Breaking
24 Dec 2024, Tue

यूपी में गौहत्या के मामले में मुस्लिम युवक को प्रताड़ित करने का दावा गलत है

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक को कुछ लोग स्ट्रेचर से अस्पताल में ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ दावा है कि उत्तर प्रदेश में एक मुस्लिम युवक को गोहत्या के मामले में प्रताड़ित किया गया। उसके गुप्तांग में डंडा डाला गया, साथ ही करंट भी लगाया गया। हालाँकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक है।

अली सोहराब ने लिखा, ‘बीफ के नाम पर संवैधानिक पुलिस के अधिकारियों ने एक मुस्लिम व्यक्ति को संवैधानिक पड़ताना देते हुए प्रताड़ित करते हुए मुस्लिम व्यक्ति के मलाशय (पखाने के रास्ते) में छड़ी डाली और उसे बिजली के झटके दिए।’

बीफ के नाम पर संवैधानिक पुलिस के अधिकारियों ने एक मुस्लिम व्यक्ति को संवैधानिक पड़ताना देते हुए प्रताड़ित करते हुए मुस्लिम व्यक्ति के मलाशय (पखाने के रास्ते) में छड़ी डाली और उसे बिजली के झटके दिए।
“बाकी सब खैरियत है” pic.twitter.com/CZHgimNdDA

— Ali Sohrab (@007AliSohrab) January 5, 2024

काशिफ अर्सलान ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘उत्तरप्रदेश – पुलिस के 5 अधिकारियों ने गोहत्या से जुड़े होने के संदेह में एक मुस्लिम व्यक्ति को प्रताड़ित करते हुए उसके मलाशय(पखाने के रास्ते) में छड़ी डाली और उसे बिजली के झटके दिए।  @Uppolice  को उन सभी को तत्काल ससपेंड करे, या फिर खुल कर आधिकारिक बयान जारी करें के हम केवल एक समुदाय विशेष को ही सुरक्षा प्रदान करेंगे,मुसलमान अपनी हिफाज़त खुद करें।’

उत्तरप्रदेश – पुलिस के 5 अधिकारियों ने गोहत्या से जुड़े होने के संदेह में एक मुस्लिम व्यक्ति को प्रताड़ित करते हुए उसके मलाशय(पखाने के रास्ते) में छड़ी डाली और उसे बिजली के झटके दिए।@Uppolice को उन सभी को तत्काल ससपेंड करे, या फिर खुल कर आधिकारिक बयान जारी करें के हम केवल एक… pic.twitter.com/GzVhaFIxAS

— Kashif Arsalaan (@KashifArsalaan) January 5, 2024

वाजिद खान ने लिखा, ‘उत्तरप्रदेश पुलिस में संघी राज चल रहा है  पुलिस के 5 अधिकारियों ने गोहत्या से जुड़े होने के संदेह में एक मुस्लिम व्यक्ति को प्रताड़ित करते हुए उसके मलाशय(पखाने के रास्ते) में छड़ी डाली और उसे बिजली के झटके दिए।  ये खबर सुनकर कोई भी पूलिस को गुंडा ही कहेगा।।’

उत्तरप्रदेश पुलिस में संघी राज चल रहा है

पुलिस के 5 अधिकारियों ने गोहत्या से जुड़े होने के संदेह में एक मुस्लिम व्यक्ति को प्रताड़ित करते हुए उसके मलाशय(पखाने के रास्ते) में छड़ी डाली और उसे बिजली के झटके दिए।

ये खबर सुनकर कोई भी पूलिस को गुंडा ही कहेगा।। pic.twitter.com/fGSQhWxOWK

— Wajidkhan (@realwajidkhan) January 5, 2024

मुहम्मद तनवीर ने लिखा, ‘उत्तरप्रदेश  गौहत्या के संदेह में यूपी पुलिस ने मुस्लिम नौजवान को उठा ले गई और थाने में जुल्म की सारी हदें पार करदी।  पुलिस पर आरोप है की मुस्लिम नौजवान को थाने ले जाकर गुप्त अंग में ठंडा डाल दिया और लगातर बिजली के झटके दिए।  नौजवान की हालत गंभीर है नियमित रूप से दौरे पड़ रहे हैं।’

उत्तरप्रदेश

गौहत्या के संदेह में यूपी पुलिस ने मुस्लिम नौजवान को उठा ले गई और थाने में जुल्म की सारी हदें पार करदी।

पुलिस पर आरोप है की मुस्लिम नौजवान को थाने ले जाकर गुप्त अंग में ठंडा डाल दिया और लगातर बिजली के झटके दिए।

नौजवान की हालत गंभीर है नियमित रूप से दौरे पड़ रहे… pic.twitter.com/wh3epS9yql

— Muhammad Tanveer | تنوير (@Tanvirpost) January 5, 2024

शाहवाज अंजुम ने लिखा, ‘उत्तरप्रदेश – पुलिस के 5 अधिकारियों ने ,,  गोहत्या से जुड़े होने के संदेह में एक मुस्लिम व्यक्ति को प्रताड़ित करते हुए उसके मलाशय (पखाने के रास्ते) में छड़ी डाली और उसे बिजली के झटके दिए।  @Uppolice  को उन सभी को तत्काल ससपेंड करे, या फिर खुल कर आधिकारिक बयान जारी करें के हम केवल एक समुदाय विशेष को ही सुरक्षा प्रदान करेंगे,  मुसलमान अपनी हिफाज़त खुद करें।’

उत्तरप्रदेश – पुलिस के 5 अधिकारियों ने ,,

गोहत्या से जुड़े होने के संदेह में एक मुस्लिम व्यक्ति को प्रताड़ित करते हुए उसके मलाशय
(पखाने के रास्ते) में छड़ी डाली और उसे बिजली के झटके दिए।@Uppolice को उन सभी को तत्काल ससपेंड करे, या फिर खुल कर आधिकारिक बयान जारी करें के हम केवल… pic.twitter.com/vfIxQ3128O

— Shahavaj Anjum’s (@ShahavajAnjum) January 5, 2024

इसके अलावा कांग्रेस नेता साक्षी, द मुस्लिम, फरहीन खान, आफरीन, कन्हैया कुमार समेत कई यूजर्स ने भी वायरल वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया है।

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के अलग-अलग स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च किया तो हमे एक रिपोर्ट ‘The quint’ के यूट्यूब चैनल पर मिला। 6 जून 2022 की इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो का इस्तेमाल हुआ है। रिपोर्ट में बताया गया है कि बदायूं के अलापुर में ककराला पुलिस चौकी में एक युवक रिहान को गिरफ्तार किया गया था। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि बाइक चोरी के आरोप को रिहान को प्रताड़ित किया गया।

इसके बाद हमे दो वर्ष पुरानी दैनिक भास्कर और ईटीवी भारत पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला निवासी रिहान पुत्र यूनिश शाह को 2 मई की शाम ककराला चौकी पुलिस ने राह चलते उठा लिया था। जबकि चौकी ले जाकर बाइक चोरी के शक में उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसके साथ अमानवीय कृत्य किया गया। साथ ही करंट लगाकर यातनाएं दी गईं। जबकि बाद में 5 हजार रुपए वसूलकर उसे छोड़ दिया। इस मामले में चौकी इंचार्ज सत्यपाल, सिपाही नरेंद्र, शेखर, सोनू तथा विपिन के अलावा दो अन्य लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अलावा मारपीट, धमकी देने, गंभीर चोट पहुंचाने, उपद्रव करने के मामले में सभी सात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। साथ ही चौकी इंचार्ज समेत पांचों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। परिजनों ने युवक को बुलंदशहर के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहाँ उसका इलाज हुआ।

अपनी पड़ताल में हमे बुलंदशहर के अस्पताल के डॉ. वीके चौधरी का बयान भी मिला। उन्होंने बताया है कि रिहान का यहाँ इलाज हुआ था। परिवार ने युवक के साथ मारपीट या गुप्तांग में डंडे जैसी कोई बात नहीं बताई थी।

PS अलापुर चौकी ककराला के पुलिसकर्मियो द्वारा रिहान के साथ मारपीट करने तथा प्रताड़ित करने की घटना में मजरूब का उपचार सेवा हास्पिटल बुलंदशहर में डा0श्री वी0के0 चौधरी द्वारा किया गया।बाद उपचार पुलिस पर लगाये गये आरोपो की पुष्टि न करते हुए डा0श्री वी0के0 चौधरी द्वारा दिये गये बयान। pic.twitter.com/V2PJjftrcT

— Budaun Police (@budaunpolice) June 6, 2022

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि यह घटना दो वर्ष पुरानी है। युवक को बाइक के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था जिसके बाद परिजनों ने प्रताड़ना का आरोप लगाया। इस मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें सस्पेंड कर दिया था।

Fact Myths एक स्वतंत्र फैक्ट चेकिंग बेबसाईट है। हम सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया में चल रही फर्जी खबरों, गलत सूचनाओं, हेट स्पीच और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा के खिलाफ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस लड़ाई में हमे अपनी टीम का विस्तार करना हैं, इसके लिए हम पूरी तरह अपने पाठकों पर निर्भर हैं। आप हमे यहाँ सहयोग कर सकते हैं। Donate: FactMyths@unionbank   

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है तो पड़ताल के लिए हमारे व्हाट्सएप नंबर +917895085973 पर भेजें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *