Breaking
24 Dec 2024, Tue

यूपी: बिना अनुमति दाढ़ी रखने पर निलंबित हुए दरोगा इंतसार अली

 

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के रामाला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंतसार अली को बिना अनुमति लंबी दाढ़ी  रखने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक ने दरोगा इंतसार अली को तीन बार दाढ़ी  कटवाने की चेतावनी दी थी, साथ ही उन्हें दाढ़ी रखने के लिए विभाग से अनुमति लेने को भी कहा था, लेकिन पिछले कई महीनों से दरोगा आदेश की अनदेखी कर रहे थे

सहारनपुर निवासी इंतसार अली यूपी पुलिस में एसआई के पद पर भर्ती हुए थे और पिछले तीन साल से वह बागपत जिले में कार्यरत हैं लॉकडाउन से पहले उन्हें रमाला थाने में तैनाती दी गई थी पुलिस विभाग के नियमों के विपरीत लंबी दाढ़ी रखने को लेकर चर्चा में आए थे

@CMOfficeUP @myogioffice @dgpup @Uppolice @adgzonemeerut @igrangemeerut #UPPolice #baghpatpolice pic.twitter.com/Nliu7C1zDo

— Baghpat Police (@baghpatpolice) October 22, 2020





एसपी अभिषेक सिंह ने न्यूज़ 18 को बताया कि पुलिस मैनुअल के  अनुसार, पुलिस बल में तैनात रहते हुए सिख समुदाय के पुलिसकर्मियों को छोड़कर कोई भी अन्य अधिकारी या कर्मचारी दाढ़ी नहीं रख सकता और अगर कोई रखना चाहता है तो उसे प्रशासन से अनुमति लेनी होगी लेकि, दारोगा इंतसार अली  बिना अनुमति के ही दाढ़ी रख रहे थे, जिसकी शिकायत मिल रही थी काफी समझाने और नोटिस देने के बावजूद भी उन्होंने दाढ़ी नहीं कटवाकर अनुसाशनहीनता दिखाई  है

इस पर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई हैएसआई इंतसार अली का कहना है कि वह नवंबर 2019 से ही अनुमति के प्रयास में लगा हुआ है लेकिन अभी तक विभाग से अनुमति नहीं मिल सकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *