Breaking
25 Dec 2024, Wed

राहुल गांधी ने कन्हैया लाल के हत्यारों को माफी देने की बात नहीं कही थी

राजस्थान में विधानसभा चुनावों के बीच सोशल मीडिया में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि राहुल गाँधी ने उदयपुर में कन्हैया लाल के हत्यारों को बच्चा कहते हुए माफी देने की बात कही है हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा गलत है।

भाजपा समर्थक जितेन्द्र प्रताप सिंह ने लिखा, ‘राजस्थान वालो क्या आपने कन्हैयालाल का गला काट देने वाले जिहादियों पर राहुल गांधी का बयान याद है  “हमें उनके प्रति कोई गुस्सा नहीं है वह दोनों बच्चे हैं और बिल्कुल निर्दोष है उनको छोड़ देना चाहिए”  अगर तुम इस पार्टी को सपोर्ट करते हो तो. .. जरूर तुम्हारे खून में मिलावट है…’

राजस्थान वालो क्या आपने कन्हैयालाल का गला काट देने वाले जिहादियों पर राहुल गांधी का बयान याद है “हमें उनके प्रति कोई गुस्सा नहीं है वह दोनों बच्चे हैं और बिल्कुल निर्दोष है उनको छोड़ देना चाहिए”
अगर तुम इस पार्टी को सपोर्ट करते हो तो. .. जरूर तुम्हारे खून में मिलावट है… pic.twitter.com/ZQX0Tl5X32

— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) November 22, 2023

भाजपा नेता मेजर सुरेन्द्र पुनिया ने एक्स पर लिखा, ‘“कन्हैया लाल के हत्यारे भटके हुए थे..उनको माफ़ कर देना चाहिये”- राहुल गाँधी   What a shameless man who openly promoting jihad & sympathising with terrorists !’

“कन्हैया लाल के हत्यारे भटके हुए थे..उनको माफ़ कर देना चाहिये”- राहुल गाँधी

What a shameless man who openly promoting jihad & sympathising with terrorists ! pic.twitter.com/b2xqS3p5Gp

— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) November 23, 2023

रिन्ती चटर्जी ने लिखा, ‘“कन्हैया लाल के हत्यारे भटके हुए थे..उनको माफ़ कर देना चाहिये”- राहुल गाँधी  इसपर आपके दो शब्द’

“कन्हैया लाल के हत्यारे भटके हुए थे..उनको माफ़ कर देना चाहिये”- राहुल गाँधी
इसपर आपके दो शब्द 🙏 pic.twitter.com/5Eu0zyBoOA

— Riniti Chatterjee Pandey (@mainRiniti) November 23, 2023

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे पता चला कि उदयपुर में 28 जून 2022 को भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर रियाज और गौस मोहम्मद नाम के दो युवकों ने एक दर्जी कन्हैया लाल की गला रेतकर हत्या कर दी। दोनों आरोपियों ने हत्या के बाद एक वीडियो भी बनाया और यह दावा किया कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लिया है।

इस मामले में राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा था, ‘उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं।   धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले।  हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें।’

उदयपुर में हुई जघन्य हत्या से मैं बेहद स्तब्ध हूं।

धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को तुरंत सख़्त सज़ा मिले।

हम सभी को साथ मिलकर नफ़रत को हराना है। मेरी सभी से अपील है, कृपया शांति और भाईचारा बनाए रखें।

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 28, 2022

इसके बाद हमने राहुल गाँधी के बयान से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो वायरल वीडियो का पूरा हिस्सा News 18 Kerala के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल मिला। इसे 2 जुलाई 2022 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में राहुल गाँधी कहते हैं, ‘ये ऑफिस, मेरा ऑफिस होने से पहले वायनाड के लोगों का ऑफिस है। जो भी हुआ है वो दुर्भाग्यपूर्ण है। पूरे देश में ये विचार फैलते आप देख सकते हैं कि हिंसा से समस्याएं सुलझती हैं लेकिन हिंसा से समस्याएं नहीं सुलझतीं। जिन बच्चों ने ये किया है, वो सही नहीं किया है। उन्होंने गैरजिम्मेदाराना हरकत की है। मुझे उन पर कोई गुस्सा या उनसे कोई दुश्मनी नहीं है। उन्होंने बेवकूफी भरा काम किया है। हमें इसे भूल जाना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि इन बच्चों को इसका असर पता है इसलिए उन्हें माफ कर देना चाहिए।’

वहीं एक पत्रकार ने राहुल से नूपुर शर्मा-पैगंबर मोहम्मद विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्प्णी को लेकर सवाल पूछा। पत्रकार ने पूछा कि सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर को उदयपुर सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई घटनाओं को लेकर जिम्मेदार बताया है, इसे आप किस तरह से देखते हैं। इसके जवाब में राहुल गाँधी ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा कहा है ये सच है लेकिन, ये सिर्फ उस शख्स की बात नहीं है जिसने ऐसी टिप्पणी की है। देश में नफरत और गुस्से का ऐसा माहौल पीएम, गृहमंत्री, बीजेपी और RSS ने बनाया है। देश में ऐसा माहौल बनाना एक देश विरोधी कृत्य है। ऐसा माहौल इंडिया और इंडिया के लोगों के खिलाफ है।

Kerala | It is the office of the people of Wayanad. It’s unfortunate what happened. Violence never resolves problems.People who did this acted in an irresponsible way. I don’t have any hostility towards them: Congress leader Rahul Gandhi on the incident of vandalism at his office pic.twitter.com/PgjiCLUXeG

— ANI (@ANI) July 1, 2022

असल में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के केरल के वायनाड दफ्तर में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी। राज्य की कांग्रेस इकाई ने केरल में सत्तारूढ़ सीपीएम के छात्र संगठन एसएफ़आई को इसके लिए दोषी ठहराया था।

पड़ताल में हमे यह भी पता चला कि जी न्यूज़ ने 1 जून 2022 को रात 9 बजे आने वाले शो DNA में राहुल गांधी का वीडियो इसी दावे के साथ इस्तेमाल किया गया। कार्यक्रम के एंकर रोहित रंजन ने राहुल गाँधी के बयान को कन्हैया लाल हत्याकांड से जोड़ा था लेकिन बाद में उन्होंने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली थी।

कल हमारे शो DNA में राहुल गांधी का बयान उदयपुर की घटना से जोड़ कर ग़लत संदर्भ में चल गया था, ये एक मानवीय भूल थी जिसके लिए हमारी टीम क्षमाप्रार्थी हैं, हम इसके लिए खेद जताते हैं pic.twitter.com/YGs7kfbKKi

— Rohit Ranjan (@irohitr) July 2, 2022

इसके बाद हमे हिंदुस्तान की बेवसाईट पर 3 जुलाई 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट भी मिली। रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड वाले बयान को उदयपुर की घटना से जोड़कर पेश किए जाने के मामले में जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौड़, मेजर सुरेन्द्र पूनिया और उत्तर प्रदेश के विधायक कमलेश सैनी समेत कई अन्य व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि राहुल गाँधी ने उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को ‘बच्चे’ नहीं कहा था। राहुल गांधी ने उनके ऑफिस में तोड़फोड़ करने वालों के लिए ये बयान दिया था।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *