उत्तर प्रदेश के कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की हत्या की गयी। उसका शव खेत पर पड़ा मिला। सोशल मीडिया यूजर्स इस मामले में महिला की जाति का उल्लेख करते हुए जातिगत रंग दे रहे हैं।
रंजीत चौधरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘कन्नौज, उत्तर प्रदेश एक दलित महिला खेत में पानी देने गई और उसका शव नग्न हालत में मिला। यह घटना सिर्फ एक हत्या नहीं है, यह इंसानियत का गला घोंटने वाली क्रूरता है। योगी आदित्यनाथ जी कहते हैं अपराधी या तो यूपी छोड़ चुके हैं या जेल में हैं। तो फिर ये दरिंदे कौन हैं जो दिनदहाड़े दलित महिलाओं को निशाना बना रहे हैं? उत्तर प्रदेश में अपराध बेलगाम हैं और सरकार बेबस हैं।’
कन्नौज, उत्तर प्रदेश एक दलित महिला खेत में पानी देने गई और उसका शव नग्न हालत में मिला।
— Ranjit Chaudhary (@RanjitRjk) May 5, 2025
यह घटना सिर्फ एक हत्या नहीं है, यह इंसानियत का गला घोंटने वाली क्रूरता है।
योगी आदित्यनाथ जी कहते हैं
अपराधी या तो यूपी छोड़ चुके हैं या जेल में हैं।
तो फिर ये दरिंदे कौन हैं जो दिनदहाड़े… pic.twitter.com/oDHp5fZVMh
दीपक जाटव ने लिखा, ‘कन्नौज में खेत में पानी डालने गई दलित महिला का शव अर्धनग्न और संदिग्ध हालत में मिली है उत्तर प्रदेश दलितों का कब्रगाह बनते जा रहा है सबसे ज्यादा दलित मारे जा रहे हैं उत्तर प्रदेश में अगर मुख्यमंत्री से परदे नहीं सम्भल रहा तो कुर्सी छोड़ दें आखिर कब तक ये होता रहेगा।’
उप के कन्नौज में खेत में पानी डालने गई दलित महिला का शव अर्धनग्न और संदिग्ध हालत में मिली है उत्तर प्रदेश दलितों का कब्रगाह बनते जा रहा है सबसे ज्यादा दलित मारे जा रहे हैं उत्तर प्रदेश में अगर मुख्यमंत्री से परदे नहीं सम्भल रहा तो कुर्सी छोड़ दें आखिर कब तक ये होता रहेगा। 1/2 👇 pic.twitter.com/WoxACigQA6
— Deepak Kumar jatav (@deepak_jattav) May 5, 2025
विनय रतन सिंह ने लिखा, ‘कन्नौज की घटना फिर साबित करती है — दलित महिलाओं की न तो सुरक्षा है, न न्याय। खेत में काम कर रही दलित महिला की हत्या, शव अर्धनग्न हालत में मिला। ये सिर्फ अपराध नहीं, जाति आधारित हिंसा भी है। सरकार कब तक मौन रहेगी? दलित महिलाओं की सुरक्षा कौन तय करेगा?’
कन्नौज की घटना फिर साबित करती है — दलित महिलाओं की न तो सुरक्षा है, न न्याय। खेत में काम कर रही दलित महिला की हत्या, शव अर्धनग्न हालत में मिला। ये सिर्फ अपराध नहीं, जाति आधारित हिंसा भी है। सरकार कब तक मौन रहेगी? दलित महिलाओं की सुरक्षा कौन तय करेगा? @myogiadityanath @Uppolice pic.twitter.com/rEhUw4XzRT
— Vinay Ratan Singh (@VinayRatanSingh) May 4, 2025
क्या है हकीकत? पड़ताल में यूपी तक और टीवी9 भारतवर्ष की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। 5-6 मई को प्रकाशित इन रिपोर्ट में बताया गया है कि कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में महिला का शव मिला था। जांच में सामने आया कि महिला की शादी तहसीपुर निवासी एक व्यक्ति से हुई थी जिसकी दो वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है, उसके तीन बच्चे हैं।
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि मृतका की ननद से जानकारी करने के बाद एक शख्स अमरपाल का नाम सामने आया। अमरपाल रिश्ते में मृतिका का भतीजा भी लगता है। उसके साथ उस दिन पानी लगाने के लिए वह भी खेत में गया था। जब उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने राज उगल दिया। उसने बताया कि उसने ज्यादा शराब पी रखी थी और खेत में अंधेरे का फायदा उठाकर महिला के साथ रेप की कोशिश की। विरोध करने पर उसने पहले महिला से मारपीट की और जब वह बेहोश हो गई तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
दावा | कन्नौज में दलित महिला की हत्या की गयी। यूपी दलितों के लिए कब्रग्राह है। यह जाति आधारित हिंसा है। |
हकीकत | कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में महिला में दलित महिला की हत्या उसके ही भतीजे अमरपाल ने की थी। अमरपाल ने महिला का बलात्कार करने की कोशिश की, बाद में उसकी हत्या कर दी। |