प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम(डब्ल्यूईएफ) के दावोस एजेंडा समिट में हिस्सा लिया था। कोरोना काल में पीएम मोदी दावोस एजेंडा समिट में वर्चुअली शामिल हुए थे, इस समिट में पीएम मोदी द्वारा दिए गए संबोधन के दौरान अचानक कुछ तकनीकी गड़बड़ी हुई और प्रधानमंत्री को बीच में ही अपने भाषण को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा, सोशल मीडिया में यही क्लिप वायरल है। आरोप है कि टेलीप्रॉम्पटर (Teleprompter) रुक जाने की वजह से पीएम आगे नहीं बोले। हालाँकि पड़ताल में इस आरोप में कोई सच्चाई नहीं है।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में अपना भाषण शुरू कर दिया था, अचानक पीएम रुकते हैं और अपनी बाईं ओर देखते हैं, फिर पीएम वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के चेयरमैन क्लॉस शेवाब से पूछते हैं, “क्लॉस शेवाब जी, ठीक से सुना रहा है? और हमारे इन्टर्प्रटर(अनुवादक) की आवाज भी पहुंच रही है सबको?” इस पर चेयरमैन क्लॉस कहते हैं, “आवाज आ रही है, हम आपको सुन सकते हैं मिस्टर प्राइम मिनिस्टर।”
सोशल मीडिया में यही क्लिप अब वायरल है, कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा, इतना झूठ Teleprompter भी नहीं झेल पाया। वहीं कांग्रेस ने लिखा कि अब टेलीप्रॉम्पटर वाला शख्स बोल रहा होगा कि अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना।
इतना झूठ Teleprompter भी नहीं झेल पाया।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 18, 2022
Teleprompter guy: Achha chalta hun, duaon mein yaad rakhna#TeleprompterPM pic.twitter.com/1Zy11MF984
— Congress (@INCIndia) January 17, 2022
समाजवादी पार्टी के नेता आई पी सिंह ने पीएम मोदी के इस वीडियो को शेयर कर लिखा – आज पढ़ने वाली मशीन टेलीप्रॉम्प्टर ने धोखा दे दिया फिर साहब पसीना पसीना हो गए। अगल-बगल झांकने लगे। इसलिए कहा गया है बार-बार नकल मत करो अकल से काम करो। लेकिन साहब है कि मानते नहीं।
आज पढ़ने वाली मशीन टेलीप्रॉम्प्टर ने धोखा दे दिया फिर #साहेब पसीना-पसीना हो गएआ अगल-बगल झांकने लगे।
इसीलिए कहाँ गया है बार बार नकल मत करो
अकल से काम करो।लेकिन #साहेब हैं कि मानते नहीं। pic.twitter.com/zqQxJY73Iv
— I.P. Singh (@IPSinghSp) January 17, 2022
इसके अलावा शिवसेना, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस समेत कई दलों व उनके नेताओं, पत्रकारों ने पीएम मोदी का मजाक उड़ाया। ट्विटर पर #TeleprompterPM टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गया।
क्या है हकीकत?
सोशल मीडिया में वायरल क्लिप में यह तो स्पष्ट है कि पीएम मोदी अपने संबोधन के दौरान बीच में रुकते हैं, बाईं ओर देखते भी हैं और फिर वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के चेयरमैन क्लॉस शेवाब से बात करते हैं। लेकिन उनके रुकने की वजह इस वायरल क्लिप में स्पष्ट नहीं हैं।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की यह मीटिंग वर्चुअल थी, इसका कई सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारण किया गया था। यह भाषण यूट्यूब पर प्रधानमंत्री के निजी चैनल नरेंद्र मोदी, दूरदर्शन नेशनल और वर्ल्ड इकनोमिक फोरम यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर भी लाइव था। इन सभी प्लेटफॉर्म की वीडियो देखने पर पता चलता है कि इस प्रसारण में शुरुआत से ही तकनीकी समस्या आई थी। हालाँकि यह भाषण क्यों रोकना पड़ा, इसकी वजह डब्ल्यूईएफ के फेसबुक पेज के लाइव स्ट्रीम वीडियो से पता चलती है।
दूरदर्शन के वीडियो के शुरुआती 4 मिनट में, पीएम मोदी और क्लॉस शेवाब आपस में बातचीत करते हैं। बातचीत के इस हिस्से को डब्ल्यूईएफ के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित नहीं किया गया है। दूरदर्शन पर 5 मिनट 4 सेकेंड पर पीएम ने अपना भाषण शुरू किया हालांकि, कुछ सेकंड पहले (5 मिनट 1 सेकेंड) एक व्यक्ति को अंग्रेज़ी में पूछते हुए सुना जा सकता है, ”ग्राफ़िक्स सर?” जिसके बाद पीएम 5 मिनट 12 सेकेंड पर अपना ईयरपीस उतारते हैं और अपना भाषण शुरू करते हैं।
लेकिन 7 मिनट 7 सेकेंड पर, पीएम मोदी अपनी बाईं ओर देखते हैं और बोलना बंद कर देते हैं। लगभग 7 मिनट 15 सेकेंड पर, वो क्लॉस शेवाब से पूछते हैं, “ठीक से सुना रहा है?” शेवाब ने कंफ़र्म किया कि वो पीएम मोदी की आवाज़ सुन रहे है। फिर पीएम पूछते हैं, “और हमारे इंटरप्रेटर से आवाज पहुंच रही है सबको?” शेवाब इस बात को कंफ़र्म करते हुए सुझाव देते हैं (7 मिनट 45 सेकेंड) कि सेशन “संगीत के साथ एक शॉर्ट इंट्रोडक्शन’ के बाद फिर से शुरू करते हैं। 10 मिनट 49 सेकेंड पर, पीएम मोदी अपना भाषण फिर से शुरू करते हैं।
भाषण क्यों रुका?
दूरदर्शन के वीडियो में पीएम मोदी और क्लॉस शेवाब शुरुआत से ही आपस में बातचीत कर रहे हैं। उनके भाषण के इस हिस्से को डब्ल्यूईएफ के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित नहीं किया गया है। जबकि डब्ल्यूईएफ के फेसबुक पेज पर शुरूआती 8 मिनट 40 सेकेंड्स खाली है। हालाँकि अन्य प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री बोल रहे थे। फेसबुक पेज पर 8 मिनट 40 सेकेंड्स के बाद बाद प्रधानमंत्री मोदी का अधूरा संबोधन शुरू होता है। सबसे बड़ी बात यहाँ इंटरप्रेटर(अनुवादक) की आवाज नहीं आती है।
डब्ल्यूईएफ के फेसबुक पेज की लाइव वीडियो में प्रधानमंत्री करीबन 8 मिनट 40 सेकेंड्स से 9 मिनट 25 सेकेंड्स तक अपना संबोधन जारी रखते हैं, इस बीच इंटरप्रेटर की आवाज गायब है जाहिर है प्रधानमंत्री का हिंदी संबोधन अन्य लोगों को समझ नहीं आता है। इसके बाद 9 मिनट 26 सेकेंड्स पर प्रधानमंत्री अपने बाईं ओर देखते हैं, प्रधानमंत्री मोदी के इस वर्चुअल संबोधन में सहयोगी टीम का कोई शख्स पीछे से मोदी से कह रहा है कि ‘सर आप उनसे एक बार पूछें कि सब जुड़ गए क्या?’ इस के बाद पीएम मोदी ईयरपीस लगाते हैं और डब्ल्यूईएफ चेयरमैन क्लॉस शेवाब से पूछते हैं कि क्या उनकी और अनुवाद की आवाज आ रही है। जवाब में शेवाब कहते हैं कि हां।
इसके बाद वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के चेयरमैन क्लॉस शेवाब के अनुरोध पर प्रधानमंत्री मोदी अपना भाषण फिर से शुरू करते हैं। उन्होंने करीब आधे घंटे तक वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम को संबोधित किया। यानी इस कार्यक्रम में तकनीकी खामी थी और कार्यक्रम को मैनेज करने वाली टीम के हस्तक्षेप की वजह से पीएम मोदी ने रुकना पड़ा था, यह आवाज दूसरे प्लेटफार्म के वीडियो में सुनाई नहीं देती है, सिवाए डब्ल्यूईएफ के फेसबुक पेज के। इससे यह भी स्पष्ट है है कि पीएम का संबोधन टेलीप्रॉम्पटर की वजह से नहीं रुका था। हालाँकि टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल करना कोई विशेष बात नहीं हैं, प्रधानमंत्री मोदी समेत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दुनिया के कई नेता भी इसका इस्तेमाल करते हैं।