Breaking
24 Dec 2024, Tue

राजस्थान के कॉलेज में हिजाब पहनकर पहुंची छात्राओं को परीक्षा देने से रोकने के दावे का सच जानिए

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में तीन छात्राएं बता रही हैं कि उन्हें हिजाब की वजह से कॉलेज में परीक्षा नहीं देने दी गयी। छात्राओं का कहना है कि एडमिट कार्ड पर हिजाब हटाने को नहीं लिखा गया है। वीडियो में एक युवक की आवाज है जिसमे युवक बता रहा है कि एडमिट कार्ड देखकर बताता है कि इसमें कहीं भी नहीं लिखा कि हिजाब या बुर्का पहनकर नहीं आना है। हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह दावा भ्रामक है।  

अहमद खबीर ने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि जयपुर के राजस्थान कॉलेज में हिजाब पहनने पर छात्राओं को परीक्षा हॉल में जाने से रोका गया।

Girls stopped from entering exam hall at Rajasthan College, Jaipur for wearing Hijab.

pic.twitter.com/VJFCzByp4M

— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) March 27, 2023

इस वीडियो को सत्य प्रकाश भारती, Journo Mirror, AIMIM नेता जमीन खान ने भी ट्वीट किया है।  

क्या है हकीकत? पड़ताल में हमे वीडियो की सत्यता के लिए संबंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो TV9 पर प्रकाशित एक खबर मिली। जिसके मुताबिक यह वीडियो राजस्थान कॉलेज ऑफ जयपुर का है। रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर के राजस्थान कॉलेज में सेट की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए निर्धारित समय पर परीक्षार्थी केंद्र पर पहुंच भी गए, लेकिन इनमें कुछ छात्राओं ने हिजाब पहन रखा था। ऐसे में केंद्र के गेट पर चेकिंग कर रहे स्टॉफ ने इन छात्राओं को गेट पर ही रोक दिया और उन्हें हिजाब उतार कर आने के लिए कहा। इस बात को लेकर छात्राओं और प्रबंधन के बीच काफी बहस भी हुई लेकिन कॉलेज प्रबंधन के सख्त रूख के चलते इन छात्राओं को वापस लौटना पड़ा।

इसके बाद हमने वायरल वीडियो को गौर से देखा। छात्राओं के एडमिट कार्ड में 5वें पॉइंट पर स्पष्ट तौर पर लिखा है कि फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाए….निर्धारित ड्रेस कोड में आने पर ही परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। 

screenshots of video

एडमिट कार्ड में 8वें पॉइंट पर लिखा है कि पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट/टी-शर्ट, पैन्ट एवं हवाई चप्पल/स्लीपर पहन कर आएंगे। महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्त्ता/ब्लाउज, हवाई चप्पल/स्लीपर पहनकर एवं बालों में सिंपल रबड बैण्ड लगा कर आएंगी।

Hindustan


पड़ताल में हमे हिंदी समाचार बेबसाईट हिंदुस्तान पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में राजस्थान सेट परीक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी गयी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि परीक्षार्थियों को घड़ी, सैंडल, सन ग्लास, बैल्ट,कैप, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर इत्यादि पहनकर परीक्षा में शामिल होने की इजाजत नहीं होगी।

निष्कर्ष: राजस्थान के कॉलेज में परीक्षा के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया। इसकी जानकारी एडमिट कार्ड पर भी थी। इस ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर छात्राओं को परीक्षा देने से रोका गया था।

Fact Myths is an Independent information fact-check and verification
portal that is committed to debunking fake news, misinformation and
propaganda against India. Please do donate generously and contribute to
this fight against fake news. UPI ID: FactMyths@unionbank

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *