Breaking
24 Dec 2024, Tue

पुजारी के साथ मारपीट के वीडियो में सांप्रदायिक या लड़की से छेड़छाड़ का एंगेल नहीं है

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि हिंदू मंदिर के पुजारी को मुस्लिम युवक पीट रहा है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि इस  घटना में सांप्रदायिक एंगेल नहीं है।  

एक यूजर आकांक्षा ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि हिन्दू मंदिर के पुजारी की पिटाई करने वाले एक कट्टर मुस्लिम का वीडियो इसे सभी समूहों में साझा करें कृपया अपराधी की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए इस वीडियो को साझा करें।

हिन्दू मंदिर के पुजारी की पिटाई करने वाले एक कट्टर मुस्लिम का वीडियो इसे सभी समूहों में साझा करें कृपया अपराधी की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए इस वीडियो को साझा करें pic.twitter.com/c72brNMjdn

— akanksha 🇮🇳 (@akanksha29bjp) March 3, 2023

सदफ आफरीन ने एक ट्वीट में लिखा कि घर में पूजा करने आए पंडित ने लड़की का राहु
केतु ठीक करने के बहाने गलत हरकत की! लड़की ने घर वालों को बता दिया! घर के
लोगों ने बैट से पीट कर पंडित का राहु केतु खराब कर दिया!

एक यूजर नाजनीन अख्तर ने वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि जिस घर में #पंडित_जी पूजा करने गए उसी घर में पहले लड़की को छेड़ा फिर लड़की के भाई ने T20 खेला…..😂  तो बालकों बताओ स्कोर क्या हुआ। 

जिस घर में #पंडित_जी पूजा करने गए उसी घर में पहले लड़की को छेड़ा फिर लड़की के भाई ने T20 खेला…..😂

तो बालकों बताओ स्कोर क्या हुआ,,,😜https://t.co/7Gnq0OU9Qd pic.twitter.com/MKz40tL3Yp

— Adv.Nazneen Akhtar (@NazneenAkhtar10) February 19, 2023

क्या है हकीकत: पड़ताल में हमने कुछ कीवर्ड्स से गूगल पर सर्च किया तो दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली। 6 नवंबर 2020 की इस रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना हरियाणा के फ़तेहाबाद जिले की है। 

रिपोर्ट
में बताया गया है कि फतेहाबाद जिले के गांव ढाबी कलां में एक मंदिर में
क्रिकेट बैट रखने से मना करने पर युवकों ने मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट
की थी। वहीं दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक पुजारी की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। पुलिस ने ‘अमित, कृष्ण, राकेश और प्रदीप’ को गिरफ्तार कर किया।

हमने इस सम्बन्ध में एसएचओ भट्टू कलां से संपर्क किया जिन्होंने बताया
कि वायरल वीडियो तीन साल पुराना है। एक मंदिर है और पास ही एक खेल का मैदान
है। जब युवक बैट और बाकी सामान मंदिर में रख रहे थे तब किसी बात को लेकर
उनके बीच ग़लतफ़हमी हो गयी थी। आरोपी और पीड़ित एक ही समुदाय से हैं। हमने इस मामले में छेड़छाड़ के मामले के बारे
में पूछा तो एसएचओ ने कहा कि इस तरह की शिकायत नहीं आई है।

निष्कर्ष: सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में पुजारी को पीटने वाले युवक मुस्लिम समुदाय से नहीं है। साथ ही पुजारी द्वारा लड़की के साथ छेड़छाड़ का दावा भी गलत है

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *