Breaking
24 Dec 2024, Tue

फैक्ट चेक: परिजनों की मौजूदगी में हुआ है हाथरस पीडिता का अंतिम संस्कार

 

हाथरस हाथरस में कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 19 साल की दलित लड़की की मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। इस बीच खबर वायरल है कि पुलिस ने जबरन पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया।

वहीं हाथरस पुलिस ने बयान दिया कि थाना चन्दपा क्षेत्रान्तर्गत घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृतिका का शव गाँव पहुँचाया गया, साथ ही परिवारजनो की मौजूदगी में ही अन्तिम संस्कार किया गया। हाथरस पुलिस ने ‘बिना परिजनों की अनुमति के पुलिस द्वारा बलपूर्वक पीड़िता का अंतिम संस्कार कराने’ की मीडिया में चल रही ख़बरों का खंडन करते हुए कहा है कि ये ‘असत्य और भ्रामक’ है। 
 

▶️कतिपय सोशल मीडिया के माध्यम से यह असत्य खबर फैलायी जा रही है कि “थाना चन्दपा क्षेत्रान्तर्गत दुर्भाग्यपूर्ण घटित घटना में मृतिका के शव का अन्तिम संस्कार बिना परिजनों की अनुमति के पुलिस ने जबरन रात में करा दिया हैं “।
⏹️ हाथरस पुलिस इस असत्य एवं भ्रामक खबर का खंडन करती है। pic.twitter.com/EMHLRQzR2o

— HATHRAS POLICE (@hathraspolice) September 30, 2020


 
पुलिस के मुताबिक पुलिस-प्रशासन की देखरेख में परिजनों द्वारा अपने रीति-रिवाज के साथ मृतिका के शव का अंतिम संस्कार किया। नीचे दिए गए वीडियो में पीड़िता के पिता एवं दादा को अंतिम-संस्कार की प्रक्रिया पूरी करते हुए देखा जा सकता है।
 


हाथरस के जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा है कि इस मामले में पीड़िता को न्याय मिले और दोषियों को सज़ा मिले, इसके लिए प्रशासन त्वरित कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि अंतिम-संस्कार परिवारजनों के सहयोग और अनुमति से संपन्न हुआ।
 

थाना चन्दपा क्षेत्रान्तर्गत घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना में पुलिस एवं प्रशासन की देखरेख में परिजनो द्वारा मृतिका के शव का अन्तिम संस्कार किया गया है, उक्त सम्बन्ध में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट द्वारा दी गई बाईट I@AwasthiAwanishK @dgpup @Uppolice @CMOfficeUP @HomeDepttUP @adgzoneagra pic.twitter.com/HiDIYj7dVe

— HATHRAS POLICE (@hathraspolice) September 30, 2020



वहीं हाथरस डीएम ने कहा है कि प्रशासन परिवार के साथ है और उनकी हरसंभव मदद के अलावा फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के जरिए दोषियों को यथाशीघ्र सज़ा दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *