Breaking
25 Dec 2024, Wed

अमित शाह ने एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग का आरक्षण खत्म करने की बात नहीं की, एडिटेड वीडियो वायरल

सोशल मीडिया में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में शाह कहते हैं कि बीजेपी सरकार बनने के बाद एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है।

कांग्रेस समर्थक हैंडल एके स्टालिन ने लिखा, ‘बताओ यह टकला कौन है? जो कह रहा है कि SC ST और OBC के आरक्षण को खत्म कर देगा ! आरक्षण खत्म करने से पहले इस देश को बनाने वाले कामगार मजदूर जो कि ओबीसी एससी एसटी समाज से आते हैं इन जैसे टकल्लू  के टकले को फोड़ देंगे। मुझे दुख होता है कि कुछ ओबीसी एससी एसटी अभी भी इनके बहकावे में आकर इनको ही अपना बहुमूल्य मत दिया करते हैं।’

बताओ यह टकला कौन है? जो कह रहा है कि SC ST और OBC के आरक्षण को खत्म कर देगा !

आरक्षण खत्म करने से पहले इस देश को बनाने वाले कामगार मजदूर जो कि ओबीसी एससी एसटी समाज से आते हैं इन जैसे टकल्लू के टकले को फोड़ देंगे।

मुझे दुख होता है कि कुछ ओबीसी एससी एसटी अभी भी इनके… pic.twitter.com/1bKnDkMN99

— A.K. Stalin (@iamAKstalin) April 27, 2024

सपा नेता लालजी वर्मा ने लिखा, ‘बीजेपी की सरकार बनेगी तो ST SC OBC का आरक्षण समाप्त कर देगें : अमित शाह  सुनिए @AmitShah  जी हम मर जायेंगे, मिट जायेंगे लेकिन बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान और आरक्षण नही हटाने देंगे।’

बीजेपी की सरकार बनेगी तो ST SC OBC का आरक्षण समाप्त कर देगें : अमित शाह

सुनिए @AmitShah जी हम मर जायेंगे, मिट जायेंगे लेकिन बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान और आरक्षण नही हटाने देंगे।@yadavakhilesh @samajwadiparty pic.twitter.com/hHcMpudHeL

— Lalji Verma (@LaljiVermaSP) April 27, 2024

उमा शंकर पटेल ने लिखा, ‘भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो आज संवैधानिक एससी एसटी ओबीसी का रिजर्वेशन खत्म कर देंगे:- अमित शाह जी’

भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो आज संवैधानिक एससी एसटी ओबीसी का रिजर्वेशन खत्म कर देंगे:- अमित शाह जी pic.twitter.com/7rdc2TqNyo

— Uma Shankar Patel (@OBCUMASHANKAR) April 27, 2024

इसके अलावा इंडिया एलायंस, शहनाज, उमाशंकर पटेल, रविश, तेलंगाना कांग्रेस ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। सर्च करने पर अमित शाह के भाषण का यह वीडियो हमें 23 अप्रैल 2023 को V6 News Telugu नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला।

इस वीडियो में 2:38 मिनट पर अमित शाह ने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो इस गैर संवैधानिक मुस्लिम रिजर्वेशन को हम समाप्त कर देंगे…ये अधिकार तेलंगाना के एससी-एसटी, ओबीसी का है और वो अधिकार उन्हें मिलेगा और हम मुस्लिम रिजर्वेशन को समाप्त कर देंगे।’

पड़ताल में हमे नवम्बर 2023 को NBT पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, इसके मुताबिक अमित शाह ने रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर तेलंगाना में बीजेपी
की सरकार बनती है तो वो मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर देगी। उन्होंने कहा कि
तेलंगाना देश भर में एकमात्र ऐसा राज्य है जहां मुसलमानों को धार्मिक
आरक्षण देने का काम हुआ है। बीजेपी ने तय किया है कि हम तेलंगाना में गैर
संवैधानिक आरक्षण को समाप्त करके ओबीसी आरक्षण बढ़ाएंगे और एससी-एसटी का भी
न्यायिक आरक्षण होगा।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि अमित शाह का वायरल वीडियो एडिटेड है। अमित शाह ने एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म करने की बात नहीं कही थी।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate us: UPI ID- FactMyths@unionbank

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *