Breaking
25 Dec 2024, Wed

काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा के दौरान सीएम योगी का चेहरा ब्लर होने की सच्चाई जानिए

वाराणसी लोकसभा सीट पर अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है। वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से एक दिन पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया। रोड शो का समापन के बाद में पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ के दर्शन कर उनकी विशेष पूजा की। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी के इशारे पर योगी आदित्यनाथ के चेहरे को धुंधला किया गया है।

कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने लिखा, ‘मोदी जी के सामने आदरणीय महंत योगी आदित्यनाथ जी के चेहरे को blur करना संयोग है या प्रयोग? क्या योगी जी को किनारे करने की शुरुआत है?’

मोदी जी के सामने आदरणीय महंत योगी आदित्यनाथ जी के चेहरे को blur करना संयोग है या प्रयोग?
क्या योगी जी को किनारे करने की शुरुआत है? pic.twitter.com/LVzIqCTKbg

— Surendra Rajput ‏ (@ssrajputINC) May 14, 2024

सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ‘एक महंत को चौखट पर बिठा कर उनका चेहरा भी ब्लर कर दिया गयाफ़ोटोजीवी की आत्ममुग्धता का कोई अंत नहीं!’

एक महंत को चौखट पर बिठा कर उनका चेहरा भी ब्लर कर दिया गया

फ़ोटोजीवी की आत्ममुग्धता का कोई अंत नहीं! pic.twitter.com/bdH61ujbfp

— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 14, 2024

कांग्रेस नेता चंदन यादव ने लिखा, ‘योगी आदित्यनाथ ब्लर कर दिए गए हैं। पिछले विधानसभा चुनावों में मोदी अपनी गाड़ी में नहीं बैठने दिए तो वे पीछे पीछे दौड़ रहे थे।  क्या यही डबल इंजन है या एक ही इंजन है? दूसरा डमी है।  मोदी की तानाशाही की इन्तहां है कि वे एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को लगातार अपमानित करते हैं।  स्पष्ट है यदि योगी को अपनी राजनीति बचानी है तो उन्हें तो वे मोदी को इस चुनाव में कम से कम 40 सीटों का नुकसान देना है।

योगी आदित्यनाथ ब्लर कर दिए गए हैं। पिछले विधानसभा चुनावों में मोदी अपनी गाड़ी में नहीं बैठने दिए तो वे पीछे पीछे दौड़ रहे थे।

क्या यही डबल इंजन है या एक ही इंजन है? दूसरा डमी है।

मोदी की तानाशाही की इन्तहां है कि वे एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को लगातार अपमानित करते हैं।

स्पष्ट… pic.twitter.com/oVHcztLXcE

— Chandan Yadav (@chandanjnu) May 14, 2024

सपा समर्थक सूर्या समाजवादी ने लिखा, ‘लगता है न्यूज चैनल वालों को बाबा की विदाई वाली खबर पता चल गई है इसलिए बाबा को अभी से दिखाना बंद कर दिया ……..  इसकी मैं घोर निन्दा करता हूं’

लगता है न्यूज चैनल वालों को बाबा की विदाई वाली खबर पता चल गई है इसलिए बाबा को अभी से दिखाना बंद कर दिया ……..

इसकी मैं घोर निन्दा करता हूं 🤣🤣 pic.twitter.com/t8VQIRA8II

— Surya Samajwadi (@surya_samajwadi) May 14, 2024

इसके अलावा विनीता जैन, अशोक कुमार पांडेय, शांतनु, अंशुमन, यशवीर, अरुणेश यादव ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने देखा कि वायरल वीडियो ‘हिंदी खबर’ चैनल है इसीलिए हमने हमने इस चैनल के सोशल मीडिया अकाउन्ट्स को खंगाला। हमे एक्स पर इस चैनल का एक पोस्ट मिला जिसमे वायरल वीडियो के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण दिया गया है।

हे कंफ्यूज़्ड कांग्रेस की मंथरा मौसी, फेक न्यूज़ फैलाते फैलाते आप मानसिक रूप से बहुत बीमार हो गई हैं. बाबा काशी विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि आपकी समस्त मानसिक व्याधियों को शीघ्र ही ठीक करें. संदर्भित क्लिप ANI न्यूज़ एजेन्सी के काफी बड़े आकार के Logo के साथ थी. ‘हिन्दी ख़बर’… https://t.co/tX0FXWposT pic.twitter.com/MqRUztibHQ

— हिन्दी ख़बर | Hindi Khabar 🇮🇳 (@HindiKhabar) May 14, 2024

चैनल के मुताबिक संदर्भित क्लिप ANI न्यूज़ एजेन्सी के काफी बड़े आकार के Logo के साथ थी. ‘हिन्दी ख़बर’ डिजिटल में कार्यरत एक ट्रेनी पत्रकार के द्वारा उस Logo को ब्लर किया गया था, ना कि योगी जी के चेहरे को.(हालांकि ऐसा करने की ज़रूरत नहीं थी) कुल 4 मिनट 40 सेकेन्ड्स अवधि वाली इस क्लिप में कई बार, बारंबार योगी जी को मोदी जी के साथ पूजा-अर्चना करते दिखाया भी गया।

पड़ताल में हमे पता चला कि ‘Hindi Khabar’ के कई वीडियोज में ‘Logo’ के पीछे का हिस्सा ब्लर आता है, संभवतः चैनल किसी दूसरे ‘Logo’ को छुपाने के लिए ऐसा करता है। काशी मंदिर में पूजा पाठ के वीडियो में भी ऐसा ही हुआ है जिस वजह से सीएम योगी का चेहरा ब्लर नजर आया है।

इसके बाद हमने ‘हिंदी खबर’ यूट्यूब चैनल पर मामले के संबंध में वीडियो देखा। हमें पीएम मोदी का काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करते हुए वीडियो नहीं मिला लेकिन हमें पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ का रोड शो करते हुए वीडियो मिला। रोड शो के वीडियो में हमने देखा कि स्क्रीन के दाएं और ऊपरी कोने में ब्लर किया गया है, जैसा की वायरल वीडियो में है। यहाँ सीएम योगी का चेहरा स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है।

पड़ताल को आगे हमने ANI द्वारा प्रसारित वीडियो देखा। ANI द्वारा प्रकाशित वीडियो में पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए दिखाई दे रहें हैं और उनके पीछे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठे हुए दिख रहें हैं। ANI के वीडियो में योगी आदित्यनाथ का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है।

इसके बाद हमने नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल पर पीएम मोदी का काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करते हुए प्रकाशित वीडियो देखा, जिसमें भी योगी आदित्यनाथ का चेहरा ब्लर नहीं है। हमें ‘आज तक’ पर पीएम मोदी के काशी विश्वनाथ दर्शन का वीडियो मिला, जिसमें भी योगी आदित्यनाथ का नजर आ रहा है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि सीएम योगी का चेहरा सिर्फ ‘हिंदी खबर’ के वीडियो में Logo ब्लर करने की वजह से हुआ था। अन्य दूसरे चैनल पर उनका चेहरा ब्लर नहीं किया गया था

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *