Breaking
24 Dec 2024, Tue

युवक को बुरी तरह पीटते पुलिसकर्मियों का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। करीबन 30 सेकेंड्स के इस वीडियो में पुलिस की वर्दी में कुछ लोग एक युवक को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लोग मोदी सरकार और मुसलमानों से जोड़कर शेयर कर रहे हैं हालांकि पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। 

इरम ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि पता नहीं ये कहां की वीडियो है लेकिन इन वाहशी पुलिस वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए हुकूमत ने इतनी नफ़रत भर दी है कि लोग हैवानियत पर उतर आए हैं

पता नहीं ये कहां की वीडियो है लेकिन इन वाहशी पुलिस वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए हुकूमत ने इतनी नफ़रत भर दी है कि लोग हैवानियत पर उतर आए हैं 😢😢 pic.twitter.com/1Nn3y41DWp

— IrAm (@The_Iram__) August 6, 2023

शाहिद जमाल ने लिखा कि यह नरेंद्र मोदी का #नया_भारत है वहां हर दिन, हर घंटे अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा हो रही है, न जाने भारत के किस हिस्से से ये वीडियो आया है, सरकार ने इतनी नफरत भर दी है कि लोग क्रूरता पर उतर आए हैं.

It’s #new_india of @narendramodi , there every day, every hour violence against of minatory community, Don’t know from which part of india this vide, the government has filled so much hatred that people have come down to brutality. @IntlCrimCourt @HRF @UNHumanRights @OIC_OCI https://t.co/I4ADjCyNLh

— Shahid Jamal شا ہد جمال (@ShahidJ55752067) August 7, 2023

सैय्यद मोहसाद ने लिखा कि अब तो पब्लिक को पुलिस वाले से नफरत होने लगी है, तस्सली के लिए गवर्मेंट सिर्फ सस्पेंड करती है, जिससे इन पुलिस वाले को कोई फर्क नही पड़ता है, और ये पुलिस वाले अपनी मन मानी करते है।

अब तो पब्लिक को पुलिस वाले से नफरत होने लगी है, तस्सली के लिए गवर्मेंट सिर्फ सस्पेंड करती है , जिससे इन पुलिस वाले को कोई फर्क नही पड़ता है , और ये पुलिस वाले अपनी मन मानी करते है। https://t.co/yFU8COVNxN

— syyedmohdsaad ( سید محمد سعد) (@syyedmohdsaad) August 7, 2023

एक यूजर ने लिखा कि ये पुलिस वाले नही है उनकी वर्दी में दंगाई मानसिकता वाले लोग हैं rss के क्युकि इनकी वर्दी पर ना ही नाम लिखा है और ना ही नंबर

ये पुलिस वाले नही है उनकी वर्दी में दंगाई मानसिकता वाले लोग हैं rss के क्युकि इनकी वर्दी पर ना ही नाम लिखा है और ना ही नंबर 😠😠😠🤬🤬🤬🤬 https://t.co/5c8mLKIriO

— Aveskhoiya Shekh (@aveskhoiya) August 6, 2023

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने देखा कि कुछ लोग इस वीडियो को स्क्रिप्टेड बता रहे हैं। इसीलिए हमने इस वीडियो से कीफ्रेम निकालकर गूगल सर्च तो हमे एक यूट्यूब पर एक वीडियो मिला। ‘विपिन पांडेय एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन’ नाम के चैनल पर ‘दोस्ती की सजा’ शीर्षक से यह वीडियो 31 जुलाई 2023 को अपलोड किया गया है। यूट्यूब पर इस वीडियो को एक सत्य घटना से प्रेरित बताया गया है और इसमें अभिनय कर रहे लोगों के नाम भी बताये गए हैं। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि यह वीडियो एक सन्देश देने के लिए बनाया गया है। इस वीडियो के 10 मिनट 45 सेकंड पर हम बिलकुल वही दृश्य देखते हैं जो वायरल वीडियो में है।

वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ‘दिल्ली साक्षी हत्याकांड: दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की साक्षी को चाकू और पत्थर से कैसे मारा गया: हमने वीडियो में दिखाने की कोशिश और हम इस वीडियो से यह संदेश देना चाहते हैं कि हम अपने बेटे और बेटियों को अपने प्रति आकर्षित करें जिससे कि वह हमें अपनी हर बात को बताएं।’

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो किसी असल घटना से सम्बंधित नहीं, बल्कि एक जागरूकता के लिए बनाया गया स्क्रिप्टेड वीडियो है।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *