Breaking
24 Dec 2024, Tue

मणिपुर की गवर्नर कुकी समुदाय के खिलाफ कार्यक्रम में शामिल हुईं?

मणिपुर में तीन मई से जारी हिंसा के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि कुकी समुदाय के खिलाफ आरएसएस के एक कार्यक्रम में मणिपुर की गवर्नर अनुसुइया उइके शामिल हुई थीं। 

कांग्रेस नेता आसमा ने ट्वीट कर लिखा कि राहुल गांधी ने भविष्यवाणी की थी कि भाजपा-आरएसएस की विचारधारा ने मणिपुर को जला दिया। मणिपुर की गवर्नर अल्पसंख्यक कुकियों के खिलाफ नफरत से प्रेरित एजेंडे के तहत आरएसएस प्रायोजित बैठक में शामिल हुईं।

Rahul Gandhi was prophetic in saying BJP -RSS ideology burnt down Manipur.

Governor of Manipur attends RSS sponsored meeting in a hate driven agenda against the minority Kukis pic.twitter.com/uXoK2NeXsS

— Asma (@asmatasleem13) August 19, 2023

अरूंधती रॉय के पैरोडी हैंडल ने लिखा कि मणिपुर की गवर्नर अल्पसंख्यक कुकियों के खिलाफ नफरत फैलाने वाली आरएसएस प्रायोजित बैठक में भाग ले रहे हैं। बिंदुओ को जोडो।

Manipur Governor attending a RSS sponsored meeting spreading hate against the minority Kukis.

Connect the dots. pic.twitter.com/Vx5Q7w1lTh

— ✎𝒜 πundhati🌵 (@Polytikles) August 19, 2023

इसी दावे के साथ हेट डिटेक्टर, केरला प्रदेश कांग्रेस सेवादल, सुहजा, कांग्रेस समर्थक गीत समेत कई यूजर्स ने वीडियो शेयर किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे सबसे पहले मणिपुर पुलिस का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में पुलिस ने बताया है कि वायरल वीडियो में मणिपुर की गवर्नर नहीं हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है।

The lady seated is not the Governor of Manipur as has been posted.

1. FIR will be taken up at cyber crime PS
2. Twitter has been requested to take down the posthttps://t.co/w7QW67gjL5 pic.twitter.com/dDLUxvAD4K

— Manipur Police (@manipur_police) August 19, 2023

इस वीडियो में हमने देखा कि वक्ता के पीछे दीवार पर एक बैनर लगा हुआ है। इस बैनर पर ‘Save Manipur Save India from Kuki Narcho Terrorsim’ लिखा है। साथ ही इस पोस्टर पर कार्यक्रम के आयोजक संगठनों हिंदू सेना, भारत रक्षा मंच, राष्ट्रहित सर्वोपरी संगठन, भगत सिंह क्रांति दल समेत कई नाम लिखे हुए हैं। 

हमने गूगल पर इन संगठनों को सर्च किया तो हम ‘राष्ट्रहित सर्वोपरि संगठन‘ के फेसबुक पेज पर पहुंचे। हमे इस फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो के वक्ता की कई तस्वीरें भी मिली। साथ ही हमे ‘राष्ट्रहित सर्वोपरि संगठन’ के फेसबुक पेज पर मोबाइल नम्बर भी मिला।

इस नम्बर पर सम्पर्क करने पर हमारी बात संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सोहन गिरी से हुई। सोहन ने बताया कि हमारा यह कार्यक्रम 8 अगस्त 2023 को दिल्ली के साकेत में हुआ था। यह कार्यक्रम किसी समुदाय-जाति-धर्म के खिलाफ नहीं था। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रायोजित नही था। न तो RSS ने इस कार्यक्रम को फण्ड दिया, न ही हमने कार्यक्रम में मौजूद बैनर पर उनके नाम का उल्लेख है। उन्होंने बताया कि इस वीडियो में मेरे पीछे बैठी महिला मणिपुर की गवर्नर नहीं बल्कि समाजसेविका ‘शबनम कुंद्रा जैन’ हैं।

हमे सोहन गिरी की फेसबुक प्रोफाइल पर इस कार्यक्रम की तस्वीरें भी मिली। इन तस्वीरों में वायरल वीडियो वाली महिला का चेहरा स्पष्ट देखा जा सकता है। साथ ही हमे शबनम कुंद्रा जैन की फेसबुक प्रोफाइल भी मिली, जिस पर उनकी तस्वीर भी देखी जा सकती है।

निष्कर्ष: सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में मणिपुर की गर्वनर अनुसुइया उइके नहीं हैं।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *