Breaking
24 Dec 2024, Tue

दो सांडों की लड़ाई का यह वीडियो यूपी का नहीं, राजस्थान का है

सोशल मीडिया में दो सांडों की लड़ाई का एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में सांड एक ऑटो को भी पलट देते हैं। सोशल मीडिया में लोग इस वीडियो को यूपी का बता रहे हैं हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो यूपी का नहीं, राजस्थान का है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि आज का सुपर स्पेशल ‘सांड समाचार’ : सांड के साथ टेम्पो का टकराव! आज का ‘सांड विचार’ : उप्र पर्यटन अब ऐसे वीडियो को विश्व भर में प्रचारित करके ‘जान-जोखिम में डालना पसंद करनेवाले पर्यटकों’ को उप्र में आमंत्रित कर सकता है।

आज का सुपर स्पेशल ‘सांड समाचार’ : सांड के साथ टेम्पो का टकराव!

आज का ‘सांड विचार’ : उप्र पर्यटन अब ऐसे वीडियो को विश्व भर में प्रचारित करके ‘जान-जोखिम में डालना पसंद करनेवाले पर्यटकों’ को उप्र में आमंत्रित कर सकता है। pic.twitter.com/23413uTNVR

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 19, 2023

सपा समर्थक राज सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा कि आज का सुपर स्पेशल ‘सांड समाचार’ : सांड के साथ टेम्पो का टकराव! हाय रे योगी सरकार..

आज का सुपर स्पेशल ‘सांड समाचार’ : सांड के साथ टेम्पो का टकराव!
हाय रे योगी सरकार..@samajwadiparty @ManojSinghKAKA @yadavakhilesh pic.twitter.com/ftQRTbzeux

— Raj Singh Yadav (@rajsinghyadav02) August 19, 2023

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो से सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो दैनिक भास्‍कर की वेबसाइट पर सात दिन पुरानी रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो को भी देखा जा सकता है।

दैनिक भास्कर की खबर का स्क्रीनशॉट

इस रिपोर्ट के मुताबिक सांडों की लड़ाई का यह वीडियो राजस्थान के बालोतरा के भैरू बाजार का है। 14 अगस्‍त (सोमवार) को दोपहर में भैरू बाजार में दो सांडों में लड़ाई हो गई। इस कारण चारों तरफ लोग जमा हो गए। इस बीच व्‍यापारियों ने ऑटो चालक मोइनुद्दीन से सांडों की लड़ाई छुड़वाने का कहा। उसनें ऑटो रिवर्स किया तो लड़ाई बंद हो गई। थोड़ी देर बाद सांड फिर से लड़ने लगे। इस बीच एक सांड ने ऑटो को टक्‍कर मारकर पलट दिया। आसपास के लोगों ने ड्राइवर को बाहर निकाला। उसको कोई चोट नहीं आई है। 

हमे यह वीडियो इन्स्टाग्राम पर भी मिला, यूजर aapuvideos96gmail ने 14 अगस्‍त को इस वीडियो को अपलोड करते हुए बालोतरा का बताया है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया में लोगो का दावा गलत है। सांडों की लड़ाई का यह वीडियो यूपी का नहीं, राजस्थान का है।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank  

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *