Breaking
24 Dec 2024, Tue

एजुकेशन एप अनएकेडमी पर छाए अमर नाथ गुप्ता, टॉप शिक्षकों में पहला स्थान

 

कोविड-19 की वजह से साल की शुरुआत से ही पूरे भारत में करीबन 40,000 कॉलेजों और 15 लाख स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने पर मजबूर कर दिया। हालाँकि अक्टूबर माह में स्कूल खुलने की शुरुआत तो हुई है लेकिन अभिभावक अभी भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने में संकोच कर रहे हैं। वहीं इस वर्ष कोविड के वैक्सीन के आने की संभावना धूमिल है। लंबे समय तक इसका संक्रमण जारी रहने  की आशंका है। ऐसे में पूरी दुनिया की तरह हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था भी डिजिटल युग की एक नई सच्चाई से रूबरू हो रही है।

ऐसा ही एक प्लेटफार्म है अनएकेडमी, 5 साल पहले शुरु की गई कंपनी अनएकेडमी आज ऑनलाइन एजुकेशन के मामले में दुनियाभर में छठे पायदान पर है। गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐसा एजुकेशनल एप्लिकेशन है जो आपको घर बैठे ही आईएएस, बैंक अधिकारी, दरोगा, समीक्षा अधिकारी बनाने का रास्ता दिखाता है। अनएकेडमी एप्लिकेशन पर अलग अलग विषय व क्षेत्र के बेहतरीन शिक्षक आपको घर बैठे ही हर प्रतिस्‍पर्धा में पारंगत बनाते हैं। ऐसे ही एक बेहतरीन शिक्षक जिन्होंने कुछ ही वक्त में अनएकेडमी एप्लिकेशन पर वो जगह हासिल कर ली जहां तक आने में किसी को भी वर्षों लग जाते हैं। ऑनलाइन पढ़ाने की बेहतरीन शैली ने उन्हें अनएकेडमी के टॉप एजुकेटेर में शामिल किया है।


कौन है ये टॉप एजुकेटर 

यूपी के बहराइच जिले के छोटे से कस्बे मिहीपुरवा में रहने वाले इस शिक्षक का नाम अमर नाथ गुप्ता है। अमर नाथ गुप्ता मूलतः मिहीपुरवा के निवासी हैं लेकिन पिछले 12 वर्षों से लखनऊ में रहकर युवाओं को काबिल बनाकर शिक्षा के क्षेत्र में नए पंख लगा रहे हैं। उनके द्वारा पढ़ाये हुए कई छात्र दरोगा, बैंक, इनकम टैक्स ऑफिसर सहित तमाम क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। कई वर्षों से छात्र छात्राओं की तमाम ऑफलाइन कक्षाओं के बाद उन्होंने एक साल पहले ही इस प्लेटफार्म को ज्वाइन किया था। वहीं कोरोना काल में जब शिक्षा के तमाम संस्थानों पर ताले लग गए तब अमर नाथ ललित अनएकेडमी एप्लिकेशन छात्र-छात्रों के लिए नई उम्मीद बन गए।

अमर नाथ गुप्ता की मेहनत का ही नतीजा है जो आज एजुकेटर लिस्ट में पहला स्थान पाया है। इस लिस्ट में शामिल होने के बाद मिहीपुरवा के लाल की प्रशंसा क्षेत्र भर में हो रही है। जितने कम वक्त में अनएकेडमी ने अपनी पहचान बनाई है उसमे अमर नाथ जैसे शिक्षकों का ख़ासा योगदान है, छोटे से कस्बे की इस शख्सियत को सभी सलाम सलाम कर रहे हैं। अनएकेडमी के अलावा अमर नाथ अपना निजी यूट्यूब चैनल विद्यातरु भी चलाते हैं, यहाँ भी आपको ज्ञान के सागर में डूबकी लगाने का सुनहरा मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *