इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच जारी संघर्ष जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, एक व्यक्ति को फिलिस्तीन का झंडा फहराते देखा जा सकता है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि इस वीडियो में फुटबॉलर क्रिस्टियानो नही हैं।
यमन शाहिद ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो जीत के बाद फिलिस्तीन का झंडा लहराकर उसका समर्थन कर रहे हैं’
Christiano Ronaldo is supporting Palestine by raising their flag after victory#hamasattack #IsraelPalestineWar #FreePalestine #طوفان_القدس #Israel pic.twitter.com/e43apaYWOD
— Yamaan Shahid (@realYamaan) October 9, 2023
जरनैन मलिक ने लिखा, ‘स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो जीत के बाद झंडा लहराकर फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं।’
Star footballer Cristiano Ronaldo is supporting Palestine by raising the 🇵🇸 Flag after victory.
#Isreal #Hamas #Gaza #Palestine #Lebanon
#طوفان_القدس #حماس #طوفان_الأقصى #hamasattack #IsraelPalestineWar #FreePalastine #IStandWithPalestine #حماس pic.twitter.com/YxGJWz9oes— Zarnain Malik (@zarnainnmalik) October 9, 2023
क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो हमें ‘Middle East Eye’ के यूट्यूब चैनल पर दिसंबर 2022 को अपलोड एक वीडियो मिला। इसमें बताया गया है कि हाथों में फिलिस्तीन का झंडा लहराते दिख रहे खिलाड़ी का नाम जावेद अल यमीक़ (Jawed El Yamiq) है।
इसके बाद हमे न्यूयॉर्क टाइम्स की बेबसाईट पर 8 दिसंबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, इस रिपोर्ट में बताया गया है कि फीफा विश्वकप 2022 में मोरक्को की टीम ने स्पेन पर जीत हासिल करने के बाद फिलिस्तीन के झंडे लहराए थे।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नहीं, बल्कि मोरक्को के खिलाड़ी जावेद अल यमीक़ का है। जिसमे वो फिलिस्तीन का झंडा लहरा रहे हैं।
Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)