Breaking
24 Dec 2024, Tue

बीजेपी को समर्थन करने पर टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू के पोस्टर जलाने का दावा गलत है

लोकसभा चुनाव 2024 में सत्तारूढ़ गठबंधन NDA के बहुमत हासिल करने में कामयाब होने के बाद नरेंद्र मोदी ने नई सरकार के गठन की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। भाजपा केंद्र में टीडीपी, जेडीयू समेत अन्य सहयोगी दलों के साथ सरकार बनाने जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि भाजपा को समर्थन करने की वजह से आंध्र प्रदेश में टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू गया है, इनके पोस्टर को जलाया जा रहा है। 

सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘श्री चंद्रबाबू नायडू का मोदी को समर्थन पत्र देते ही आंध्र प्रदेश में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये। जनता ने मोदी जी के खिलाफ जनादेश दिया है। आगे की राह बड़ी कठिन है मोदी बीजेपी के लिए।’

श्री चंद्रबाबू नायडू का मोदी को समर्थन पत्र देते ही आंध्र प्रदेश में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये।

जनता ने मोदी जी के खिलाफ जनादेश दिया है।
आगे की राह बड़ी कठिन है मोदी बीजेपी के लिए। pic.twitter.com/Q1x4SE53Eo

— I.P. Singh (@IPSinghSp) June 6, 2024

कांग्रेस समर्थक अंकित सिंह ने लिखा, ‘आंध्र प्रदेश की जनता को चंद्रबाबू नायडू के NDA में शामिल होने के फैसले से काफी नाराजगी हुई है।  चंद्रबाबू नायडू के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने उनके पोस्टरों को जलाया और उनके फैसले के खिलाफ अपना विरोध व्यक्त किया।’

आंध्र प्रदेश की जनता को चंद्रबाबू नायडू के NDA में शामिल होने के फैसले से काफी नाराजगी हुई है।

चंद्रबाबू नायडू के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने उनके पोस्टरों को जलाया और उनके फैसले के खिलाफ अपना विरोध व्यक्त किया। pic.twitter.com/kxoFmVORG8

— Ankit Singh (@AnkitRadheY007) June 6, 2024

कांग्रेस कार्यकर्त्ता प्रवीण ने लिखा, ‘आंध्र प्रदेश में मोदी का समर्थन करने पर चंद्रबाबू नायडू की तस्वीरें जलाई जा रही हैं.’

Photos of Chandrababu Naidu are being burnt in Andhra Pradesh for supporting Modi. pic.twitter.com/kHxLHT1ODt

— Praveen प्रवीण (@iPraveenK) June 6, 2024

आम आदमी पार्टी नेता निमिष पटेल ने लिखा, ‘भाजपा द्वारा किए गए तिरस्कार के बावजूद मोदी को समर्थन देने पर चंद्रबाबू नायडू का आंध्रप्रदेश में विरोध होना शुरू हो गया है।’

भाजपा द्वारा किए गए तिरस्कार के बावजूद मोदी को समर्थन देने पर चंद्रबाबू नायडू का आंध्रप्रदेश में विरोध होना शुरू हो गया है। pic.twitter.com/fEE2kUKOQF

— Nimisha Patel. (khunt) (@nimishakhunt) June 6, 2024

इसके अलावा कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, उमाशंकर पटेल, शांतनु ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।

क्या है हकीकत?ड़ताल में हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया तो इंडियन एक्सप्रेस की बेवसाईट पर एक रिपोर्ट मिली। 30 मार्च 2024 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लगाया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश के विजयवाडा में टीडीपी प्रभारी किमिदी नागार्जुन ने अपने चाचा वेंकट राव को टिकट मिलने से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया। टीडीपी कैडर ने उम्मीदवार चयन की निंदा करते हुए अनंतपुर और गुंतकल विधानसभा क्षेत्रों में टीडीपी कार्यालयों में फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया और प्रचार सामग्री को जला दिया। 

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कटेश्वर प्रसाद को अनंतपुर शहरी सीट से टिकट मिलने नाराज होकर पूर्व विधायक वी प्रभाकर चौधरी के अनुयायियों ने टीडीपी कार्यालय में घुसकर पार्टी सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू और महासचिव लोकेश की तस्वीरों सहित फर्नीचर को क्षतिग्रस्त कर दिया और उन्हें आग लगा दी। उन्होंने नायडू और लोकेश के खिलाफ नारे लगाए।

पड़ताल में हमे यह भी पता चला कि देश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक हुए और 7 जून को इसके नतीजे आए। इन नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को 240 सीट मिली, यह बहुमत के आंकड़े (272) से 32 सीटें कम हैं। हालाँकि 5 जून को एनडीए की मीटिंग हुई और टीडीपी, जेडीयू ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया।निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि बीजेपी को समर्थन करने पर टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू के पोस्टर जलाने का दावा गलत है। असल में चंद्रबाबू नायडू के पोस्टर जलाने का वीडियो चुनाव से पहले का है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि बीजेपी को समर्थन करने पर टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू के पोस्टर जलाने का दावा गलत है। असल में चंद्रबाबू नायडू के पोस्टर जलाने का वीडियो चुनाव से पहले का है।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *