Breaking
25 Dec 2024, Wed

जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी को RSS की जरूरत नहीं? वायरल बयान एडिटेड है

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें दौर के लिए मतदान कल सोमवार को खत्म हो गया। इस चरण में आठ प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हुआ। इस बीच बीते दिनों से सोशल मीडिया में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक बयान वायरल है, लोगों का दावा है कि जेपी नड्डा ने कहा है कि अब बीजेपी को आरएसएस की जरूरत नहीं है।

मीडिया संस्थान दैनिक भास्कर ने लिखा, ‘जेपी नड्डा ने कहा- पहले हमें RSS की जरूरत थी, लेकिन आज भाजपा सक्षम है, आज पार्टी अपने आप को चला रही है।‘ भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक नड्डा से सवाल पूछा गया कि पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय और अब के बीच RSS की स्थिति कैसे बदली है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि शुरू में हम अक्षम होंगे। थोड़ा कम होंगे। तब RSS की जरूरत पड़ती थी। आज हम बढ़ गए हैं और सक्षम हैं तो BJP अपने आप को चलाती है। यही अंतर है।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत एक्स पर लिखा, ‘आज सुबह BJP के एक बड़े नेता एयरपोर्ट लाउंज में मिल गए, बात बात में बोले नड्डा के बयान से पार्टी और RSS में सिर फ़ुटव्वल मच गई है   दो दिन पहले नड्डा जी ने कहा था कि अब BJP सक्षम है उन्हें RSS की ज़रूरत नहीं   फिर याद आया, टीवी पर यह खबर ख़ास दिखी नहीं – तो कितने डिबेट हुए इस पर?’

आज सुबह BJP के एक बड़े नेता एयरपोर्ट लाउंज में मिल गए, बात बात में बोले नड्डा के बयान से पार्टी और RSS में सिर फ़ुटव्वल मच गई है

दो दिन पहले नड्डा जी ने कहा था कि अब BJP सक्षम है उन्हें RSS की ज़रूरत नहीं

फिर याद आया, टीवी पर यह खबर ख़ास दिखी नहीं – तो कितने डिबेट हुए इस पर? pic.twitter.com/ZXhLCPRGSS

— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 20, 2024

वामपंथी पत्रकार रवीश कुमार ने X पर लिखा, ‘RSS की ज़रूरत नहीं है ? इतनी बड़ी हो गई बीजेपी। पन्ना प्रमुख का काम तो प्रचारकों के लिए रखना चाहिए। आत्म विश्वास तो ग़ज़ब का है।‘

RSS की ज़रूरत नहीं है ? इतनी बड़ी हो गई बीजेपी। पन्ना प्रमुख का काम तो प्रचारकों के लिए रखना चाहिए। आत्म विश्वास तो ग़ज़ब का है । pic.twitter.com/8jm2VACqDy

— ravish kumar (@ravishndtv) May 18, 2024

वामपंथी दयाशंकर मिश्रा ने लिखा, ‘अब RSS की ज़रूरत नहीं ! RSS बीजेपी की आत्मा है। पहली बार शरीर ने आत्मा से बाहर होने का दावा किया है। देखना है,जेपी नड्डा कब इंटरव्यू का खंडन करेंगे। केवल 30 सेकेंड की टिप्पणी।‘

अब RSS की ज़रूरत नहीं !

RSS बीजेपी की आत्मा है।पहली बार शरीर ने आत्मा से बाहर होने का दावा किया है।देखना है,जेपी नड्डा कब इंटरव्यू का खंडन करेंगे। केवल 30 सेकेंड की टिप्पणी। https://t.co/0SQoBaGPv2 pic.twitter.com/C9dTF2LBJY

— Dayashankar Mishra (@DayashankarMi) May 18, 2024

सदफ अफरीन ने लिखा, ‘BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने कहा–”पार्टी लगातार बढ़ रही है और अब यह उस स्थिति से विकसित हो चुकी है, जहां उसे RSS की जरूरत थी! अब बीजेपी अपने दम पर सक्षम है, अपना काम खुद चलाती है, अब पार्टी को RSS की कोई जरूरत नही” “काशी–मथुरा मे मंदिर बनाने का कोई प्लान नहीं है हमारा’

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने कहा–

“पार्टी लगातार बढ़ रही है और अब यह उस स्थिति से विकसित हो चुकी है, जहां उसे RSS की जरूरत थी!
अब बीजेपी अपने दम पर सक्षम है, अपना काम खुद चलाती है, अब पार्टी को RSS की कोई जरूरत नही”

“काशी–मथुरा मे मंदिर बनाने का कोई प्लान नहीं है हमारा” pic.twitter.com/khvgqHjB1j

— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) May 20, 2024

कांग्रेस नेता डाक्टर अरुणेश कुमार यादव ने लिखा, ‘नड्डा जी के हिसाब से अब BJ Party को RSS की जरूरत नहीं है, अब RSS वाले अपना बोरिया बिस्तर समेटे और निकल ले!!‘

नड्डा जी के हिसाब से अब BJ Party को RSS की जरूरत नहीं है, अब RSS वाले अपना बोरिया बिस्तर समेटे और निकल ले!! pic.twitter.com/lLytnwhAXR

— Dr. Arunesh Kumar Yadav (डॉ अरुणेश यादव) (@YadavArunesh) May 19, 2024

रोफल गाँधी ने लिखा, ‘नड्डा जी कह रहे हैं कि अब BJP को RSS की कोई खास
जरूरत नहीं है।   वक्त ऐसे ही बदलता है। मोदी जी अगर एयरपोर्ट के पास घर ले लेंगे तो नड्डा की भी कोई जरूरत नहीं रहेगी।’

नड्डा जी कह रहे हैं कि अब BJP को RSS की कोई खास जरूरत नहीं है।

वक्त ऐसे ही बदलता है। मोदी जी अगर एयरपोर्ट के पास घर ले लेंगे तो नड्डा की भी कोई जरूरत नहीं रहेगी।

— Rofl Gandhi 2.0 🏹 (@RoflGandhi_) May 20, 2024

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने देखा कि दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जेपी नड्डा ने यह बयान ‘द इन्डियन एक्सप्रेस’ के साथ इंटरव्यू में दिया है। इसीलिए हमने इस इंटरव्यू को खंगाला।

18 मई 2024 को प्रकाशित इस इंटरव्यू में ‘द इंडियन एक्सप्रेस‘ ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछा, ‘बीजेपी पिछले 10 वर्षों से सत्ता में है, और आरएसएस आपकी वैचारिक माता-पिता है। अब आप मजबूत हैं और देशभर में आपका व्यापक नेटवर्क है। बीजेपी-आरएसएस के बीच अब स्थिति क्या है? हमें सरकार में आरएसएस की अधिक उपस्थिति नहीं दिखती, और न ही यह नीतियों में नजर आती है, जैसा कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में देखा गया था।‘

इस पर जेपी नड्डा ने जवाब देते हुए कहा, ‘देखिए, हमने भी प्रगति की है। हर किसी का अपना-अपना काम है। आरएसएस एक सांस्कृतिक संगठन है और हम एक राजनीतिक संगठन हैं। शुरुआत में हम अक्षम होंगे, थोड़े कम होंगे, आरएसएस की जरूरत पड़ती थी… आज हम बढ़ गए हैं, सक्षम हैं… तो बीजेपी खुद को चलाती है। यही अंतर है।‘ (पाठक ध्यान दें कि जेपी नड्डा के इस जवाब में ‘नहीं’ शब्द का जिक्र ही नहीं है)

इसके बाद ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने उनसे आगे पूछा, ‘तो आप यह नहीं मानते कि आपको अपनी राजनीतिक गतिविधियों में आरएसएस की जरूरत है?‘

इस सवाल का जवाब देते हुए जेपी नड्डा ने कहा, ‘जरूरत का सवाल नहीं है। वह (आरएसएस) एक वैचारिक मोर्चा है। आरएसएस वैचारिक रूप से अपना काम करता है, और हम अपना। आरएसएस और बीजेपी के कार्यक्षेत्र बहुत स्पष्ट रूप से स्थापित हैं। आरएसएस को सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों पर काम करने का सौ वर्षों का अनुभव है। उन्होंने भारत के सभी हिस्सों में व्यापक रूप से काम किया है। बीजेपी एक राजनीतिक पार्टी है जो भारत को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काम कर रही है। हमारे कार्यकर्ताओं के बल पर, हम 140 करोड़ भारतीयों की पसंद के रूप में उभरे हैं। आरएसएस और बीजेपी दोनों अपनी-अपनी क्षमताओं के अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। दोनों संगठनों के बीच एक-दूसरे के प्रति गहरा सम्मान है। मीडिया में कुछ लोग आरएसएस-बीजेपी संबंधों पर अटकलें लगाते हैं और कॉन्सपिरेसी थेओरी और अफ़वाह फैलाते हैं। वास्तविकता यह है कि दोनों संगठनों का एक समृद्ध इतिहास है जिसमें वे राष्ट्र प्रथम की भावना से प्रेरित होकर साथ काम करते हैं।‘

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि जेपी नड्डा ने ऐसा नहीं कहा कि बीजेपी को आरएसएस की जरूरत नहीं हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि संघ एक सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन है और बीजेपी एक राजनीतिक संगठन है। दोनों के कर्तव्य अलग-अलग हैं। दोनों संगठन एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और भारत की प्रगति के लिए काम कर रहे हैं।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। 

Donate: FactMyths@unionbank   (अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *