Breaking
24 Dec 2024, Tue

फैक्ट चेक: ट्रेन में एक साल के बच्चे का फुल टिकट का दावा भ्रामक है

 

भारतीय रेल में सफर के दौरान एक साल के बच्‍चे का टिकट लगेगा। इस तरह की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हालाँकि पड़ताल में दावा भ्रामक निकला।

समाजवादी पार्टी के मुखिया समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि 1 साल के बच्चों पर फ़ुल रेल टिकट लगानेवाली भाजपा सरकार का शुक्र मनाइए कि उसने ये नहीं कहा कि गर्भवती महिला से रेल में अतिरिक्त टिकट वसूला जाएगा। रेल अब गरीबो की नहीं रही। अब जनता भाजपा की फुल टिकट काटेगी।  

काँग्रेस के ट्वीटर हेंडल पर से भी ट्वीट किया गया है जिसमे लिखा है की रेलवे अब आम लोगों की सवारी नहीं बल्कि लूट का साधन बन चुकी है।

रेलवे, अब आम लोगों की सवारी नहीं बल्कि लूट का साधन बन चुकी है। pic.twitter.com/a84U98Mc2m

— Congress (@INCIndia) August 17, 2022

एक पत्रकार निगर परवीन ने ट्वीट कर लिखा है कि अब ट्रेन में यात्रा के लिए एक साल के बच्चे का भी फुल टिकट लगेगा। अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाए।

अब ट्रेन में यात्रा के लिए एक साल के बच्चे का भी फुल टिकट लगेगा।

अमृत महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाए 🙏

— Nigar Parveen (@NigarNawab) August 17, 2022

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट लिख 1-5 साल के बच्चों के लिए फुल टिकट वाले किराये का दावा किया है। कांग्रेस
पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी शेष नारायण ओझा ने ट्वीट कर लिखा है कि
‘स्वतंत्रता दिवस पर मोदी सरकार का जनता को बड़ा तोहफा, अब 1 साल के बच्चे
का भी ट्रेन मैं लगेगा पूरा टिकट। धन्यवाद मोदीजी, शायद अब हिन्दू सारे
खतरे से बाहर निकाल जाएंगे।’ समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश लखनऊ के राष्ट्रीय प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा
जीतू ने भी ट्वीट कर लिखा कि सीनियर सिटीजन को रेलवे टिकट में मिलने
वाली छुट बंद करने के बाद अब 1 साल के बच्चे का रेल यात्रा में फूल टिकट
लगेगा वसूली पूरी तौर से जारी है क्या भक्त कुछ प्रतिक्रिया देंगे। साथ ही कांग्रेस नेता नितिन अग्रवाल, अर्जुन मोधवाडिया, रंजीत रंजन और जन अधिकारी पार्टी के पप्पू यादव ने यही दावा किया है


दैनिक जागरण की वेबसाइट ने इस दावे को प्रमुखता से अपनी रिपोर्ट में जगह दी और अब इस खबर का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है, आम आदमी पार्टी के नेता वैभव माहेश्वरी ने इसे साझा किया है। इसके अलावा Zee news ने भी अपनी अंग्रेजी वेबसाइट पर इसी दावे के साथ रिपोर्ट पब्लिश की थी। हालांकि रिपोर्ट पब्लिश होने के कुछ देर बाद दैनिक जागरण और Zee News दोनों ने अपनी रिपोर्ट की हेडिंग बदल दी।  

क्या है हकीकत: पड़ताल में हमने सबसे पहले भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर टिकट चार्ज का सर्कुलर चेक किया। यहाँ 6 मार्च, 2020 के एक सर्कुलर में बताया गया है कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों को निःशुल्क ले जाया जा सकता है और किसी भी टिकट की खरीद की आवश्यकता नहीं है। अगर 5 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए यात्री अलग से सीट की मांग करता है, तो उससे एक ऐडल्ट टिकट चार्ज किया जाएगा।

 

हमे भारत सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के सोशल मीडिया अकाउंट पर इससे जुड़ा एक पोस्ट मिला। पीआईबी ने लिखा- 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पूरा टिकट खरीदने का दावा गलत है। यह ऑप्शनल है, अगर 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए फुल बर्थ या सीट बुक करना है, तो टिकट लगेगा। अगर सीट बुक नहीं करना है तो 5 साल से कम उम्र का बच्चा फ्री में यात्रा कर सकता है।

A report by @ZeeNews claims #IndianRailways passengers will now have to buy full ticket for kids below 5 years#PIBFactCheck

▶️It is optional in @RailMinIndia to buy ticket & book a berth for kids below 5 yrs

▶️Free travel is allowed for kids below 5 yrs, if no birth is booked pic.twitter.com/SxWjNxMA9V

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 17, 2022

पीआईबी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि हाल ही में कुछ मीडिया
रिपोर्ट्स आई हैं जिनमें दावा किया गया है कि भारतीय रेलवे ने ट्रेन में
यात्रा करने वाले बच्चों के लिए टिकट बुकिंग संबंधी नियमों में बदलाव किया
है। इन रिपोर्ट्स के अनुसार, अब एक से चार साल के उम्र के बच्चों को ट्रेन
में सफर करने के लिए टिकट लेना होगा. यह दावा भ्रामक है। भारतीय रेलवे ने
ट्रेन में यात्रा करने वाले बच्चों के लिए टिकटों की बुकिंग के संबंध में
कोई बदलाव नहीं किया है। यात्रियों की मांग पर 5 साल से कम उम्र के बच्चे
के लिए बर्थ बुक करने और टिकट खरीदने का विकल्प दिया गया है। अगर यात्री
अलग बर्थ नहीं चाहते हैं तो यह मुफ़्त है, जैसा पहले हुआ करता था।

निष्कर्ष: एक साल  के बच्चों के लिए रेलवे में फुल टिकट को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। यह एक वैकल्पिक सुविधा है। बिना किराए के भी आपका बच्चा आपके साथ सफर कर सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *