Breaking
24 Dec 2024, Tue

‘दिल्ली में होली के दिन 35 हजार मामले दर्ज हुए’, वसीम अकरम का दावा गलत है

सोशल मीडिया में कुछ लोगों द्वारा होली पर 35 हजार केस दर्ज होने का दावा किया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि होली पर लाखों मर्दों ने अपनी यौन कुंठाएं निकाली हैं।  

एक कथित पत्रकार वसीम अकरम त्यागी ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली में होली के दिन 35 हज़ार मामलें दर्ज हुए हैं। 250 लोगों की इरादतन-ग़ैर-इरादतन हत्या हो गई। उन लाखों मामलों की तो रिपोर्ट ही नहीं हुई जहां मर्दों ने होली की आड़ मे औरतों पर यौन कुंठा निकाली है। बाकी सब ठीक है। रामराज चल ही रहा है। विश्वगुरू बने हुए हमें 9 साल हो ही चुके है।  

वसीम अकरम ने अपने बचाव में एक दूसरे ट्वीट लिखा है कि यह ख़बर @inshorts  पर है, @avidandiya  ने इसे ट्वीट किया है। इसी को आधार बनाकर मैंने ट्वीट किया था। @DelhiPolice  इस ख़बर की सत्यता की पुष्टि करे, अगर यह दावा फेक है तो @inshorts  के ख़िलाफ एक्शन ले।’

यह ख़बर @inshorts पर है, @avidandiya ने इसे ट्वीट किया है। इसी को आधार बनाकर मैंने ट्वीट किया था। @DelhiPolice इस ख़बर की सत्यता की पुष्टि करे, अगर यह दावा फेक है तो @inshorts के ख़िलाफ एक्शन ले। https://t.co/E5wPCjL9xm

— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) March 11, 2023

एक यूजर मोहम्मद अली ने एक ट्वीट के जवाब में लिखा कि Holi मे 35 हजार से ज्यादा केस केवल राजधानी दिल्ली से आए और होली भी अश्लील तरीके से बनाई जा रही है और दूसरे धर्म के लोगो को भी परेशान किया जा रहा है यह है हिंदुत्व गोडसे के पुजारी हो तुम।

क्या है हकीकत: पड़ताल में हमने वसीम अकरम के दावे से सम्बन्धित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया हालाँकि हमे इस होली पर एक भी मीडिया रिपोर्ट में इस तरह का दावा नहीं मिला। इसके बाद हमने अवि डांडिया द्वारा साझा की गयी इनशॉर्ट्स की न्यूज को खंगाला।  

पड़ताल में पता चला कि इनशॉर्ट्स की इस खबर को साल 2016 में प्रकाशित किया गया था। अवि डांडिया ने  इनशॉर्ट्स की इस खबर को क्रोप कर साझा किया है। साथ ही इस खबर में मात्र 11 मर्डर का जिक्र है लेकिन वसीम ने अपने ट्वीट में 250 मर्डर की बात कही है। वसीम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि होली पर लाखों मर्दों ने अपनी यौन कुंठाएं निकाली हैं। इनशॉर्ट्स की इस खबर में इस तरह की कोई बात नहीं लिखी है।

 

हमे दिल्ली पुलिस का ट्वीट भी मिला जिसमे बताया गया है कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल होली के त्योहार से संबंधित दिल्ली के अतिरंजित और निराधार अपराध के आंकड़े साझा कर रहे हैं। गलत सूचना फैलाना कानूनी अपराध है। बिना सत्यापन के ऐसी जानकारी साझा न करें।

Some social media handles are sharing exaggerated and unfounded crime figures of Delhi pertaining to Holi festival.

Spreading misinformation is legal offence… Do not share such information without verification.#DelhiPoliceUpdates

— Delhi Police (@DelhiPolice) March 11, 2023

निष्कर्ष: होली पर दिल्ली में 35 हजार केस दर्ज होने का दावा गलत है। वसीम अकरम ने इनशॉर्ट्स की साल 2016 की एक पुरानी रिपोर्ट के हवाले से बढ़ा चढ़ाकर आंकड़े बताए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *