Breaking
25 Dec 2024, Wed

माँ-बेटे की आत्महत्या के मामले गिरफ्तार हुए अर्नब, जानिए क्या है पूरा मामला

अर्नब गोस्वामी और मृतक की पत्नी अक्षिता

मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। उन पर 2018 में एक मां और बेटे को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है। फिलहाल उन्हें क्राइम ब्रांच के ऑफिस ले जाया गया है। अर्नब गोस्वामी का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ-साथ घर के अन्‍य सदस्‍यों के साथ भी मारपीट की है। 

अर्नब को हिरासत में लेने के लिए मुंबई पुलिस की टीम सुबह ही अर्नब के घर पहुंची थी। अर्नब का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की है। रिपब्लिक टीवी ने अर्नब के घर के लाइव फुटेज भी दिखाए, जिसमें पुलिस और अर्नब के बीच झड़प होती दिख रही है। 

लाइव लॉ के मुताबिक़, मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को आत्महत्या के लिए उकसाने के 2018 के एक मामले में आईपीसी की धारा 306 के तहत गिरफ़्तार किया है। रिपब्किल टीवी के मुताबिक़, ये मामला पहले बंद कर दिया गया था और अब इसे दोबारा खोल लिया गया है। हालांकि पुलिस ने अबतक गिरफ़्तारी या हिरासत में लिए जाने की पुष्टि नहीं की है और ना ही ये बताया है कि कार्रवाई किस मामले में हुई है।

क्या है मामला?

2018 में 53 साल के एक इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उसकी मां ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच सीआईडी की टीम कर रही है। कथित तौर पर अन्वय नाइक के लिखे सुसाइड नोट में कहा गया था कि आरोपियों (अर्नब और दो अन्य) ने उनके 5.40 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया था, इसलिए उन्हें आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा। नायक और उनकी मां अलीबाग तालुक के कवीर गांव स्थित अपने फार्महाउस में मृत पाए गए थे। नायक फार्महाउस के फर्स्ट फ्लोर की सीलिंग से लटके हुए थे जबकि उनकी मां का शव ग्राउंड फ्लोर में बेड पर पड़ा मिला था। रिपब्लिक टीवी ने आरोपों को खारिज कर दिया था।

This is the wife of Naik asking for reopening of the case. Goswami has been arrested for alleged abetment to suicide pic.twitter.com/yuAf5ba1gY

— Swati Chaturvedi (@bainjal) November 4, 2020


मृतक की पत्नी अक्षता के मुताबिक, अन्वय ने रिपब्लिक टीवी के स्टूडियो का काम किया था। इसके लिए 500 मजदूर लगाए गए थे, लेकिन बाद में अर्नब ने भुगतान नहीं किया। जिससे वे तंगी में आ गए। परेशान होकर उन्होंने अपनी बुजुर्ग मां के साथ खुदकुशी कर ली। हालांकि, रायगढ़ के तब के एसपी अनिल पारसकर के मुताबिक, इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले थे। पुलिस ने कोर्ट में रिपोर्ट भी दाखिल कर दी थी। लेकिन अन्वय की पत्नी अक्षता ने इसी साल मई में आरोप लगाया था कि रायगढ़ पुलिस ने मामले की ठीक से जांच नहीं की। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से न्याय की गुहार लगाई थी।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अर्नब गोस्वामी पर कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इसने इमरजेंसी के दिनों की याद दिला दी। उन्होंने ट्वीट किया, “मुंबई में प्रेस-पत्रकारिता पर जो हमला हुआ है वह निंदनीय है। यह इमरजेंसी की तरह ही महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई है। हम इसकी भर्त्सना करते हैं।”

We condemn the attack on press freedom in #Maharashtra. This is not the way to treat the Press. This reminds us of the emergency days when the press was treated like this.@PIB_India @DDNewslive @republic

— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) November 4, 2020


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘फ्री प्रेस में जो लोग आज अर्नब के समर्थन में नहीं खड़े हैं, वे फासीवाद के समर्थन में हैं। आप उसे पसंद नहीं कर सकते हैं, आप उसे स्वीकार नहीं कर सकते हैं, आप उसके अस्तित्व को तुच्छ समझ सकते हैं, लेकिन अगर आप चुप रहते हैं तो आप दमन का समर्थन करते हैं।’

Those in the free press who don’t stand up today in support of Arnab, you are now tactically in support of fascism. You may not like him, you may not approve of him,you may despise his very existence but if you stay silent you support suppression. Who speaks if you are next ?

— Smriti Z Irani (@smritiirani) November 4, 2020

कंगना रनौत ने अर्नब गोस्वामी पर कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने ट्वीट किया, “पप्पू प्रो को गुस्सा क्यों आता है? पेंगुइन को गुस्सा क्यों आता है? सोनिया सेना को इतना गुस्सा क्यों आता है? अर्नब सर उन्हें बोलने की आज़ादी के लिए अपने बाल खींचने दीजिए और मारपीट करने दीजिए। आज़ादी का कर्ज़ चुकाना है।”

Pappupro ko gussa kyun aata hai? Penguins ko gussa kyun aata hai? Sonia sena ko itna gussa kyun aata hai?Arnab sir let them pull your hair and assault you for the cause of free speech greats before us got hanged with smiles on their faces,Aazadi ka karz chukana hai #ArnabGoswami https://t.co/QcBPTnaUoR

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 4, 2020

क़ानून और न्याय, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अर्नब गोस्वामी की गिरफ़्तारी को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर कड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, “कोई असहमत हो सकता है, बहस कर सकता है और सवाल भी पूछ सकता है हालांकि अर्नब गोस्वामी के कद के पत्रकार को पुलिस पावर का दुरुयोग करते हुए गिरफ़्तार करना, क्योंकि वो सवाल पूछ रहे थे, ये ऐसी घटना है जिसकी हम सभी को निंदा करनी चाहिए।”


उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ़्तारी गंभीर रूप से निंदनीय, अनुचित और चिंताजनक है। 1975 की निर्दयी इमरजेंसी का विरोध करते हुए हमने प्रेस की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी थी।”

One can differ, one can debate and one can ask questions too. However arresting a journalist of the stature of #ArnabGoswami by abuse of Police power, because he was asking questions, is something which we all need to condemn.

— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) November 4, 2020

The arrest of senior journalist #ArnabGoswami is seriously reprehensible, unwarranted and worrisome. We had fought for freedoms of Press as well while opposing the draconian Emergency of 1975.

— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) November 4, 2020

Sonia Gandhi and Rahul Gandhi have openly attacked @narendramodi Govt through motivated charges of attack on institutions yet they are completely silent when their own Govt in Maharashtra is blatantly suppressing freedom of Press. Textbook case of hypocrisy!

— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) November 4, 2020

बता दें कि फर्जी टीआरपी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने दो संदिग्धों के घरों की तलाशी ली है। इनके पास से तलाशी के बाद क्राइम ब्रांच को लैपटॉप, पेन ड्राइव और 13 लाख 20 हजार रुपये मिले हैं। पुलिस के मुताबिक, रेड में मिली इन चीजों को वे फरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। इस छापेमारी के आधार पर अर्नब के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *