सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में एक शख्स बुलडोजर की कार्रवाई का विरोध करते हुए जमीन पर लेट जाता है। लोगों का दावा है कि यह वीडियो ‘यह वीडियो उत्तर प्रदेश का है, जहां अधिकारियों द्वारा कोर्ट के आदेश की अवहेलना की जा रही है’, हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं हैं।
आरएलडी नेता तारीक चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश में अधिकारी अब कोर्ट का ऑर्डर भी नहीं मानते हैं। वीडियो में आदमी कह रहा है कि मेरे पास कोर्ट का ऑर्डर है लेकिन यह अधिकारी कह रही हैं कि कोर्ट का ऑर्डर मैं नहीं मानती बुलडोजर का राज चल रहा है, यूपी में नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं । क्या अब उत्तर प्रदेश में कोर्ट की कोई अहमियत नहीं रही?
उत्तर प्रदेश में अधिकारी अब कोर्ट का ऑर्डर भी नहीं मानते हैं।
वीडियो में आदमी कह रहा है कि मेरे पास कोर्ट का ऑर्डर है लेकिन यह अधिकारी कह रही हैं कि कोर्ट का ऑर्डर मैं नहीं मानती बुलडोजर का राज चल रहा है, यूपी में नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ।
क्या अब उत्तर प्रदेश में… pic.twitter.com/QCxkslWK8V— TARIK CHOUDHARY (@ch_tarikrld) March 29, 2023
एआईएमआईएम नेता मोहम्मद नसरुद्दीन ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश में अधिकारी फैंसी ड्रेस पहन कर कोर्ट का ऑर्डर नहीं मानते हैं वीडियो में आदमी कह रहा है कि मेरे पास कोर्ट का ऑर्डर है लेकिन यह छैल छबीली अधिकारी कह रही हैं कि कोर्ट का ऑर्डर मैं नहीं मानती बुलडोजर का राज चल रहा है यूपी में नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
उत्तर प्रदेश में अधिकारी फैंसी ड्रेस पहन कर कोर्ट का ऑर्डर नहीं मानते हैं
वीडियो में आदमी कह रहा है कि मेरे पास कोर्ट का ऑर्डर है लेकिन यह छैल छबीली अधिकारी कह रही हैं कि कोर्ट का ऑर्डर मैं नहीं मानती बुलडोजर का राज चल रहा है यूपी में नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं pic.twitter.com/S4x1T5dxUW— Mohammed Naseeruddin (@naseerCorpGhmc) March 28, 2023
इसी तरह का दावा शैलेश वर्मा ने किया है।
क्या है हकीकत? पड़ताल के दौरान वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा तो हमने पाया कि जेसीबी पर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) लिखा हुआ है। साथ ही इस वीडियो में मौजूद महिला कई बार मराठी में बात करती हुई भी सुनाई दे रही है।
इस वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च करने पर यह वीडियो हमे मुहम्मद सलमान की फेसबुक प्रोफाइल पर लिखा। उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि जो इन्हे ना जानते हो वो आज जान लें ये हैं हाजी रफत हुसैन साहब। असद साहब के काफ़ी खास भी हैं मेरे बड़े भाई जैसे हैं और मेरे दोस्त भी हैं। मर्दे मुजाहिद हैं, डरना, दबना जानते नहीं ये जो महिला चिल्ला रही हैं ये BMC की अधिकारी हैं बिना कोर्ट के परमिशन के सांताक्रूज वेस्ट मुम्बई में दुकान तोड़ने आई थी रफत भाई ने कहा जब तक परमिशन नहीं आ जाता दुकान तोड़ने नही दूंगा और फिर रफत भाई अपने अंदाज में आ गए रफत भाई लोगों के हक के लिए पुलिस प्रशासन से भिड़ते रहते हैं खैर अल्लाह से दुआ है अल्लाह आपको और हिम्मत दे ताकत दे।
फेसबुक पोस्ट के कैप्शन में रफत हुसैन के फेसबुक अकाउंट का लिंक भी दिया गया था। हमें अकाउंट पर रफत हुसैन की फोटो एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिली।
हमे एक फेसबुक यूजर जफर शैख का पोस्ट मिला भी मिला जिसमे रफ़त हुसैन को एआईएमआईएम साउथ सेंट्रल मुंबई डिस्ट्रिक्ट का ऑब्जर्वर बनाए जाने की बधाई भी दी गई है।
पड़ताल में यह स्पष्ट है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं हैं, बल्कि मुंबई का है हालांकि हमे वायरल वीडियो से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली है इसीलिए बुलडोजर की कार्रवाई की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। हमने इस सम्बन्ध में रफत हुसैन से सम्पर्क का प्रयास किया है, नई जानकारी मिलते ही इसे अपडेट किया जाएगा।
निष्कर्ष: बुलडोजर की कार्रवाई का विरोध का वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, मुंबई का है।