Breaking
25 Dec 2024, Wed

मणिपुर हिंसा की वजह से बीजेपी नेता राहुल पंडित को पीटने का दावा गलत है

सोशल मीडिया में एक युवक को पीटे जाने का वीडियो वायरल है। वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि मणिपुर हिंसा की वजह से बीजेपी नेता को पीटा गया है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता कि इस मामले का मणिपुर से लेना देना नहीं है।  

ब्रिंद कुमार ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि ग्रेटर नोएडा में भाजपा नेता रोहित पंडित की भयंकर कुटाई हुई! दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडों से कुटा गया! मणिपुर को लेकर बहस कर रहा था लोगों ने दे दना दन देना शूरू कर दिया।

ग्रेटर नोएडा में भाजपा नेता रोहित पंडित की भयंकर कुटाई हुई! दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडों से कुटा गया! मणिपुर को लेकर बहस कर रहा था लोगों ने दे दना दन देना शूरू कर दिया।😜😂 pic.twitter.com/ju8Favwvh6

— Brind Kumar (@brind_kumar) July 29, 2023

अर्चना सिंह ने लिखा कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नही है! पर गलत का विरोध भी जरूरी हैं! व्हाट्सएप ग्रुप मणिपुर हादसे पर ग्रेटर नोएडा में भाजपा नेता रोहित पंडित की भयंकर कुटाई हुई दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडों से कुटा गया येमणिपुर के हादसे को साजिश बता कर लोगों से बहस कर रहा था शुरुआत हो चुकी हैं?

हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नही है!
पर गलत का विरोध भी जरूरी हैं!
व्हाट्सएप ग्रुप👇
मणिपुर हादसे पर ग्रेटर नोएडा में भाजपा नेता रोहित पंडित की भयंकर कुटाई हुई दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडों से कुटा गया येमणिपुर के हादसे को साजिश बता कर लोगों से बहस कर रहाथा 🤣शुरुआत हो चुकी हैं?👇 pic.twitter.com/0XeeZ6CkYq

— Archana Singh (@BPPDELNP) July 30, 2023

प्रदीप ने लिखा कि मणिपुर हादसे पर ग्रेटर नोएडा में भाजपा नेता रोहित पंडित की भयंकर कुटाई हुई ..दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडों से कुटा गया.. ये मणिपुर के हादसे को साजिश बता कर लोगों से बहस कर रहा था शुरुआत हो चुकी हैं..जुल्म के खिलाफ जब जनता जागती तो रुझान कुछ ऐसे ही आते हैं

मणिपुर हादसे पर ग्रेटर नोएडा में भाजपा नेता रोहित पंडित की भयंकर कुटाई हुई 🤣..दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडों से कुटा गया.. ये मणिपुर के हादसे को साजिश बता कर लोगों से बहस कर रहा था 🤣 शुरुआत हो चुकी हैं..जुल्म के खिलाफ जब जनता जागती तो रुझान कुछ ऐसे ही आते हैं #Manipur pic.twitter.com/CqeTiVeH58

— Pradeep Bochliya (Khandela) (@Pradeepkhandela) July 30, 2023

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 28 जुलाई 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरा मामला कासना थाना क्षेत्र के लडपुरा गांव का है। गांव में कुछ जमीन खाली पड़ी हुई है। जि सपर गांव के कुछ लोग मंदिर बनाना चाहते थे लेकिन जमीन के मालिक गांव के ही लखपत परिवार ने मंदिर के लिए जमीन देने से इनकार कर दिया। जिसकी वजह से ग्रामीणों में रोष पैदा हो गया। इसी वजह से कुछ युवाओं ने गांव के बाहर बने द्वार पर लिखे लखपत नाम को मिटाने की कोशिश की। इस द्वार का निर्माण लखपत परिवार के सदस्यों ने ही कराया था।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट

रिपोर्ट में बताया गया है कि युवाओं ने यह कहते हुए बीते मंगलवार 25 जुलाई को नाम मिटाना शुरू कर दिया कि जब ये लोग मंदिर के लिए जगह नहीं दे सकते हैं तो द्वार पर किसी का नाम भी नहीं लिखा होना चाहिए। नाम मिटाने की जानकारी मिलने पर लखपत परिवार के लोग भी वहां मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे।

इसके बाद हमने कासना थाने के प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि गांव के बाहर बने मुख्य द्वार पर लिखे नाम हटाने की वजह से दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने भाजपा नेता के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने इस मामले में राहुल कुमार, नितिन, अमित, अनुराग, श्याम, अमित, मोहित समेत 11 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

निष्कर्ष: बीजेपी नेता राहुल पंडित की पिटाई का मामला दो पक्षों के बीच हुए विवाद का है। इस घटना का मणिपुर से कोई सम्बन्ध नहीं है।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर
मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और
भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस
लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने
पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate:
FactMyths@unionbank 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *