Breaking
23 Dec 2024, Mon

कुश्ती महासंघ ने पहलवान विनेश को 53 Kg कैटेगिरी में लड़ने से रोका? वायरल दावा गलत है

पेरिस ओलम्पिक में 7 अगस्त को भारतीय महिला पहलवान विनेश का वजन उनकी तय कैटेगरी 50Kg वर्ग से 100 ग्राम ज्यादा निकला। इसके बाद ओलिंपिक एसोसिएशन ने उन्हें महिला कुश्ती के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। इस बीच सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि विनेश 53Kg में ट्रायल चाहती थीं लेकिन भारतीय कुश्ती संघ ने मना कर दिया। इसके बाद उन्हें 50Kg वर्ग में मुकाबला करना पड़ा।

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘तो, आख़िरकार कुश्ती महासंघ के षड्यंत्र ने विनेश फोगाट के हुनर और साहस के साथ साथ भारत के सपनों को भी चकनाचूर कर दिया इस रिपोर्ट के मुताबिक़ “वह 53 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करना चाहती थी लेकिन एक युवा प्रतिद्वंद्वी – एंटीम पंघाल – को उस श्रेणी में मौक़ा दिया गया। विनेश ने बार बार परीक्षण का आग्रह किया जिससे कि यह तय किया जा सके कि 53 किग्रा वर्ग के लिए ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। कुश्ती महासंघ नहीं माना। अगर ओलंपिक में जाना है, तो विनेश को 50 किग्रा में कुश्ती ही लड़नी होगी या उसे कुश्ती करने का मौका ही नहीं मिलेगा।”’

तो, आख़िरकार कुश्ती महासंघ के षड्यंत्र ने विनेश फोगाट के हुनर और साहस के साथ साथ भारत के सपनों को भी चकनाचूर कर दिया

इस रिपोर्ट के मुताबिक़👇

“वह 53 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करना चाहती थी लेकिन एक युवा प्रतिद्वंद्वी – एंटीम पंघाल – को उस श्रेणी में मौक़ा दिया गया। विनेश ने… pic.twitter.com/ji42NehtDG

— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) August 8, 2024

पवन खेड़ा ने लिखा, ”अपने नियंत्रण से परे कारणों से, विनेश को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 50 किग्रा श्रेणी में कुश्ती लड़नी पड़ी। वह 53 किग्रा श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करना चाहती थी, लेकिन एक युवा प्रतिद्वंद्वी – अंतिम पंघाल – ने उस स्थान पर दावा कर लिया था। विनेश ने ओलंपिक में उस भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए ट्रायल के लिए बहुत आग्रह किया। महासंघ ने इस पर कोई सहमति नहीं जताई। अगर उसे ओलंपिक में जाना था, तो विनेश को 50 किग्रा में कुश्ती लड़नी होगी, अन्यथा उसे कुश्ती लड़ने का मौका ही नहीं मिलेगा।”

‘For reasons beyond her control, Vinesh had to wrestle in the women’s 50kg category at the Paris Olympics. She wanted to compete in the still manageable 53kg category but a younger rival – Antim Panghal – had claimed that spot. Vinesh desperately asked for trials to determine who…

— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) August 8, 2024

सायमा ने लिखा, ‘तो, यह कुश्ती महासंघ ही है! क्षमा करें @Phogat_Vinesh, हम वास्तव में आपके लायक नहीं हैं। “वह 53 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करना चाहती थी, लेकिन एक युवा प्रतिद्वंद्वी – अंतिम पंघाल – ने उस स्थान पर दावा किया था। विनेश ने ओलंपिक में उस भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले का चयन करने के लिए ट्रायल के लिए बहुत आग्रह किया। *महासंघ ने इस पर कोई सहमति नहीं जताई। अगर उसे ओलंपिक में जाना था, तो विनेश को 50 किग्रा में कुश्ती लड़नी होगी, अन्यथा उसे कुश्ती लड़ने का मौका ही नहीं मिलेगा।*’

So, it IS the Wrestling Federation, after all! Sorry @Phogat_Vinesh , we truly don’t deserve you.

“She wanted to compete in the still manageable 53kg category but a younger rival – Antim Panghal – had claimed that spot. Vinesh desperately asked for trials to determine who would…

— Sayema (@_sayema) August 8, 2024

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे दैनिक जागरण की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट मुताबिक महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने देश को सर्बिया के बेलग्रेड में विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं की 53 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए ओलिंपिक कोटा हासिल किया था। महिला वर्ग में अंतिम ने सबसे पहले देश को पेरिस ओलिंपिक का कोटा दिलाया है हालांकि इस भार वर्ग में विनेश फोगाट देश के लिए खेलती रही हैं। लेकिन विश्व चैंपियनशिप से पहले ही विनेश पैर में चोट के कारण हट गई थी, जिसके स्थान पर अंतिम को मौका मिला।

ओलम्पिक की वेबसाइट पर ‘2 अप्रैल 2024’ को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक अंतिम पंघाल पेरिस 2024 ओलंपिक में 53 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। भारतीय पहलवान ने पिछले साल सितंबर में विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल किया था।

वहीं दैनिक भास्कर और द क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक ओलंपिक क्वालीफायर के लिए 50 किग्रा और 53 किग्रा वर्ग में महिला कुश्ती के लिए चयन ट्रायल की शुरुआत में काफी देरी हुई क्योंकि विनेश फोगट लिखित आश्वासन चाहती थीं कि ओलंपिक से पहले 53 किग्रा वर्ग में अंतिम ट्रायल होगा।  उन्होंने 50 किग्रा और 53 किग्रा दोनों ट्रायल में भाग लेने की अनुमति मांगी। ऐसा पहली बार है कि एक पहलवान किसी पूरे टूर्नामेंट में एक साथ दो वेट कैटेगरी में हिस्सा ले रहा है। आमतौर पर ट्रायल में पहलवान एक वेट कैटेगरी में हारने के बाद दूसरी वेट कैटेगरी की कुश्ती लड़ लेता था। बाद में एडहॉक बॉडी ने विनेश को दोनों कैटेगरी में लड़ने की इजाजत दे दी।

इसके
बाद विनेश ने 50Kg वर्ग और 53Kg वर्ग दोनों में भाग लिया था। विनेश 53 kg
कैटेगरी का सेमीफाइनल मुकाबला पहलवान अंजू से 0-10 से हार गईं। जबकि
उन्होंने 50 KG वेट कैटेगरी में शिवानी पवार को 11-6 से हराया। विनेश
किर्गिस्तान में होने वाले एशियाई ओलंपिक खेलों के क्वालीफायर में 50
किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

पड़ताल में हमे 53Kg वर्ग में विनेश का अंजू से मुकाबले का वीडियो भी मिला। इस कैटेगिरी के मुकाबले को विनेश हार गयी थीं।

🤼‍♀️ Why did Vinesh Phogat lose her 53kg match against newcomer Anju by a score of 10-0?

1️⃣ Vinesh competed in the 50kg and 53kg Olympic weight categories.

2️⃣ Antim Panghal secured the 53kg Olympics quota, earning a direct berth in the World and Asian Olympics qualifiers.

3️⃣… pic.twitter.com/pI9SBbETAC

— nnis Sports (@nnis_sports) March 12, 2024

रिपोर्ट के मुताबिक अंतिम पंघाल ने 53 किग्रा में कांस्य पदक जीतकर भारत के
लिए ओलिंपिक कोटा हासिल किया था इसीलिए इस कैटेगरी में ट्रायल के विजेता
को 53Kg में अंतिम पंघाल से मुकाबला करना होगा और उसमें विजयी रहने वाली
पहलवान भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि महिला पहलवान विनेश  फोगाट को 50Kg और 53Kg दोनों कैटेगिरी में प्रतिस्पर्धा का मौका मिला था लेकिन वो 53Kg कैटेगिरी में हार गयी थीं इसीलिए उन्हें इस कैटेगिरी में ओलम्पिक में नहीं भेजा गया। साथ ही कुश्ती महासंघ ने 53Kg कैटेगिरी में अंतिम पंघाल को मौका नहीं दिया था, अंतिम पंघाल ने विश्व चैंपियनशिप में 53 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीतकर ओलिंपिक कोटा हासिल किया था। 

 Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *