Breaking
23 Dec 2024, Mon

झांसी में नाबालिग लड़की से गैंगरेप नहीं हुआ

सोशल मीडिया में लोग दावा कर रहे हैं कि यूपी के झांसी में एक नाबालिग लड़की के साथ युवकों ने गैंगरेप किया। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह मामला फर्जी है। 

कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने लिखा, ‘झांसी में नाबालिग से चलती कार में तीन युवकों ने रेप किया। अपहरण कर 4 घंटे तक कार में घुमाते रहे। गैंगरेप के बाद एक युवक ने उसकी मांग भर दी। इसके बाद पीड़िता को करीब 15 किमी दूर सड़क पर फेंककर फरार हो गए। रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने पहुंचे पीड़िता के पिता से इंस्पेक्टर ने कहा- तुमसे तुम्हारी बेटी नहीं संभल रही है। मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है।’

झांसी में नाबालिग से चलती कार में तीन युवकों ने रेप किया। अपहरण कर 4 घंटे तक कार में घुमाते रहे। गैंगरेप के बाद एक युवक ने उसकी मांग भर दी। इसके बाद पीड़िता को करीब 15 किमी दूर सड़क पर फेंककर फरार हो गए। रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने पहुंचे पीड़िता के पिता से इंस्पेक्टर ने कहा- तुमसे… pic.twitter.com/5Rq48t5Fua

— Surendra Rajput ‏ (@ssrajputINC) August 21, 2024

सपा समर्थक सूर्या समाजवादी ने लिखा, ‘झांसी में सोनू पंडित और मोनू पंडित ने नाबालिक लड़की का चलती कार में गैंगरेप किया मांग में सिंदूर भरा, लड़की को बेहोशी की हालत में छोड़कर चले गए, लड़की को जान से मारने की धमकी उम्मीद है योगी जी इनका भी नाम सदन में पढ़ेंगे’ 

झांसी में सोनू पंडित और मोनू पंडित ने नाबालिक लड़की का चलती कार में गैंगरेप किया

मांग में सिंदूर भरा, लड़की को बेहोशी की हालत में छोड़कर चले गए, लड़की को जान से मारने की धमकी

उम्मीद है योगी जी इनका भी नाम सदन में पढ़ेंगे pic.twitter.com/tYSTGaSJmZ

— Surya Samajwadi (@surya_samajwadi) August 21, 2024

सदफ आफरीन ने लिखा, ‘महिलाए कहीं भी सुरक्षित नहीं! हर दिन कहीं न कहीं बच्ची हो या महिला दरिंदगी का शिकार बनाई जा रही है! यूपी, झांसी शौच के लिए गई नाबालिग बच्ची को दरिंदो ने किडनेप कर के चलती कार में गैंगरेप किया, फिर बच्ची को हाइवे पर छोड़कर फरार हो गए! पीड़िता के परिवार वालों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई! थाना प्रभारी लड़की के पिता के पास आए और कहने लगे– “तुम्हें लड़की को संभालना नहीं आता है” शर्मनाक!’

महिलाए कहीं भी सुरक्षित नहीं!

हर दिन कहीं न कहीं बच्ची हो या महिला दरिंदगी का शिकार बनाई जा रही है!

यूपी, झांसी

शौच के लिए गई नाबालिग बच्ची को दरिंदो ने किडनेप कर के चलती कार में गैंगरेप किया, फिर बच्ची को हाइवे पर छोड़कर फरार हो गए!

पीड़िता के परिवार वालों ने थाना में शिकायत… pic.twitter.com/OTx3jl6NZH

— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) August 22, 2024

योगिता भयाना ने लिखा, ‘यूपी झांसी में नाबालिग से चलती कार में तीन युवकों ने गैंगरेप किया ! रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने पहुंचे पीड़िता के पिता से इंस्पेक्टर ने कहा- तुमसे तुम्हारी बेटी नहीं संभल रही है। ऐसे तो बोल हैं इंस्पेक्टर साहब के…मैं निःशब्द हूँ इंस्पेक्टर साहब बात सुनकर’ 

यूपी झांसी में नाबालिग से चलती कार में तीन युवकों ने गैंगरेप किया !

रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने पहुंचे पीड़िता के पिता से इंस्पेक्टर ने कहा- तुमसे तुम्हारी बेटी नहीं संभल रही है।
ऐसे तो बोल हैं इंस्पेक्टर साहब के…मैं निःशब्द हूँ इंस्पेक्टर साहब बात सुनकर

pic.twitter.com/MaxdP2o9FF

— Yogita Bhayana योगिता भयाना (@yogitabhayana) August 21, 2024

हारून खान ने लिखा, ‘यूपी के झांसी में तीन लोगों ने चलती कार में नाबालिग से किया गैंग रेप. थाने में रिपोर्ट लिखाने आए पीड़िता के पिता से इंस्पेक्टर ने कहा, ”तुम अपनी बेटी को संभाल नहीं पा रहे हो.’

UP’s Jhansi- three Man gang rapéd a minor in a moving car.

Inspector told the victim’s father, who had come to police station to file a report, “You are not able to handle your daughter.” pic.twitter.com/R114OfMcd1

— هارون خان (@iamharunkhan) August 21, 2024

कविश अजीज ने लिखा, ‘झांसी में चलती कार में नाबालिग लड़की से गैंगरेप। पीड़िता किसी काम से घर से निकली थी। तभी तीन युवक कार में उठाकर ले गए। 4 घंटे तक घुमाते रहे। गैंगरेप के बाद उसे घर से  15 किलोमीटर दूर सड़क पर फेंक कर भाग गए। धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो ऐसी ही घटना छोटी बहन के साथ करेंगे। रेप में सोनू और मनीष नाम के युवकों के नाम सामने आए हैं’

झांसी में चलती कार में नाबालिग लड़की से गैंगरेप।

पीड़िता किसी काम से घर से निकली थी। तभी तीन युवक कार में उठाकर ले गए। 4 घंटे तक घुमाते रहे। गैंगरेप के बाद उसे घर से 15 किलोमीटर दूर सड़क पर फेंक कर भाग गए। धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो ऐसी ही घटना छोटी बहन के साथ करेंगे।

रेप… pic.twitter.com/q8a2tM6FGF

— Kavish Aziz (@azizkavish) August 21, 2024

अश्विनी सोनी ने लिखा, ‘यूपी झांसी में नाबालिग से चलती कार में युवकों ने गैंगरेप किया ! आरोपियों के नाम सोनू और मनीष है। परिजनों का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने पहुंचे पीड़िता के पिता से इंस्पेक्टर ने कहा- “तुमसे तुम्हारी बेटी नहीं संभल रही है।’

रुबिका चित्रा अंजना ने मुझें ब्लॉक कर रखा है उन तक मैसेज पहुंचाने में सहायता करें।।
आदरणीय एंकराओं चलो इस्तीफा मांगा जाए।

यूपी झांसी में नाबालिग से चलती कार में युवकों ने गैंगरेप किया !
आरोपियों के नाम सोनू और मनीष है।
परिजनों का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने पहुंचे… pic.twitter.com/r4hAEtZscX

— अश्विनी सोनी اشونی سونی (@Ramraajya) August 21, 2024

लक्ष्मण यादव ने लिखा, ‘यूपी के झांसी में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. जिसमे आरोप है कि तीन लोगों ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया है. सरकार की क्या जवाबदेही होगी? क्या शासन प्रशासन जल्द से जल्द पीड़िता को न्याय दिला पाएगा ?’ 

यूपी के झांसी में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. जिसमे आरोप है कि तीन लोगों ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया है. सरकार की क्या जवाबदेही होगी? क्या शासन प्रशासन जल्द से जल्द पीड़िता को न्याय दिला पाएगा ? pic.twitter.com/xBbc5TkXEl

— Dr. Laxman Yadav (@DrLaxman_Yadav) August 22, 2024

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे 23 अगस्त को दैनिक भास्कर पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने 20 अगस्त की सुबह परिजनों से झगड़ा किया और भागकर शहर आ गई। यहां बॉयफ्रेंड के इंतजार में घूमती रही। वह उस युवक से शादी करना चाहती थी। सिंदूर, बिछिया और पायल खरीदी। खुद ही अपनी मांग में सिंदूर भर लिया मगर बॉयफ्रेंड नहीं आया। 4 घंटे के बाद बुआ के घर पहुंची। बुआ फूलवती और उसके बेटे मनीष परिहार ने उसे समझाया कि यह तुम्हारे पड़ोसी सोनू भार्गव और मनीष पांडेय से पैसे वसूलने का सही मौका है। तब दोनों के खिलाफ गैंगरेप का केस लिखाने की साजिश रची गई। तीनों ने मिलकर केस दर्ज करवाया। लेकिन जांच में पीड़िता द्वारा बताई गई पूरी कहानी झूठी पाई गई। 

इस मामले में पुलिस ने 80 पुलिसकर्मियों ने 50 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पीड़िता ने अपने बयान में कहा था कि उसे कार में जबरदस्ती डालकर ले गए। मगर उस समय सीसीटीवी कैमरे में कोई कार नजर नहीं आई। जबकि पीड़िता ऑटो से शहर पहुंची। किला व शहर में घूमने के बाद वह बुआ के घर पहुंची। 

पीड़िता ने बयान दिए कि आरोपी सुबह 6 बजे उसे जबरदस्ती सफेद कार में डालकर ले गए। घटनास्थल के पास ग्राम प्रधान प्रभुदयाल अहिरवार के घर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे। पुलिस को सुबह 5:30 से 11 बजे तक कोई सफेद कार नहीं दिखी। पीड़िता सुबह 7 बजे घर के पास के पेट्रोल पंप से खैलार के अब्दुल जफ्फार की ऑटो में बैठकर 7:20 बजे जेल चौराहा पहुंची। 7:21 पर दुबे भोजनालय के कर्मचारी बलवीर सिंह पाल से मोबाइल लेकर पड़ाेसी दिलीप पटेरिया को फोन मिलाया, मगर फोन नहीं लगा। इसके सीसीटीवी मिले। अब्दुल जफ्फार और बलवीर ने गवाही दी। 

जेल चौराहा से पैदल चलकर इलाइट चौराहा, जीवनशाह, किला होते हुए लड़की मिनर्वा चौराहा पहुंची। यहां 8:22 बजे तक घूमती रही। इसके सीसीटीवी मिले। यहां से छोटी काली माता मंदिर के पास खुशीपुरा में मयंक ठाकुर की दुकान पर पहुंची। दुकान से बिछिया व पायल खरीदी। मयंक के फोन से बॉयफ्रेंड को कॉल किया। कहा- मिलने के लिए किला पर आ जाओ, वहां इंतजार कर रही हूं। इसकी पुष्टि बॉयफ्रेंड और मयंक के बयान से हुई। 

दुकान से पीड़िता पैदल मिनर्वा चौराहा होते हुए किला के मुख्य गेट पर पहुंची। 9:15 बजे से 9:41 बजे तक एक बेंच पर बैठकर बॉयफ्रेंड का इंतजार करती रही। मगर वो नहीं आया। तब वह मिनर्वा चौराहा से ऑटो में बैठकर जेल चौराहा पहुंची। यहां से 10:13 बजे फूलसिंह की ऑटो में बैठकर हंसारी में अपनी बुआ के घर पहुंची। इसकी पुष्टी सीसीटीवी और फूलसिंह के बयान से हुई।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank 

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *