Breaking
23 Dec 2024, Mon

गुजरात सरकार करेगी NDTV की फेक न्यूज की जाँच, दर्ज होगा केस

 

गुजरात में कच्‍छ के गांधीधाम में तनिष्‍क के शोरूम पर हमला व तोड़फोड़ की फर्जी खबर पर सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। राज्‍य सरकार का मानना है कि तनिष्‍क विज्ञापन विवाद पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने के लिए ऐसी अफवाह फैलाई गई, जिसकी जांच के आदेश राज्‍य के गृह मंत्रालय की ओर से जारी कर दिए गए हैं।
 
एनडीटीवी द्वारा तनिष्क स्टोर पर हमले की खबर का अब गुजरात के गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने खंडन करते हुए कहा है कि NDTV द्वारा गाँधीधाम के तनिष्क स्टोर पर हमले की फैलाई गई खबरें पूर्णतः झूठ और फ़र्ज़ी हैं। यह बिलकुल ही गलत मंशा से गुजरात में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने और हिंसा भड़काने के उद्देश्य से किया गया कार्य है। मैंने इस मामले में केस दर्ज करने को कहा है और फेक न्यूज चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।”
 

The news of an attack on a showroom in Gandhidham, Kutch by @ndtv is TOTALLY FAKE. This is a motivated attempt to adversely impact the law & order & incite violence in Gujarat. I have asked to register a case & take strict action against those who spread this fake news.

— Pradipsinh Jadeja (@PradipsinhGuj) October 14, 2020

गौरतलब है बुधबार को एनडीटीवी ने अपनी बेबसाईट और टीवी चैनल पर गांधीधाम में तनिष्क स्टोर पर हमले की खबर चलाई थी। खबर के मुताबिक एक भीड़ ने स्टोर पर हमला किया। साथ ही, भीड़ ने मैनेजर से माफीनामे में लिखवाया कि ‘हम सेकुलर ऐड दिखाकर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए कच्छ जिले को लोगों से माफी मांगते हैं।’ 
 
एनटीवी ने खबर को ट्विटर पर भी साझा किया है। एनडीटीवी की इस खबर के बाद सोशल मीडिया में भी हडकम्प मच गया। जिसके बाद  कच्छ एसपी ने खुद तनिष्क स्टोर का मुआयना किया, उन्होंने बताया कि यहाँ  हमला नहीं हुआ है। इस तरह की खबरों से प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *