Breaking
24 Dec 2024, Tue

पड़ताल: सोशल मीडिया में वायरल यह तस्वीर हाथरस गैंगरेप पीडिता की नहीं है

 

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दरिंदगी का शिकार हुई 19 वर्षीय
युवती ने 15 दिनों तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ी, लेकिन आखिरकार दिल्ली में
दम तोड़ दिया। अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती युवती को हालत गंभीर
होने के बाद सोमवार को ही दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था।

बीती
14 सितंबर को हाथरस के चंदपा क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय अनुसूचित
जाति की एक युवती के साथ दरिंदगी की गई थी। कथित तुअर पर सामूहिक दुष्कर्म
के बाद उसकी जान लेने की कोशिश की गई थी। स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद
युवती को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। सोमवार को उसे
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दाखिल कराया गया था। मंगलवार की सुबह वहां
उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

युवती की मौत के बाद सडक से लेकर
सोशल मीडिया तक लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है। इस बीच सोशल मीडिया में एक
युवती की तस्वीर भी वायरल है जिसे हाथरस काण्ड से जोड़ा जा रहा है। पत्रकार अशोक दास ने भी वायरल तस्वीर का इस्तेमाल अपने वीडियो में किया है।

 

 

 

अलग अलग सोशल मीडिया यूजर ने युवती की तस्वीर का  इस्तेमाल करते हुए हाथरस प्रकरण में अपना गुस्सा जाहिर किया है। राजनैतिक पार्टियाँ भी वायरल तस्वीर का इस्तेमाल कर रही हैं लेकिन असल में यह तस्वीर हाथरस की युवती की नहीं है। अजय जीतू यादव नाम के एक शख्स के मुताबिक वायरल तस्वीर
उसकी बहन की है जिसकी 2018 में मौत हो चुकी है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि ये फोटो मेरे बहिन की है जिसकी मौत 2018 में चंडीगढ़ के
हॉस्पिटल में हुई थी। डॉक्टर की लापरवाही से उस वक़्त वहाँ की पुलिस FIR नही
लिख रही थी तब हम लोगो ने ये फोटो डालकर कंपेन चलाया था। उसका केस चंडीगढ़
में चल रहा है।

 

Fact Myths की पड़ताल में अजय जीतू यादव की 2018 की पुरानी पोस्ट में भी इस
बात का जिक्र हुआ है। अजय के मुताबिक उनकी बहन मनीषा का 16 जुलाई 2018 को किडनी में पथरी की वजह ऑपरेशन हुआ था लेकिन डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उसकी मौत हो गयी। अजय ने Fact Myths से बातचीत में बताया कि उन्होंने अपने मित्रों के साथ 2018 में सोशल मीडिया में अपनी बहन को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाई थी, उसकी फोटो सोशल मीडिया में मौजूद थी जिनका इस्तेमाल हाथरस प्रकरण में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बहन की फोटो वायरल होने के बाद कल से लगातार फोन कॉल्स आ रहे हैं, परिजन भी काफी परेशान हैं।

 

मनीषा की मौत के मामले में डॉक्टर की लापरवाही को लेकर
अजय की फेसबुक वॉल एक न्यूज चैनल का वीडियो भी मौजूद है।

 

निष्कर्ष: Fact Myths
की पड़ताल में सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर हाथरस काण्ड की युवती की नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *