उत्तर प्रदेश के हाथरस में 22 वर्षीय युवती के कथित गैंगरेप और मौत के मामले में जहां पूरे देश में आक्रोश है वही दूसरी तरफ तमाम विपक्षी पार्टियों भी राज्य की योगी सरकार पर हमलावर हैं। भीमा आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने दिल्ली के जंतर मंतर पर युवती के लिए न्याय की मांग की। इस प्रदर्शन में भीम आर्मी के साथ साथ कई राजनेता, बॉलीवुड कलाकार भी शामिल हुए। वहीं प्रदर्शन में अभीनेत्री स्वरा भास्कर के शामिल होने को लेकर सोशल मीडिया पर उन पर सवाल उठाए गए हैं।
सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर दलितों के हितों की बात रखने वाले एक पेज ‘रेवोलुशनरी मीम्स फॉर बहुजन टीन्स’ (RMBT) स्वरा भास्कर पर निशाना साधते हुए एक आर्टिकल लिखा है। आर्टिकल में स्वरा को लेकर लिखा गया
है कि बहुजन आंदोलनों को हाईजैक करने से पहले स्वरा भास्कर अपनी जाति के पूर्वाग्रह से छुटकारा पाने के लिए कब काम करेंगी?
है कि बहुजन आंदोलनों को हाईजैक करने से पहले स्वरा भास्कर अपनी जाति के पूर्वाग्रह से छुटकारा पाने के लिए कब काम करेंगी?
This is a deeply disturbing photograph. This parasite Swara Bhaskar who once studied sociology at JNU doesn't seem to…
Posted by Revolutionary memes for Bahujan teens on Saturday, 3 October 2020
RMBT पेज के मुताबिक जेएनयू की पूर्व छात्रा एवं बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर खुद एक सवर्ण जाती से आती है। स्वरा के भाई ने एक जोशी लड़की से शादी की, वहीं स्वरा के खुद एक ब्राहमण लड़के के साथ प्रेम सम्बन्ध है। कितनी आसानी से ये “जातिविहीन” बामन-सवर्ण अपने ही बामन-सवर्ण समुदायों के साथ प्यार में पड़ जाते हैं?
आर्टिकल पर लिखा है कि स्वरा भास्कर के माता पिता बिहार एवं आंध्रप्रदेश से आते है जहां देश में सबसे ज्यादा ऑनर किल्लिंग की घटनाएं होती है। स्वरा भास्कर को ‘एक्टिविज्म’ के लिए यही दोनों राज्य सबसे ज्यादा उपयुक्त हैं क्योंकि वहाँ ‘छोटी-छोटी बातों पर सवर्ण समाज के लोग बहुजन युवाओं की जान ले लेते हैं।’
आर्टिकल में लिखा लिखा गया है कि ‘‘आधी ब्राह्मण, आधी कायस्थ’ स्वरा भास्कर को सबसे पहले अपने समुदायों में सुधार अभियान चलाना चाहिए। आर्टिकल में स्वरा की माँ पर भी सवाल उठाते हुए कहा गया है कि उनकी माँ इरा भास्कर जेएनयू में प्रोफेसर है जिनको बहुजन स्टूडेंट्स के साथ भेदभाव और उनको परीक्षा में फेल तक करने के लिए जानी जाती है।
स्वरा से सीधा सवाल किया गया है कि क्या कभी उन्होंने अपनी माँ से इसको लेकर सामना किया है? RMBT ने आरोप लगाया कि उक्त तस्वीर में स्वरा भास्कर को चंद्रशेखर आजाद उर्फ़ ‘रावण’ के साथ मंच पर कोई जगह मुहैया नहीं कराई गई थी, वो बिन-बुलाई ही वहाँ कूद गईं।