Breaking
24 Dec 2024, Tue

फैक्ट चेक: पश्चिम बंगाल में मुस्लिम मतदाताओं के वोट के लिए मोदी और शाह ने टोपी पहनी?

 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण लिए आज गुरूवार शाम चुनाव प्रचार थम गया। बंगाल के पहले चरण की 30 सीटों के लिए शनिवार को वोटिंग होनी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल है। इस तस्वीर में दोनों मुस्लिम टोपी पहने हुए हैं।


एक फेसबुक यूजर एस नेहाल हैदर अब्दी ने इस तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि पश्चिम बंगाल में चुनाव आते ही नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने मुस्लिम टोपी टोपी पहन ली है। हैदर की इस तस्वीर को अब तक 252 लोग शेयर कर चुके हैं।

Chacha modi uddine 🤔
Chacha shah uddine 😱
Bengal main jumma ki namaaz ada karte huway.

भगतो ये तो बेवफा निकले
आपको भागती का पाठ पढ़ाया और फिर जा टपके प बंगाल मे मुस्लिमो के द्वारे 😁😁

Posted by S Nehal Haider Abdii on Monday, 22 March 2021

क्या है हकीकत?

प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा मुस्लिम टोपी पहनने का दावा करने वाली इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर न्यूज18 का 28 अगस्त 2019 को प्रकाशित एक लेख मिलता है। इस लेख में वायरल तस्वीर का इस्तेमाल हुआ है हालाँकि दोनों ने मुस्लिम टोपी नहीं पहनी है।


न्यूज18 के लेख के मुताबिक यह तस्वीर पूर्व वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली के निधन के पीएम मोदी और अमित शाह जेटली के देहांत के बाद शोक प्रकट करने गए थे। यह तस्वीर अरुण जेटली के घर से बाहर आते वक्त ली गयी है।


इस तस्वीर को PTI (Press Trust Of India) ने क्लिक किया है। मूल तस्वीर की वायरल तस्वीर के साथ तुलना करने पर स्पष्ट है कि उसके साथ छेड़छाड़ कर मुस्लिम समुदाय की धार्मिक टोपी को अलग से जोड़ा गया है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की 2019 की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार में मुस्लिम टोपी नहीं पहनी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *