सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दुनिया की प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया का 7वां सबसे शिक्षित नेता बताया है।
हरियाणा के फिरोजपुर झिरका से विधायक मम्मन खान ने ट्विट कर राहुल गाँधी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा है कि विश्व के सर्वाधिक शिक्षित नेता सर्वे में फोर्ब्स की सूची में श्री राहुल गांधी जी विश्व के 7 वे नंबर पर आने के लिए व देश का मान बढ़ाने पर आदरणीय श्री राहुल गांधी जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएंँ। मम्मन खान के अलावा भी कई कांग्रेस समर्थको सहित पार्टी नेताओं ने भी कुछ इसी तरह के ट्विट किए हैं।
इस दावे की पुष्टि के लिए हमने फोर्ब्स की ऑफिशियल वेबसाइट चेक की। यहां फोर्ब्स मैगजीन जारी रैंकिंग की जानकारी है लेकिन वेबसाइट पर ऐसी कोई सूची नहीं है, जिसमें दुनिया भर के सर्वाधिक शिक्षित नेताओं की रैंकिंग हो।
इसके अलावा हमें ऐसी कोई विश्वसनीय समाचार रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें राहुल गांधी ने फ़ोर्ब्स की ऐसी किसी लिस्ट में जगह बनाई है। इससे साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा फेक है। फोर्ब्स ने ऐसी कोई सूची जारी नहीं की है, जिसमें राहुल गांधी को दुनिया का 7वां सबसे शिक्षित नेता बताया गया हो।