किसान आन्दोलन का समर्थन करते हुए एक कथित आर्मी के जवान का वीडियो वायरल हो रहा है। शख्स खुद को सेना जवान बताकर मौजूद प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से सवाल कर रहा है है। किसानों से लेकर आर्मी तक को भडकाते हुए इस वीडियो को लोग धड़ल्ले से साझा कर रहे हैं।
फेक न्यूज के खिलाफ हमारा सहयोग कीजिए. दिए गए बटन पर क्लिक कर डोनेट कीजिए.
सेना की वर्दी पहने हुए ये वीडियो में कह रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं, ये जो मैंने यूनिफॉर्म पहनी है कुछ दिनों पहले मैं चाइना के बॉर्डर पर खड़ा था तो मैं बहुत बड़ा देशभक्त था। इस वर्दी को उतारकर जब मैं दिल्ली बॉर्डर पहुंचा तो मैं बहुत बड़ा देशद्रोही हो गया, आतंकवादी हो गया, खालिस्तानी हो गया। इस नाम से नवाजा गया है मुझे। मैं आपको एक सलाह देना चाहता हूं कि पता लगाओ इस आन्दोलन के बाद किसी भी रेजीमेंट जाट, सिख रेजीमेंट के दिलों में क्या चल रहा है।
A jawan asks questions, will bhakts and their god respond?#FarmersProtest pic.twitter.com/nmYFOj3auq
— India Resists (@India_Resists) December 28, 2020
खुद को फौजी बताने वाला ये पंजाबी कलाकार आगे कहता है, ‘किसी जवान के घर में अगर कोई परेशानी आ जाती है तो ड्यूटी करने में मन नहीं लगता और आपने तो आग लगा दी है इनके घरों में तो क्या ड्यूटी करेंगे वो। उन जवानों के घर वाले दिल्ली में अपना हक मांगने के लिए बैठे हैं, ठंड से मर रहे हैं। आपको कुछ दिखाई नहीं दे रहा आपको सिर्फ बिजसेन मैन दिखाई दे रहे हैं। कौन से बिजमेस मैन का बच्चा आर्मी में हैं।’
ये शख्स सरकार को धमकी और सेना की बगावत तक की बात कहने में गुरेज नहीं कर रहा। ये कह रहा है कि अगर उन्हीं किसानों के बच्चे बॉर्डर से लौटकर उनके लिए लड़ने आ जाएं तो क्या आप चीन और पाकिस्तान से सेना लेकर आओगे। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी बिना क्रॉस चेक इस वीडियो को आगे बढ़ा दिया।
अभिनेत्री ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया…’सीधी बात’।
सोशल मीडिया में इस वीडियो को कई लोगों ने साझा किया है। असोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो में मौजूद शख्स की कहानी को सच मान वीडियो वायरल कर दिया। वहीं कुछ यूजर्स ने इसका वीडियो इस शख्स पर सवाल उठाना शुरू किया। लोगों ने जानना चाहा कि आखिर ये कौन आर्मी जवान है?
कहां कहां से उठा लाती हो ऐसे फेक विडिओ दीदी 🙄
रेजिमेंट ओर सर्विस नम्बर बताओ ज़रा वीरे दा— 🇮🇳 καηςhαη ßαηgïα 🇮🇳 (@Kbangia50) December 29, 2020
Pagal aurat….Army ko kyun beech mein la rhi hai…..
Teri do kodi ki TL pe aane ki iccha nahin hoti magar…. tere ghatiya tweets deekh hi jate hai…..
Jesi tu actress wesa hi ye hai…..
You created same vicious atmosphere during CAA protest.. incorrigible shameless nutcase!— Dolli (@desh_bhkt) January 3, 2021
Don’t spread fake news @ReallySwara daughter of retired defence personnel.
Rule 21 states that no person who is subject to the Army Act, 1950 shall publish in any form or communicate to the press any matter in relation to a political question.— Miss Cool and Happening (@Sushy146) December 29, 2020
क्या है हकीकत?
जब इस शख्स की पड़ताल की गई तो ये एक पंजाबी सिंगर और एक्टर निकला, जिसका सेना से कोई वास्ता ही नहीं था। इसका नाम गोल्डी मनेपुरिया है। वायरल वीडियो में ये सेना की वर्दी पहने हुए है। खुद को वर्दीवाला बता रहे इस शख्स की असलियत जानने हमने कुछ जांच-पड़ताल की। गोल्डी मनेपुरिया ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी खुद को ‘पंजाबी सिंगर और राइटर’ बताया हुआ है। हमने गोल्डी मानपुरिया के बारे में गूगल पर भी सर्च किया तो यही जानकारी सामने आई कि वो एक पंजाबी सिंगर हैं। वीकिपीडिया पर भी कहीं ये उल्लेख नहीं किया गया है कि वह भारतीय सेना में थे या हैं।
गोल्डी मनेपुरिया एक पंजाबी सिंगर है हालांकि वो काफी फेमस नहीं है। उन्होंने बीपीएल कार्ड (BPL) और नीट पैग (NEAT PEG) जैसे कुछ पंजाबी गाने रिलीज़ किए हैं, जिन्हें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा भी किया था।
वीडियो वायरल कैसे हुआ?
किसानों और सेना को भडकाने वाले वीडियो को 27 दिसंबर को गोल्डी मनेपुरिया ने खुद अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया था। जहाँ से ये वीडियो लोगों तक पहुंचा, चूँकि लोगों ने गोल्डी को एक आर्मी का जवान समझा इसीलिए वायरल करना शुरू कर दिया।
संदेहात्मक खबर की यहां करें पड़ताल:
सोशल मीडिया में वायरल जुड़ी कोई खबर सच है या फर्जी, यह जानने के लिए उस खबर का स्क्रीनशॉट, ट्विट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल(लिंक) FactMyths@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।