Breaking
24 Dec 2024, Tue

मुस्लिम युवक के माथे पर ‘जय भोलेनाथ’ लिखने की घटना में सांप्रदायिक एंगल नहीं है

सोशल मीडिया में एक वीडियो एक साथ लोग दावा कर रहे हैं कि यूपी के बरेली में मुस्लिम युवक के माथे ‘जय भोलेनाथ’ लिख दिया गया। इस मामले के लोग हिंदू-मुस्लिम का सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि घटना में आरोपी और पीड़ित एक ही समुदाय से हैं।

आम आदमी पार्टी के नेता राम गुप्ता ने युवक का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा अगर यही सनातन धर्म की पहचान है तो इसे तत्काल दफना देना ही उचित होगा मनुष्यता के जीवनोत्थान हेतु। युवक के माथे पर दाग दिया “जय भोलेनाथ”  यूपी के बरेली में मानसिक रूप से कमजोर दानिश के माथे पर औजार गर्म करके जय भोलेनाथ लिखने का आरोप, परिजनों का हंगामा।

अगर यही सनातन धर्म की पहचान है तो इसे तत्काल दफना देना ही उचित होगा मनुष्यता के जीवनोत्थान हेतु।

युवक के माथे पर दाग दिया
“जय भोलेनाथ”

यूपी के बरेली में मानसिक रूप से कमजोर दानिश के माथे पर औजार गर्म करके जय भोलेनाथ लिखने का आरोप, परिजनों का हंगामा। pic.twitter.com/uoSDeoqieY

— Ram Gupta (AAP) आपका राम गुप्ता (@AAPkaRamGupta) September 4, 2023

कांग्रेस समर्थक मनजीत सिंह ने लिखा कि युवक के माथे पर दाग दिया ‘जय भोलेनाथ’  यूपी के बरेली में शादाब नाम के युवक पर मानसिक रूप से कमजोर है  मेरा हिंदू धर्म ऐसे काम करने को तो बिलकुल नहीं कहता

युवक के माथे पर दाग दिया ‘जय भोलेनाथ’

यूपी के बरेली में शादाब नाम के युवक पर मानसिक रूप से कमजोर है

मेरा हिंदू धर्म ऐसे काम करने को तो बिलकुल नहीं कहता pic.twitter.com/caDaKr0hix

— Manjeet Singh Ghoshi (@ghoshi_manjeet) September 4, 2023

हाजी मेहरदीन रंगरेज लिखा कि उत्तरप्रदेश – विकलांग मुस्लिम युवक “शादाब” के पेशानी पर लेहे के छड़ गरम करके दाग दिया “जय भोलेनाथ”  इतने घिनौने हो गए हैं सनातनी के अब विकलांग लोगों पर अपनी घटिया पाना दिखाने लगे हैं,  अब पुलिस ये कहेगी के जिसने किया उसकी गलती नहीं हैं जिसने वीडियो वायरल किया उसकी गलती है।

उत्तरप्रदेश – विकलांग मुस्लिम युवक “शादाब” के पेशानी पर लेहे के छड़ गरम करके दाग दिया “जय भोलेनाथ”

इतने घिनौने हो गए हैं सनातनी के अब विकलांग लोगों पर अपनी घटिया पाना दिखाने लगे हैं,

अब पुलिस ये कहेगी के जिसने किया उसकी गलती नहीं हैं जिसने वीडियो वायरल किया उसकी गलती है। pic.twitter.com/J9tuCYO7oo

— Haji Mehardeen Rangrez (@HajiRangrez786) September 4, 2023

जुबैन शेख ने लिखा कि हेल्लो @Uppolice   ये नफरत ये ज़ुल्म कब रुकेगा? . ये बरेली की घटना बताई जा रही है. मानसिक रूप  से बीमार दानिश के माथे पर औजार गर्म करके जय भोलेनाथ लिखने का आरोप,

हेल्लो @Uppolice ये नफरत ये ज़ुल्म कब रुकेगा? . ये बरेली की घटना बताई जा रही है. मानसिक रूप से बीमार दानिश के माथे पर औजार गर्म करके जय भोलेनाथ लिखने का आरोप,@bareillypolice#UPPolice#UttarPradesh pic.twitter.com/sV1q8MAdlb

— Zubin shaikh (@zubin0007) September 4, 2023

अनीस ने लिखा कि ये लोग अपने ही नफ़रत में डूब कर मर जाएँगे। यूपी में जो भी मुसलमानों के साथ हो रहा है ना उसका दोश सिर्फ़ सरकार को जाता है। खुल्लम छूट दे रखी है भगवा आतंकियों को।

ये लोग अपने ही नफ़रत में डूब कर मर जाएँगे। यूपी में जो भी मुसलमानों के साथ हो रहा है ना उसका दोश सिर्फ़ सरकार को जाता है। खुल्लम छूट दे रखी है भगवा आतंकियों को।

— Anis (@AnisRazaIND) September 4, 2023

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट हिंदी समाचार पत्र ‘अमर उजाला‘ की बेबसाईट की एक रिपोर्ट में मिला। 3 सितम्बर 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना बरेली में थाना प्रेमनगर क्षेत्र के मोहल्ला शाहबाद की है। यहाँ एक बिजली कर्मचारी ने अपने घर में रह रहे ममेरे भाई के माथे पर जय भोलेनाथ गोद दिया। मुस्लिम युवक की इस हरकत पर उसी के समुदाय के लोगों ने ऐतराज जताकर हंगामा किया।

इसके बाद हमे हिंदुस्तान पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, यहाँ बताया गया है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक परिवार के साथ जेई शादाब खान ऊर्फ शोबी के दूसरे मकान में रहता है। युवक के परिवार वाले मजदूरी कर अपना भरण पोषण करते हैं। युवक के परिजनों का आरोप है कि एक हफ्ते पहले शादाब खान उनके बेटे को बुलाया और औजार से उसके माथे पर दूसरे समुदाय का धार्मिक उद्घोष लिख दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि युवक मानसिक मंदित है और आरोपी जेई उसका फुफेरा भाई है। उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि परिजनों ने तहरीर देने से इंकार कर दिया है। अगर वह मुकदमा दर्ज कराते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पड़ताल में हमे क्राइम तक की रिपोर्ट भी मिली जिसके मुताबिक शाहाबाद के रहने वाले शादाब ने दानिश के माथे पर औजार से जय भोलेनाथ लिख दिया। मामला एक ही मजहब के युवक से जुड़ा था तो दोनों ही परिवार के लोगों ने समझौता कर लिया है जिसके बाद पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत वापस ले ली है और पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ने से रोक दिया है।

हमे बरेली का ट्वीट भी मिला जिसमे बताया गया है कि प्रकरण में जांच से पाया गया है कि शादाब खान नाम के व्यक्ति ने अपने ममेरे भाई के माथे पर लगभग 05 दिन पहले मार्कर पेन से एक धार्मिक वाक्य लिख दिया था, जो अब हल्का पड़ गया है। पीड़ित की मां ने इस संबंध में कोई भी कार्यवाही करने से इन्कार कर शिकायती प्रार्थना पत्र नहीं दिया है।

प्रकरण में जांच से पाया गया है कि शादाब खान नाम के व्यक्ति ने अपने ममेरे भाई के माथे पर लगभग 05 दिन पहले मार्कर पेन से एक धार्मिक वाक्य लिख दिया था, जो अब हल्का पड़ गया है। पीड़ित की मां ने इस संबंध में कोई भी कार्यवाही करने से इन्कार कर शिकायती प्रार्थना पत्र नहीं दिया है।

— Bareilly Police (@bareillypolice) September 4, 2023

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि शादाब ने दानिश के माथे पर ‘जय भोलेनाथ’ लिखा था, घटना में शामिल आरोपी और पीड़ित एक ही समुदाय से हैं, यहाँ कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *