नमाज़ अदा” कर रहे थे ?
😂😂😂😂 pic.twitter.com/FeTTUVIn3x
— Aman Dubey (@AmanDubey_) July 18, 2022
पत्रकार वसीउद्दीन सिद्दकी ने लिखा है कि लुलु मॉल में नमाज पढ़कर मॉल को बदनाम करने और समाज में नफरत फैलाने वाले थे, सरोज नाथ योगी, कृष्ण कुमार पाठक, गौरव गोस्वामी और अरशद अली को पहचान लीजिये इनका कोई धर्म नही इनका धर्म नफरत है इनकी मंशा जान लीजिये नमाज और पूजा मुल्क में करोड़ों लोग करते है मगर वो दिखावा नही करते है।
लुलु मॉल में नमाज पढ़कर मॉल को बदनाम करने और समाज में नफरत फैलाने वाले थेथर सरोज नाथ योगी कृष्ण कुमार पाठक गौरव गोस्वामी और अरशद अली को पहचान लीजिये इनका कोई धर्म नही इनका धर्म नफरत है इनकी मंशा जान लीजिये नमाज और पूजा मुल्क में करोड़ों लोग करते है मगर वो दिखावा नही करते है ।
— Wasiuddin Siddiqui (@WasiuddinSiddi1) July 18, 2022
पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज
पढ़ने का मामला याद होगा। CCTV से अब उन नमाज पढने वालों के नाम पता चले
हैं। नाम हैं- सरोज नाथ योगी, कृष्ण कुमार पाठक, गौरव गोस्वामी। ये लोग
मुस्लिम बनकर नमाज पढ़ रहे थे। क्यों पढ़ रहे थे, ये आप जानें।
मोहम्मद अशरफ ने लिखा है कि भक्तो के मुंह पर करारा तमाचा, लुलु मॉल में 15 जुलाई को वायरल वीडियो में नमाज पढ़ने वालो के नाम। सरोज नाथ योगी, कृष्ण कुमार पाठक, गौरव गोस्वामी और अरशद। मुबारक हो भक्तो। आमिर नाम के युवक ने इन्ही युवको का नाम लिखते हुए ट्वीट किया है कि यह लोग मॉल में ‘मुस्लिम’ बन कर नमाज़ पढ़ रहे थे। लखनऊ के लुलु मॉल में हिंदू युवकों को ‘नमाज़’ पढ़ने किसने भेजा?
भक्तो के मुंह पर करारा तमाचा
Lulu मॉल में 15 जुलाई को वायरल वीडियो में नमाज पढ़ने वालो के नाम
सरोज नाथ योगी,कृष्ण कुमार पाठक,गौरव गोस्वामी और अरशद
रिपोर्ट by थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ की रिपोर्ट में है
मुबारक हो भक्तो— MOHAMMAD ASHRAF (@MOHAMMA16422267) July 18, 2022
शहजादी खान ने लिखा है कि बेहतरीन काम लखनऊ पुलिस, लुलु मॉल में नमाज़ वाला वीडियो जान बूझ कर मुसलमानो को बदनाम करने, दंगा करने, एवम माहौल खराब करने के लिए सरोज नाथ योगी ने बनाया और वायरल किया था। सभी देशवासी सोचें, देश को किस ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।
हिम्मत सिंह ने लिखा है कि लखनऊ के लुलु मॉल के CCTV कमरें में नमाज़ पढ़ने वालों के चेहरे क़ैद। पुलिस ने नाम उजागर किए। धर्म की अफ़ीम चटा कर दंगे की बर्बादी का मंजर देख रहे कुछ लोग। हिन्दू इतना जाग गया है हनुमान चालीसा ही नहीं नमाज़ भी पढ़ने लगा..कोई तो रोक लो।
इमरान रिजवी ने लिखा है कि लो भाई, जिस बात का मुझे अंदेशा था वही हुआ! फटा
प्रोपेगेंडा निकले नमाज़ी, जी बिलकुल सही सुना आपने। जिन लोगों ने लूलू मॉल
में 18 सेकेंड में नमाज़ पढ़ने का कीर्तिमान स्थापित किया था उनका संघी
चेहरा दुनिया के सामने आ चुका है। चलिए पहले मैं उनके नाम साझा कर देता हूं
फिर कुछ और बात सरोज नाथ योगी, कृष्ण कुमार पाठक, गौरव गोस्वामी, अरशद
अली। ये जो चौथा नाम अरशद अली है वह भी RSS के एक विंग से ताल्लुक रखता है।
अब ये जांच का विषय है के पुरे भारत में इस तरह के कितने मुसलमान नमाज़ी
हैं जो मुसलमानों के वेष भूषा में मुसलमानों के लिए नफ़रत का माहौल बना रहे
हैं। और भारतीय दंगाई मीडिया के लिए एक मुद्दा स्थापित कर रहे हैं जिसको
आगे रख कर इस्लाम पर लान तान किया जाता है और टीवी चैनलों के जरिए घर घर तक
मुसलमानों से नफ़रत का ज़हर पहुंचाया जाता है। ये पूरे समाज के लिए
आत्ममंथन का विषय है की एक राजनीतिक पार्टी को फ़ायदा पहुंचाने के लिए
हिंदुत्व खुद अपने धर्म को अपमानित करने में भी संकोच नहीं करते हैं। शायद
मोदी जी के न्यू इंडिया का सपना पूर्ण हो चुका है जिसके लिए हम खुद को थैंक
यू मोदी कहने से नहीं रोक पा रहे हैं। Thank you Modi ji for all this
nonsense happening in India.
पत्रकार अहमद खबीर ने लिखा कि लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज
पढ़ने का मामला याद होगा। CCTV से अब उन नमाज पढने वालों के नाम पता चले
हैं। नाम हैं- सरोज नाथ योगी, कृष्ण कुमार पाठक, गौरव गोस्वामी। ये लोग
मुस्लिम बनकर नमाज पढ़ रहे थे। उनके इस ट्वीट को एक आरे श्यामा ने साझा भी किया है।
वहीं कांग्रेस नेता अल्का लाम्बा ने लिखा कि खेल पुराना है – संघियों ने
भारत में यूँ ही आग लगाना है। लुलु मॉल में नमाज़ पढ़ने वाले कट्टर हिन्दू
अंधभक्त निकले। वाह क्या सीन है। हालाँकि उन्होंने अपने ट्वीट में इस
सम्बन्ध में फैक्ट चेक न्यूज को साझा भी किया। बाद में उन्होंने अपना ट्वीट
डिलीट कर दिया।
क्या है हकीकत: अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में लुलु मॉल का उद्घाटन 11 जुलाई को हुआ था। इसके बाद 13 जुलाई को मॉल परिसर में नमाज पढने का वीडियो सामने आया, वीडियो सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने मॉल में नमाज का विरोध किया।
वहीं शुक्रवार 15 जुलाई को हिंदूवादी संगठन लुलु मॉल पहुँच गए। जब उन्होंने हनुमान चालीसा/सुंदरकांड का पाठ करने के लिए की कोशिश की तो पुलिस ने भदोही के सरोज नाथ योगी, जौनपुर के कृष्ण कुमार पाठक, इटावा के भरथना निवासी गौरव गोस्वामी को हिरासत में लिया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक तीनों ने खुद को हिंदू समाज पार्टी का कार्यकर्ता बताया। वहीं नमाज पढ़ने पर अड़े सआदतगंज निवासी अरशद अली को पुलिस ने हिरासत में लिया।
लुलु मॉल परिसर में बिना अनुमति धार्मिक क्रियाकलाप के प्रयास के संबंध में – थाना सुशांत गोल्फ सिटी ।@Uppolice @lkopolice pic.twitter.com/3RpdMv8DuZ
— DCP South Lucknow (@DCP_South) July 15, 2022
डीसीपी साउथ लखनऊ के ऑफिसल ट्वीटर हैंडल से 15 जुलाई को इन्ही चारों युवकों की गिरफ्तारी का प्रेस नोट साझा किया गया है। जिसे अब हिंदू युवकों द्वारा नमाज पढने की 13 जुलाई की घटना से जोड़ा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर लू-लू मॉल प्रकरण के सम्बन्ध में कुछ युवकों का नाम लेकर भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही है, जो कि पूर्णतया असत्य है ।
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस इस भ्रामक खबर का पूर्ण रूप से खण्डन करती है।@Uppolice pic.twitter.com/KREhWwnAZu
— POLICE COMMISSIONERATE LUCKNOW (@lkopolice) July 18, 2022
चारों युवकों की गिरफ्तारी को नमाज से जोड़ने की फर्जी खबरों को संज्ञान में लेते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर के ऑफिसल ट्वीटर हैंडल से बताया गया है कि सोशल मीडिया पर लू-लू मॉल प्रकरण के सम्बन्ध में कुछ युवकों का नाम लेकर भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही है, जो कि पूर्णतया असत्य है।
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस इस भ्रामक खबर का पूर्ण रूप से खण्डन करती है।
निष्कर्ष: लखनऊ के लुलु मॉल में हिंदू युवकों द्वारा नमाज पढ़ने का दावा गलत है। सरोज नाथ योगी, कृष्ण कुमार पाठक, गौरव गोस्वामी को हनुमान चालीसा/सुंदरकांड का पाठ करने की कोशिश में गिरफ्तार किया गया था जबकि अरशद अली को नमाज के लिए गिरफ्तार किया गया।